Indian Govt Scheme – Sarkari Yojna

Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.

Health Ministry urges MCI to increase the last date of PG medical admission स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने एमसीआई से पीजी मेडिकल दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया

पत्र सूचना कार्यालय 
भारत सरकार
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय 
28-मई-2019 15:16 IST

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने एमसीआई से पीजी मेडिकल दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाने  का अनुरोध किया 

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारतीय चिकित्‍सा परिषद (एमसीआई) से राज्‍यों में पीजी मेडिकल दाखिले की तिथि 18 मई से बढ़ाकर 31 मई, 2019 करने का अनुरोध किया है ताकि अकादमिक सत्र 2019-20 में शेष बची सीटों को भरा जा सके।

PG+Medical+admission

भारतीय चिकित्‍सा परिषद द्वारा अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार राज्‍यों द्वारा स्‍नातकोत्तर मेडिकल सीटें भरने की अंतिम तिथि 18 मई, 2019 है। मंत्रालय को पीजी मेडिकल सीटें भरने की अंतिम तिथि 18 मई, 2019 से बढ़ाकर 31 मई, 2019 करने के अनुरोध संस्‍थानों/राज्‍य सरकारों से प्राप्‍त हुए हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने भारतीय चिकित्‍सा परिषद के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स से मामले को देखने और उचित सिफारिश करने का अनुरोध किया है। आज बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में इस पर विचार किया जाएगा।

*****
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link