RAIL VIKAS NIGAM LIMITED रेल विकास निगम लिमिटेड

RAIL VIKAS NIGAM LIMITED रेल विकास निगम लिमिटेड

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF RAILWAYS

LOK SABHA 

STARRED QUESTION NO.253
TO BE ANSWERED ON 03.08.2022 

RAIL VIKAS NIGAM LIMITED

RAIL VIKAS NIGAM LIMITED

253. SHRI HANUMAN BENIWAL:

Will the Minister of RAILWAYS be pleased to state :

(a) whether the Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL), a PSU of Ministry of Railways, executed the new line construction work for a private company, Krishnapatnam Railway Company Limited (KRCL) and incurred excess expenditure without receiving the requisite payment from KRCL;

(b) if so, the details of outstanding amount (including interest) receivable by RVNL from this private company;

(c) whether this is a case of diversion of railway money to private company as unsecured advance and if so, the details thereof;

(d) the details of rules and procedures laid down by the Government in this regard;

(e) whether the same has been followed in this case by the RVNL officials and if so, the details thereof; and

(f) if not, the action taken by the Railways in this regard?

ANSWER
MINISTER OF RAILWAYS, COMMUNICATIONS AND ELECTRONICS &
INFORMATION TECHNOLOGY

(SHRI ASHWINI VAISHNAW)

(a) to (f) A Statement is laid on the Table of the House.

STATEMENT REFERRED TO IN REPLY TO PARTS (a) to (f) OF STARRED QUESTION NO.253 BY SHRI HANUMAN BENIWAL TO BE ANSWERED IN LOK SABHA ON 03.08.2022 REGARDING RAIL VIKAS NIGAM LIMITED

(a) Krishnapatnam Railway Company Limited (KRCL) is one of the Six Special Purpose Vehicles (SPVs) set up by RVNL for last mile rail connectivity to ports and industrial areas.

KRCL has entered into a Concession Agreement with Ministry of Railways for the rail line and the land belongs to Indian Railways. RVNL has constructed the rail connectivity after entering into Construction Agreement between RVNL and KRCL.

The funding of this rail connectivity Project has been made as per following: –

  • I) Bank Loans- ₹ 1075 cr.
  • II) Equity- ₹ 625 cr.
  • III) Internal Accrual- ₹ 89 cr.
  • IV) ₹ 838.10 cr. is trade receivable to RVNL (principal amount).

(b) Outstanding principal amount of RVNL is ₹ 838.10 cr. Additionally the interest on this amount as on 31.03.2022 is ₹ 530.18 cr. as per Audit Report of Financial Year 2021-22.

(c) to (f) No railway fund has been spent on this project. The excess expenditure is made out of Rail Vikas Nigam Limited balance sheet. Action as per law being taken against concerned officials.

भारत सरकार
रेल मंत्रालय

लोक सभा

03.08.2022 के
तारांकित प्रश्न सं. 253 का उत्तर

रेल विकास निगम लिमिटेड
253. श्री हनुमान बेनीवात:
क्या रेल यह बताने की कृपा करेंगे किः
(क) कया रेल मंत्रालय के एक सरकारी उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने कृष्णापट्टनन रेलवे कंपनी लिमिटेड (केआरसीएल) नामक किसी निजी कंपनी हेतु नई रेल लाइन के निर्माण का कार्य किया तथा केआरसीएल से आवश्यक भुगतान प्राप्त किए बगैर ही अधिक व्यय कर दिया;

(ख) यदि हां, तो इस निजी कंपनी से आरवीएनएल द्वारा प्राप्य बकाया राशि (ब्याज सहित) का ब्याँरा क्‍या है;

(ग) क्या यह मामल्रा असुरक्षित अग्रिम के रूप में रेलवे के धन का किसी निजी कंपनी के लिए किए गए अन्यत्र उपयोग का है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा कया है;

(घ) सरकार द्वारा इस संबंध में निर्धारित नियम और प्रक्रियाओं का ब्यारा क्‍या है;

(ड.). कया आरवीएनएल के अधिकारियों ने इस मामले में इनका अनुसरण किया है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा कया है; और

(च) यदि नहीं, तो रेलवे दवारा इस संबंध में क्‍या कार्रवाई की गई है?
उत्तर
रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री

(श्री अश्विनी वैष्णव)
(क) से (च): विवरण सभा पटल पर रख दिया गया है।
रेल विकास निगम लिमिटेड के संबंध में दिनांक 03.08.2022 को लोक सभा में श्री हनुमान बेनीवाल के तारांकित प्रश्न सं. 253 के भाग (क) से (च) के उत्तर से संबंधित विवरण।
(क): कृष्णपट्टनम रेलवे कंपनी लिमिटेड (केआरसीएल) पत्तनों और औदयोगिक क्षेत्रों के लिए अंतिम मील रेल कनेक्टिविटी के लिए आरवीएनएल द्वारा स्थापित छह विशेष प्रयोजन योजनाओं में से एक है। केआरसीएल ने रेल लाइन और भारतीय रेत्र से संबंधित भूमि के लिए रेल मंत्रालय के साथ एक रियायत करार किया है। आरवीएनएल ने आरवीएनएल और केआरसीएल के बीच निर्माण करार करने के बाद रेल कनेक्टिविटी का निर्माण किया है।

इस रेल कनेक्टिविटी परियोजना का वित्तपोषण निम्नानुसार किया गया है –

  • (i) बैंक ऋण – ₹ 1075 करोड़
  • (ii)  इक्विटी- 625 करोड़
  • (iii) आंतरिक प्रोद्धूत – ₹ 89 करोड़
  • (iv ₹ 838.10 करोड़ आरवीएनएल को ट्रेड रिसीवेबल (मूल राशि) है।
(ख): आरवीएनएल की बकाया मूत्र राशि ₹838.10 करोड़ है। इसके अतिरिक्त, वित्त वर्ष 2021-22 की लेखा परीक्षा रिपोर्ट के अनुसार, 31.03.2022 की स्थिति के अनुसार इस राशि पर ब्याज ₹530.18 करोड़ है।
(ग) से (च): इस परियोजना पर कोई रेल निधि व्यय नहीं की गई है। रेल विकास निगम लिमिटेड के तुल्नन-पत्र से अधिक व्यय किया गया है। संबंधित पदाधिकारियों के विरूद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।


नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****