Indian Govt Scheme – Sarkari Yojna

Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.

6 महीने में 109 परियोजनाओं में 2600 युवाओं को रोजगार देगा एलडीए

6 महीने में 109 परियोजनाओं में 2600 युवाओं को रोजगार देगा एलडीए LDA will employ 2600 youth in 109 projects in 6 months
109 projects in 6 months
6 महीने में एलडीए अपनी विभिन्न योजनाओं में 2600 युवाओं को रोजगार देगा। यह रोजगार तकनीकों रुप से दक्ष युवाओं व स्किल्ड प्रवासियों को मिलेगा। उन्हें कम से कम एक वर्ष तक रोजगार मिलेगा। युवाओं को कहां-कहां रोजगार दिया जाएगा इसकी पूरी योजना तैयार कर एलडीए ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त को भेज दी है।
[post_ads_2]

कोरोना संक्रमण के चलते हजारों लोगों का रोजगार छिन गया है। सरकार युवाओं व प्रवासियों को रोजगार दिलाने के लिए तेजी से प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिवकांत द्विवेदी को पत्र भेजकर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का निर्देश दिया था। खासकर विभिन्न तकनीकों में दक्ष युवाओं पर फोकस कर रोजगार सृजित करने की बात कही गई थी। स्किल्ड लेबर को भी ध्यान में रखने को कहा गया था। एलडीए ने अब इस मामले में अपनी विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली है। प्राधिकरण अपनी योजनाओं में युवाओं को अनुबंध के आधार पर रोजगार देगा। आठ जून 2020 को उसने औद्योगिक विकास आयुक्त को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। 
[post_ads]

109 परियोजनाओं में मिलेगा युवाओं को रोजगार
एलडीए ने अपनी विभिन्न कालोनियों, पार्को तथा डेवलपमेंट के कामों की सूची तैयार कराई है। जिसमें विभिन्न तकनीकों में दक्ष युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। प्राधिकरण ने ऐसी 109 परियोजनाएं तैयार कराई हैं। जल्दी ही इसमें लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा।
यह है कुछ प्रमुख योजनाएं जहां मिलेगा रोजगार

योजना जहां काम मिलेगा

रोजगार की संख्या

नलकूपों के संचालन

50

हुसैनाबाद क्षेत्र में म्यूजिकल फाउंटेन व अन्य यांत्रिक
उपकरणों के संचालन के लिए

60

छोटे व बड़े इमामबाड़े के पास लगी लाइटों के अनुरक्षण के लिए

30

शहर के नए विकसित होने वाले 311 पार्कों के अनुरक्षण व सिंचाई
के लिए

300

जानकीपुरम विस्तार में विभिन्न कामों की देखरेख व अनुरक्षण के
लिए

200

पॉलिटेक्निक व चारबाग फुट ओवर ब्रिज में लगने वाले स्क्लेटर
के मेंटेनेंस के लिए

30

अलीगंज उद्यान एवं शीत ग्रह केंद्र में

30

हैवलॉक रोड पर सांस्कृतिक सामुदायिक केंद्र के संचालन के लिए

20

प्रियदर्शनी कॉलोनी में अनुरक्षण व मेंटेनेंस के लिए

100

ज्योतिबा फूले पार्क की पार्किंग में

20

शहर के हेरीटेज पार्कों के विद्युतीकरण व अनुरक्षण के लिए

100

बंधे रोड पिपरा घाट की स्ट्रीट लाइटों के अनुरक्षण के लिए

20

कबीर नगर योजना में विभिन्न कामों के अनुरक्षण के लिए

230

6 महीने के भीतर 2600 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसकी पूरी कार्ययोजना तैयार करा कर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त को भेज दी गई है। 1000 से ज्यादा युवाओं को पहले ही रोजगार दिया जा चुका है। 
शिवाकान्त द्विवेदी, उपाध्यक्ष, एलडीए
Source : https://www.livehindustan.com

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link