Indian Govt Scheme – Sarkari Yojna

Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.

Plan to start Metro service, Arogya Setu app will be mandatory: CISF मेट्रो सर्विस शुरू करने के लिए बनाई योजना, आरोग्य सेतु ऐप होगा अनिवार्य : CISF

Plan to start Metro service, Arogya Setu app will be mandatory: CISF मेट्रो सर्विस शुरू करने के लिए बनाई योजना, आरोग्य सेतु ऐप होगा अनिवार्य : CISF
Plan+to+start+Metro+service
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन खत्म होने के बाद यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए है। जिसके बाद बिना मास्क और आरोग्य सेतु एप के आप दिल्ली मेट्रो में सफर नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही, बेल्ट या धातु की कोई और चीज आपको स्कीनिंग के वक्त उतारना पड़ेगा।  
[post_ads]
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने जो प्रस्ताव दिए हैं उसके मुताबिक, दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों के लिए मास्क और आरोग्य सेतु एप को अनिवार्य करने की सिफारिश की गई है। सीआईएसएफ की तरफ से यह कहा गया कि प्रत्येक प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद अगर किसी का तापमान असामान्य पाया जाएगा या फिर फ्लू या जुकाम के लक्षण पाए जाएंगे तो उसे मेट्रो ट्रेन में सफर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
सीआईएसएफ के प्रस्ताव में यह कहा गया है, “आरोग्य एप और उसके अंदर ई-पास के जरिए संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा सकेगी। खरतनाक बीमारी से संक्रमित लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए मेट्रो को इसका इस्तेमाल करना चाहिए।” हालांकि, अगर किसी के पास मोबाइल नहीं है या उसने आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड नहीं किया है तो उसे प्रवेश करने से नहीं रोका जाएगा।
[post_ads_2]
सीआईएसएफ के डीजी राजेश रंजन ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, “आरोग्य सेतु एप एक अच्छी तकनीक है जो संभावित कोविड-19 मरीज को ट्रैक करने पर आधारित है। हम सभी यात्रियों को इसकी सिफारिश करते हैं जो ई-पास की तरह काम करेगा। संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 मरीजों की पहचान आवश्यक है। इसकी सफलता लोगों की सच्चाई पर निर्भर करती है कि वे इस एप में क्या सूचना देते हैं।”
Source : https://www.livehindustan.com

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link