Indian Govt Scheme – Sarkari Yojna

Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.

Good news, 2800 recruits will get the chance to apply again without examination in the railway. खुशखबरी, रेलवे में बिना परीक्षा 2800 भर्तियां फिर मिलेगा आवेदन का मौका।

Good news, 2800 recruits will get the chance to apply again without examination in the railway. खुशखबरी, रेलवे में बिना परीक्षा 2800 भर्तियां  फिर मिलेगा आवेदन का मौका। 
good+news+2800+recruits+in+railways
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल- ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर निकली 2792 भर्तियों को लेकर नया नोटिस जारी किया है। रेलवे ने कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल के बाद भी उम्मीदवारों को आवेदन का मौका मिलेगा। हालांकि 5 अप्रैल को शाम साढ़े 6 बजे एप्लीकेशन सब्मिट करने की विंडो बंद हो जाएगी लेकिन हालात सामान्य होने के बाद आवेदन की विंडो 15 दिनों के लिए फिर से खोली जाएगी। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल का कहना है कि उसे ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि उम्मीदवारों को लॉकडाउन की वजह से ईडब्ल्यूएस, जाति प्रमाणपत्र जैसे अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स का बंदोबस्त करने मे दिक्कत हो रही है। लॉकडाउन के चलते सायबर कैफ भी बंद है जिसके चलते वह फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। 
रेलवे ने कहा, ‘ऐसे में यह फैसला लिया गया है कि हालात सामान्य होने के बाद 15 दिनों के लिए आवेदन की विडों फिर से खोली जाएगी। जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं और कुछ कमी रह गई है तो वह उस कमी को पूरा कर सकेंगे। जिन्होंने आवेदन ही नहीं किया है, वह आवेदन कर सकेंगे।’  

[post_ads]
ये नियुक्तयां विभिन्न ट्रेड के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अप्रेंटाइस की भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी। ये भर्ती 10वीं कक्षा और आईटीआई कोर्स के मार्क्स के आधार पर होगी। इन मार्क्स के आधार पर एक मेरिट बनेगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। 
रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित 10 खास बातें- 
1. ट्रेड अप्रेंटिस, पद : 2792
हावड़ा डिविजन (पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
  • फिटर, पद : 281 (अनारक्षित : 100)
  • वेल्डर, पद : 61 (अनारक्षित : 27)
  • मेकेनिक (एमवी), पद : 09 (अनारक्षित : 06)
  • मेकेनिक (डीजल), पद : 17 (अनारक्षित : 09)
  • ब्लैकस्मिथ, पद : 09 (अनारक्षित : 06)
  • कारपेंटर, पद : 09 (अनारक्षित : 06)
  • लाइनमैन (जनरल), पद : 09 (अनारक्षित : 06)
  • रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 08 (अनारक्षित : 05)
  • इलेक्ट्रिशियन, पद : 220 (अनारक्षित : 81)
  • मेकेनिक मशीन टूल मेंटीनेंस, पद : 09 (अनारक्षित : 06)

सियालदह डिविजन

(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
  • फिटर, पद : 185 (अनारक्षित : 75)
  • वेल्डर, पद : 60 (अनारक्षित : 25)
  • इलेक्ट्रिशियन, पद : 91 (अनारक्षित : 36)
  • लाइनमैन (जनरल), पद : 40 (अनारक्षित : 16)
  • वायरमैन, पद : 40 (अनारक्षित : 16)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 75 (अनारक्षित : 30)
  • रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 35 (अनारक्षित : 14)

माल्दा डिविजन

  • इलेक्ट्रिशियन, पद : 41 (अनारक्षित : 17)
  • रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
  • फिटर, पद : 47 (अनारक्षित : 19)
  • वेल्डर, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
  • पेंटर, पद : 02 (अनारक्षित)
  • कारपेंटर, पद : 02 (अनारक्षित)

आसनसोल डिविजन

  • फिटर, पद : 151 (अनारक्षित : 68)
  • टर्नर, पद : 14 (अनारक्षित : 06)
  • वेल्डर (जी एंड ई), पद : 96 (अनारक्षित : 44)
  • इलेक्ट्रिशियन, पद : 110 (अनारक्षित : 49)
  • मेकेनिक (डीजल), पद : 41 (अनारक्षित : 19)

कंचरापारा वर्कशॉप

  • फिटर, पद : 66 (अनारक्षित : 26)
  • वेल्डर, पद : 39 (अनारक्षित : 15)
  • इलेक्ट्रिशियन, पद : 73 (अनारक्षित : 30)
  • मशीनिस्ट, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
  • वायरमैन, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
  • कारपेंटर, पद : 09 (अनारक्षित : 04)
  • पेंटर, पद : 10 (अनारक्षित : 03)

लिलुआ वर्कशॉप

  • फिटर, पद : 80 (अनारक्षित : 32)
  • मशीनिस्ट, पद : 11 (अनारक्षित : 04)
  • टर्नर, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
  • वेल्डर (जी एंड ई), पद : 68 (अनारक्षित : 28)
  • पेंटर (जनरल), पद : 05 (अनारक्षित : 03)
  • इलेक्ट्रिशियन, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
  • वायरमैन, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
  • रेफ्रिजरेशन एंड एसी, पद : 05 (अनारक्षित : 03)

जालमपुर वर्कशॉप

  • फिटर, पद : 260 (अनारक्षित : 105)
  • वेल्डर (जी एंड ई), पद : 220 (अनारक्षित : 89)
  • मशीनिस्ट, पद : 48 (अनारक्षित : 19)
  • टर्नर, पद : 48 (अनारक्षित : 19)
  • इलेक्ट्रिशियन, पद : 43 (अनारक्षित : 18)
  • डीजल मेकेनिक, पद : 65 (अनारक्षित : 25)

2. योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास हो और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। 


[post_ads_2]
3. स्टाइपेंड : नियमानुसार दिया जाएगा। 
4. आयु सीमा 
  • न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। 
  • अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

5. चयन प्रक्रिया

  • योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। 

6. आवेदन शुल्क 

  • 100 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। 
  • एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

7. आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले वेबसाइट (www.rrcer.com) पर लॉगइन करें। होमपेज पर ऊपर की ओर नोटिस बोर्ड सेक्शन दिया गया है। इस पर क्लिक करें। 
  • ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक नोटिफिकेशन फॉर इंगेजमेंट ऑफ एक्ट अप्रेंटिस फॉर 2019-20 लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। 
  • इसमें दी गई जानकारियों को सावधानी से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। 
  • अब विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। ध्यान रहे आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो ग्राफ, हस्ताक्षर व उल्टे हाथ के अंगूठे की स्कैन कॉपियां अपलोड करनी होगी। 
  • इसके साथ ही विज्ञापन में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की सॉफ्टकॉपियों को पीडीएफ फॉर्मेट में तय साइज में अपलोड करनी होगी। 
  • अंत में फाइनल सब्मिट करने से पहले एक बार आवेदन में दर्ज की गई सभी जानकारियों को सावधानी से जांच करें।
  • पूरी तरह से संतुष्ट हो जाने के बाद ही फाइनल सब्मिट बटन पर टैब करें। अब आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें। 

8. आवेदन के दौरान यह दस्तावेज अपलोड करने होंगे

  • आठवी और दसवीं की मार्कशीट
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आईटीआई सर्टिफिकेट/डिप्लोमा की स्कैन कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

9. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 

  • 5 अप्रैल 2020 (हालात सामान्य होने पर 15 दिन का मौका और मिलेगा)
Source : https://www.livehindustan.com

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे

*****
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link