Indian Govt Scheme – Sarkari Yojna

Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.

नए साल में रेल यात्रियों को रेलवे का तौफा, कल आएगी IRCTC की नई वेबसाइट

नए साल में रेल यात्रियों को रेलवे का तौफा, कल आएगी IRCTC की नई वेबसाइट

ट्रेन यात्रा से पहले यात्रियों को टिकट को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ती है. टिकट बुकिंग को और आसान बनाने के लिए इंडियन रेलवे की ओर से नई वेबसाइट 31 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी. नई बेवसाइट पर टिकट बुक करना काफी आसान और तेजी से साथ होगा। 

IRCTC की नई वेबसाइट

पीयूष गोयल करेंगे लॉन्च

रेल मंत्री पीयूष गोयल 31 दिसंबर को दोपहर 12 बजे IRCTC की नई वेबसाइट लॉन्च करेंगे. रेल मंत्रालय का कहना है कि IRCTC वेबसाइट और ऐप के अपग्रेड हो जाने के बाद यात्री पहले के मुकाबले अधिक तेजी से टिकट बुक कर सकेंगे। 

[post_ads]

कई खास फीचर्स जुड़ेंगे

जल्द ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की बेवसाइट नए रंग रूप में आपको नजर आएगी. नई वेबसाइट में यात्रियों के लिए ज्यादा बेहतर फीचर्स होंगे. IRCTC का कहना है कि नई वेबसाइट में ज्यादा लोड पड़ने पर भी हैंग होने की समस्या नहीं आएगी। 

नई वेबसाइट में होंगे ज्यादा ऐड

यही नहीं, नई वेबसाइट में पहले के मुकाबले ज्यादा ऐड भी दिखाई देंगे. इससे IRCTC को ज्यादा रेवेन्यू मिलने के भी आसार हैं. टिकट बुकिंग के साथ अगर आप खाना भी बुक करना चाहते हैं तो नई वेबसाइट में आसानी से आपको ऑप्शन मिलेंगे। 

हर मिनट 10,000 से ज्यादा टिकट बुकिंग क्षमता

रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब नई वेबसाइट पर हर मिनट 10,000 से ज्यादा टिकट बुक हो सकेंगे. जबकि फिलहाल सेवा में जो IRCTC की वेबसाइट है, उससे हर मिनट अधिकतम 7500 टिकट बुक होते हैं. रेलवे का ई-टिकटिंग वेबसाइट से यात्रियों को उनकी ट्रेन यात्रा के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध कराने का मकसद है। 

[post_ads_2]

इससे पहले 2018 में बदली थी वेबसाइट

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की मानें तो IRCTC की नई ई-टिकटिंग वेबसाइट और ऐप पर टिकट बुकिंग में आसानी के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इससे पहले साल 2018 में IRCTC की वेबसाइट का नया लुक सामने आया था, जो अभी तक चल रहा है. यानी यात्रियों को नए साल में नई वेबसाइट की सौगात में मिलेगी। 

Source : https://www.aajtak.in

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link