Indian Govt Scheme – Sarkari Yojna

Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले सस्ते फ्लैटों हुए महंगे ,अब 2 लाख रुपये ज्यादा चुकाने होंगे

प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट हुए महंगे, अब 2 लाख रुपये ज्यादा चुकाने होंगे, जानें कितनी होगी नई कीमत Flats of PM Awas Yojana become expensive, now 2 lakh rupees will have to be paid, know how much new price will be
              PM Awas Yojana
पाई-पाई जोड़कर एक सस्ता सा घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर है। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले सस्ते फ्लैटों के दाम बढ़ाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शासनादेश जारी हो गया है।
इस शासनादेश के अनुसार, अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) जो भी प्रधानमंत्री आवास की योजना लाएगा, उसमें मकान लेने के लिए आवेदक को पहले की अपेक्षा दो लाख रुपये अधिक देने होंगे। कीमत बढ़ने के बाद व्यक्ति को 6.51 लाख रुपये चुकाने होंगे, जबकि अभी तक इनकी कीमत 4.50 लाख थी।
[post_ads]

प्रधानमंत्री आवास की कीमत कम और लागत अधिक होने के कारण शासन ने इन मकानों के दाम बढ़ा दिए हैं। कीमत बढ़ाने को लेकर पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था, लेकिन इसका शासनादेश अब जारी हुआ है।
ऐसे में अब जीडीए इस योजना के तहत जो भी स्कीम लॉन्च करेगा, उनमें नई कीमतें लागू होंगी, जबकि वर्तमान में चल रही योजना पर पुरानी कीमत ही लागू रहेगी। सीएटीपी आशीष शिवपुरी ने बताया कि शासनादेश से मंजूरी मिल गई है। अब नए प्रोजेक्ट में आवास की कीमत 6.51 लाख रहेगी। 
अवैध निर्माण में छह बिल्डरों पर मुकदमा
ट्रांस हिंडन (सं.)। जीडीए ने अवैध निर्माण करने पर छह बिल्डरों के खिलाफ साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिल्डरों पर सील तोड़कर निर्माण करने और नक्शे के विपरीत मकान बनाने का आरोप है। वहीं जीडीए की टीम ने पांच मकान को सील भी किया है।
[post_ads_2]

जीडीए के अवर अभियंता राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि जीटी रोड स्थित बालाजी एंक्लेव में चार भूखंडों पर हो रहे अवैध निर्माण को 12 मार्च को सील किया गया था। बिल्डर की ओर से सील तोड़कर दोबारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। निर्माण कराने वाले प्रमोद शर्मा, विनीत सिंह और पिंकी देवी के खिलाफ साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इसके साथ ही राजेंद्र नगर सेक्टर पांच की तीन इमारत में बिल्डर ने लॉकडाउन के दौरान तीन आवंटियों को बसा दिया। इस पर बिल्डर मुकेश कुमार यादव, मिथिलेश गर्ग और अनिल गर्ग के खिलाफ साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं राजेंद्र नगर सेक्टर पांच में एक और सेक्टर दो में दो मकान नक्शे के विपरीत बनाए गए थे। पूर्व में इन्हें सील किया गया था। आंधी और बारिश से सील उड़ गई थी तो शुक्रवार को दोबारा सील कर दिया गया। वहीं आराधना सिनेमा के पीछे अवैध निर्माण के चलते तीन अन्य बिल्डिंग को सील किया गया।
Source : https://www.livehindustan.com

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****

घर बैठे खरीदें सस्ता सोना वह भी लॉकडाउन-2 के बीच, मोदी सरकार दे रही है मौका

घर बैठे खरीदें सस्ता सोना वह भी लॉकडाउन-2 के बीच, मोदी सरकार दे रही है मौका, 20 से 24 अप्रैल के बीच ऐसे कर सकते हैं निवेश
gold+bond+scheme
शेयर बाजार पर कोरोना वायरस का असर और सोने की आसमान छूती कीमतों के बीच केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर आम जनता को Gold बेचेगी। सरकार आम नागरिकों को एक बार फिर सोने में निवेश का मौका दे रही है। सुरक्षित निवेश का जरिया खोज कर रहे निवेशकों के लिए सोना में निवेश एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। स्कीम के तहत निवेश पर 2.5 % सालाना ब्याज मिलेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किस्त को 2020-21 सीरीज नाम दिया गया है।
आरबीआई ने सोमवार को कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करने का फैसला किया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक छह किश्तों में जारी किए जाएंगे ” इसके तहत कम से कम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है।
[post_ads_2]

कब-कब जारी होंगे बॉन्ड
  • पहली सीरीज: पहली सीरीज में 20 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल के बीच इसका सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। पहली किस्त 28 अप्रैल को जारी किया जाएगी।
  • दूसरी सीरीज: 11 मई से लेकर 15 मई के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 19 मई को जारी की जाएगी।
  • तीसरी सीरीज: 8 जून से लेकर 12 के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 16 जून को जारी की जाएगी।
  • चौथी सीरीज: 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 14 जुलाई को जारी की जाएगी।
  • पांचवीं सीरीज: 3 अगस्त से लेकर 7 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 11 अगस्त को जारी की जाएगी।
  • छठी सीरीज: 31 अगस्त से लेकर 4 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 8 सितंबर को जारी की जाएगी।
इश्यू प्राइस पर RBI ने कहा कि यह भारतीय बुलियन और ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता के सोने के क्लोजिंग प्राइस के साधारण औसत के आधार पर तय किया जाएगा। SGB को बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (NSE और BSE) के माध्यम से बेचा जाएगा। 
अगर आप गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन और भुगतान करेंगे तो निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपए की छूट मिलेगी। आपको बता दें कि भारत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की ओर से पिछले 3 दिन 999 प्योरिटी वाले सोने की दी गई कीमतों के आधार पर इस बांड की कीमत रुपये में तय होती है। बता दें सोमवार 13 अप्रैल को इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के मुताबिक 999 शुद्धता के सोने का मूल्य 46034 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
बॉन्ड को ट्रस्टी व्यक्तियों, HUF, ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थानों को बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा. वहीं ग्राहकी की अधिकतम सीमा 4 किलोग्राम प्रति व्यक्ति, एचयूएफ के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्टों के लिए 20 किलोग्राम और प्रति वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) समान होगी।
[post_ads]

ये है नियम 
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं।
बॉन्ड लाने के पीछे कारण 
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का मकसद सोने की फिजिकल डिमांड को कम करना है। इसके तहत सोना खरीदकर घर में नहीं रखा जाता है बल्कि बॉन्ड में निवेश के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को कहा कि सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (एसजीबी) को छह चरणों में जारी करेगी।
Source : https://www.livehindustan.com
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link