Indian Govt Scheme – Sarkari Yojna

Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.

National Defence Academy & Naval Academy Exam. (ii), 2018 – declaration of Final Result thereof.

पत्र सूचना कार्यालय 
भारत सरकार
संघ लोक सेवा आयोग 
09-मई-2019 16:21 IST

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2018 – अंतिम परिणाम की घोषणा 

निम्‍नलिखित सूची, योग्‍यताक्रम मे उन 520 उम्‍मीदवारों की है, जिन्‍होंने 2 जुलाई, 2019 से आरंभ होने वाले राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना, नौसेना तथा वायु स्‍कंधों के 142वें पाठ्यक्रम एवं नौसेना अकादमी के 104वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 सितम्‍बर, 2018 को आयोजित लिखित परीक्षा तथा बाद में रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए गए साक्षात्‍कारों के परिणाम के आधार पर अर्हता प्राप्‍त की है। उपर्युक्‍त पाठ्यक्रमों के आरंभ होने की तारीख के संबंध में विस्‍तृत जानकारी के लिए कृपया रक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों अर्थात् www.joinindianarmy.nic.in, www.nausena-bharti.nic.in और www.careerairforce.nic.in  का अवलोकन करें।

National+Defence+Academy

इन सूचियों को तैयार करते समय स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षा के परिणामों को ध्‍यान में नहीं रखा गया है। जिन उम्‍मीदवारों ने अपने द्वारा दावा की गई जन्‍मतिथि और शैक्षिक योग्‍यताओं आदि के समर्थन में अपेक्षित प्रमाण-पत्र सीधे अपर भर्ती महानिदेशालय, एडजुटेंट जनरल की शाखा, एकीकृत मुख्‍यालय, रक्षा मंत्रालय (सेना), पश्चिमी ब्‍लॉक सं. III, विंग- I, आर.के.पुरम, नई दिल्‍ली-110066 में पहले जमा नहीं किए हैं, उनकी उम्मीदवारी ऐसा किए जाने तक अनंतिम रहेगी और उपर्युक्‍त प्रमाण-पत्र संघ लोक सेवा आयोग को नहीं भेजने हैं।

उम्‍मीदवारोंको सलाह दी जाती है कि अपने पते में किसी प्रकार के परिवर्तन के संबंध में उपर्युक्‍त पते पर सेना मुख्‍यालय को तुरंत सूचित करें।

परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http:// www.upsc.gov.in पर भी उपलब्‍ध है। तथापि, उम्‍मीदवारों के अंक, अंतिम परिणाम की घोषणा की तारीख से 15 दिन के बाद वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे।

इस संबंध में अतिरिक्‍त जानकारी के लिए उम्‍मीदवार, संघ लोक सेवा आयोग परिसर के गेट ‘सी’ के पास स्थित सुविधा केंद्र पर किसी भी दिवस में प्रात: 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे के बीच व्‍यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नं. 011-23385271/ 011-23381125/011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं।

*****
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link