Indian Govt Scheme – Sarkari Yojna

Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.

Pradhan Mantri Awaas Yojana Housing construction date extended to 15th April पंद्रह अप्रैल तक बढ़ायी गयी आवास निर्माण की तिथि

Pradhan Mantri Awaas Yojana Housing construction date extended to 15th April पंद्रह अप्रैल तक बढ़ायी गयी आवास निर्माण की तिथि

मोतिहारी बिहार मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण पूर्ण करने की तिथि बढ़ा दी गयी है। अब आवास निर्माण का कार्य हर हाल में 15 अप्रैल तक पूरा करना है। इसको लेकर बीडीओ, आवास सहायक,लेखा सहायक व कार्यपालक सहायक को निर्देश दिया गया है। आवास निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए डीआरडीए स्थित वार रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इस कार्य में शिथिलता बरतनेवाले अधिकारी नपेंगे।

जिले में 28 हजार 867 आवास का निर्माण बाकी

जिले में 28 हजार 867 आवास का निर्माण कार्य पूरा करना बाकी है|। जबकि 66 हजार 976 के विरूद्ध 34 हजार 109 आवास का निर्माण पूरा कर लिया गया है। वर्ष 2016-17 से लेकर 20-21 अंतर्गत दी गयी स्वीकृति के तहत आवास निर्माण पूरा करना है।

Housing construction date extended

बारह प्रखंडों में अधिक पेंडिंग है आवास का निर्माण

जिले के बारह प्रखंडों में आवास का निर्माण सर्वाधिक पेंडिंग है। इसमें कल्याणपुर 2848, मोतिहारी 2431, मेहसी 1824, रामगढ़वा 1447, मधुबन 1424, ढाका 1337, तेतरिया 1330, पताही 1321, कोटवा 1216, घोड़ासहन 1146, केसरिया 1129 व हरसिद्धि प्रखंड में 1017 आवास निर्माण पेंडिंग है।

1 लाख 51 हजार 510 आवास निर्माण का था लक्ष्य

जिले में 1 लाख 51 हजार 510 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित था। जिसके विरूद्ध 1 लाख 49 हजार 583 आवास निर्माण के लिए स्वीकृत है। जिसके विरूद्ध 1 लाख 14 हजार 65 आवास निर्माण कार्य पूरा करते हुए शेष को पूरा करने के लिए तिथि विस्तारित की गयी है।

लाभुकों को किया गया है भुगतान

आवास निर्माण के लिए लाभुकों को राशि का भुगतान करना है। प्रति आवास 1.20 लाख रुपये भुगतान का प्रावधान है। अबतक 1 लाख 48 हजार 379 आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है। वहीं द्वितीय किस्त 1 लाख 29 हजार 704 व तृतीय किस्त के रूप में 1 लाख 10 हजार 254 लाभुकों को भुगतान किया गया है।

कहते हैं अधिकारी

डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए 15 अप्रैल तक तिथि विस्तारित की गयी है। इसको लेकर बीडीओ को टास्क दिया गया है। इस कार्य में शिथिलता बरतनेवाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।

Source: https://www.livehindustan.com
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link