'One Nation, One Ration Card' are beneficial for the people of the country., 'वन नेशन, वन राशन काड॑' देश के लोगों के लिए फायदेमंद हैं
'One Nation, One Ration Card' are beneficial for the people of the country., 'वन नेशन, वन राशन काड॑' देश के लोगों के लिए फायदेमंद हैं
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF CONSUMER AFFAIRS, FOOD & PUBLIC
DISTRIBUTION DEPARTMENT OF FOOD AND PUBLIC DISTRIBUTION
LOK SABHA
ANSWERED ON 3rd MARCH,2020
ONE NATION ONE RATION CARD SCHEME
SHRI NARANBHAI KACHHADIYA
SHRIPARBATBHAISAVABHAIPATEL
SHRI PRADEEP KUMAR SINGH
SHRI JASWANT SINGH BHABHOR
SHRIMATI RATHVA GITABEN VAJESINGBHAI
Will the Minister of CONSUMER AFFAIRS,FOOD AND PUBLIC DISTRIBUTION be pleased to state:
(a) the manner in which 'One Nation One Ration Card is likely to be beneficial for the people of the country;
(b) the steps taken to identify the fake card holders under the said scheme;
(c) the details of the special facilities likely to be made available to the people under the said scheme; and
(d) the manner in which the Government is likely to ensureits access in those inaccessible areas where network is not available?
A N S W E R
MINISTER OF STATE FOR MINISTRY OF CONSUMER AFFAIRS,
FOOD & PUBLIC DISTRIBUTION
(SHRI DANVE RAOSAHEB DADARAO)
[post_ads]
(b) A Central Repository of all ration cards/beneficiaries covered under NFSA has been setup for national de-duplication and sharing of results with concerned State/UT Government for necessary action/field verification.
(c) Migratory beneiciaries in the country may avail their entitled foodgrains from any FPS of their choice anywhere in the country using same/existing ration card.
(d) The facility of national portability is applicable only for those ration card holders which are availing the foodgrains after biometric authentication based online system through ePoS device. Other remaining beneficiaries may avail their foodgrains from respective tagged FPSs in home State/UT.
भारत सरकार
उपभोक्ता मामले, खादय और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
खादय और सार्वजनिक वितरण विभाग
लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संखया 1853
03 मार्च, 2020
वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना
श्री शान्तनु ठाकुरश्री नारणभाई काछड़िया
श्री परबतभाई सवाभाई पटेल
श्री प्रदीप कुमार सिंह
श्री जसवंतसिंह सुमनभाई भाभोर
श्रीमती गीताबेन वी० राठवा
क्या उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) 'वन नेशन, वन राशन काड॑' देश के लोगों के लिए किस प्रकार फायदेमंद होने की संभावना हैः
(ख) उक्त योजना के अंतर्गत फर्जी कार धारकों की पहचान करने के लिए कया कदम उठाए गए हैं
(ग) उक्त योजना के अंतर्गत लोगों को उपलब्ध कराई जाने वाली विशेष सुविधाओं का ब्योरा क्या है; और
(घ) सरकार द्वारा किस प्रकार उन दुर्गम क्षेत्रों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित किए जाने की संभावना है, जहां नेटवर्क उपलब्ध नहीं है?
उत्तर
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री
(श्री दानवे रावसाहेब दादाराव)
[post_ads_2]
(ख) राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अधिनियम के अधीन कवर किए गए सभी राशन कार्डा/लाभार्थियों की एक केन्द्रीय रिपोजिटरी राष्ट्रीय डि-ड॒प्लीकेशन और इसके परिणाम आवश्यक कार्रवाई/फील्ड सत्यापन के लिए संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की सरकार के साथ साझा करने के लिए स्थापित की गई है।
(ग) देश में प्रवासी लाभार्थी अपने उसी/मौजूदा राशन कार्ड का उपयोग करके देश में कहीं भी अपनी पसंद की किसी भी उचित दर दुकान से अपनी पात्रता के खादयाननों का उठान कर सकेंगे।
(घ) राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी की सुविधा केवल उन राशन कार्ड धारकों के लिए लागू है जो इलेक्ट्रॉनिक प्वॉइट ऑफ सेल उपकरण के जरिए ऑनलाइन प्रणाली आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणन के बाद खादयानन ले रहे हैं। अन्य शेष लाभार्थी अपने गृह राज्य/संघ राज्य क्षेत्र में उनसे संबंधित उचित दर दुकानों से अपने खाद्यान्न ले सकते हैं।
Source: Click here to view/download the PDF in Hindi
Click here to view/download the PDF in English
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****
Comments
Post a Comment