Indian Govt Scheme – Sarkari Yojna

Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.

बिहार- यूपी सभी राज्य में खोल सकते हैं गैस एजेंसी Bihar- UP open gas agency in all state

बिहार- यूपी सभी राज्य में खोल सकते हैं गैस एजेंसी Bihar- UP open gas agency in all state
open+gas+agency
हर महीने कर सकते हैं लाखों रुपए की इनकम
अगर आपके पास कोई भी बिजनेस नहीं है करने को तो आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो। आपको बता दें कि आपके लिए बेहतरीन मौका आया है। गैस एजेंसी खोल कर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। गैस कंपनी आपको मौका गैस एजेंसी खोलने 
न्यू दिल्ली: अगर आपको भी बिजनेस शुरू करने का मन है तो आपके पास बेहतरीन मौका है आप गैस एजेंसी खोल कर हर महीने कमाई कर सकते हैं। गैस कंपनी आपको दे रही है ऑनलाइन कंपनी अपना डिसटीब्यूटर बना रही है बिजनेस करने का मौका है इन कंपनियों ने गैस एजेंसी खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपके पास 2 लाख से ₹400000 होनी चाहिए क्योंकि आपको कंपनी दो से ₹400000 सिक्योरिटी डिपॉजिट और पर जमा करा लेती है
[post_ads]

यहां है गैस एजेंसी खोलने का पूरा प्रक्रिया
Gas Agency खोलने का मौका
आप भी गैस एजेंसी खोलना चाहते हैं तो इसका नोटिफिकेशन. तेल कंपनियां 8 राज्य में अपना नेटवर्क पर आ रही है, इनमें से उत्तर प्रदेश,, बिहार, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसी शामिल है
10वीं पास को भी एलपीजी डीलरशिप मिलेगा
Gas Agency खोलने के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन पहले ग्रेजुएशन थी। लेकिन, अब इसे घटाकर दसवीं पास कर दिया गया है रेगुलेटर कैटोगरी मैं काम 10 ईसवी एलपीजी डीलरशिप ले सकते हैं
अब 60 साल तक के उम्र वाले व्यक्ति भी शामिल हो सकते है

ऑयल कंपनी की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस में 60 साल की उम्र तक एजेंसी ली जा सकती है हालांकि एलपीजी डिसटीब्यूशन 21 से 45 साल तक की उम्र वाले लोगों को दी जाती थी गैस एजेंसी
L.P.G डीलरशिप के लिए ऐसे करें तैयारी
LPG डीलरशिप लेने के लिए नियम और शर्तें काफी कड़े है इसलिए जरूरी है कि गैस कंपनियां डीलरशिप के लिए आवेदन करने से पहले जरूरी दस्तावेज और मांगी गई चीजें आपके पास होनी चाहिए पूरी नहीं होने की स्थिति में कैंसिल कर दिया जाएगा
[post_ads_2]

एलपीजी डीलर के लिए क्या है
गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए सबसे जरूरी शर्ते परमानेंट एड्रेस और जमीन की होती है और कैंडिडेट के पास परमानेंट स्थान एड्रेस होना चाहिए इसके अलावा उसके पास गैस एजेंसी ऑफिस और गोदाम के लिए जमीन स्थान भी होना चाहिए कॉमेडी जाती है
कैसे करें आवेदन क्या प्रक्रिया
ऑफिशल वेबसाइट https://www.lpgvitarakchayan.in पर जाना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन कराना होगा और लॉगइन करने के बाद आप. https://www.lpgvitarakchayan.in/new-registration.php इस लिंक पर अपनी राशि का चयन करना और अप्लाई करना होगा
Source : https://www.lpgvitarakchayan.in

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link