Know what is the new transport policy of the government, जाने क्या हैं सरकार की नई परिवहन नीति

Know what is the new transport policy of the government, जाने क्या हैं  सरकार की नई परिवहन नीति 

new+transport+policy+of+the+government

भारत सरकार

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न सं. 1246
उत्तर 02.03.2020 को दिया जाना है
नई परिवहन नीति
श्री वाइको
श्री एम. शनमुगम
क्या सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
(क) कया सरकार नई परिवहन नीति को लाने का विचार कर रही है;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्‍या है;
(ग) क्‍या ईंधन परिवर्तन और संपीडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी), द्रवित प्राकृतिक गैस (एलपीजी) और जैव-ईंधन में बदलने को बढ़ावा दिया जा रहा है;

[post_ads]
(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और
(ड) वाहनों में ईंधन भरने हेतु सीएनजी, एलपीजी, जैव-ईंधन के और अधिक बिक्री केन्द्रों को खोलने के लिए क्या-
क्या कदम उठाए गए हैं?
उत्तर
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री
(श्री नितिन जयराम गडकरी)
(क) और (ख) संसद द्वारा पारित की गयी मोटर यान (संशोधन) अधिनियम, 2019 की धारा 66ए और 9 अगस्त, 2019 को भारत के राजप्र में प्रकाशित हुई है, जिसमें अधिदेशित किया गया है कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों और अन्य एजेंसियों के साथ सहमति से इस अधिनियम के प्रयोजन से राष्ट्रीय परिवहन नीति को विकसित कर सकती है।
(ग) और (घ) जी, हां। इस मंत्रालय ने गैसोलीन / डीजल / दोहरे ईंधन वाहनों के परिवर्तित ओई (मूल उपकरण) के लिए परिवर्तित पैमाने पर उत्सर्जन मानकों को अधिसूचित किया है। सीएनजी, बायो-सीएनजी, एलएनजी से चालित वाहनों के लिए मोटर यान संशोधन नियमावली, 1989 के तहत, नियम 115 (बी), इथेनॉल के लिए नियम 115 (६), बायो-डीजल के लिए नियम 115 (एफ) और मेथनॉल के लिए नियम 115 (एच) अधिसूचित किया गया है।

[post_ads_2]
(ड.) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय इस मंत्रालय द्वारा अधिसूचित उत्सर्जन मानकों के अनुसार सीएनजी,
एलएनजी, बायो-ईंधन के आउटलेट सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है।
Source: Click here to view/download the PDF


नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे


*****