Issues faced by students including students from tribal hamlets suffering from poor internet connectivity in Kollam

Issues faced by students including students from tribal hamlets suffering from poor internet connectivity in Kollam

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF COMMUNICATIONS
DEPARTMENT OF TELECOMMUNICATIONS

LOK SABHA 

UNSTARRED QUESTION NO. 2929
TO BE ANSWERED ON 3RD AUGUST, 2022 

ISSUES IN ONLINE CLASSES

Issues faced by students

2929.   SHRI KODIKUNNIL SURESH:

Will the Minister of COMMUNICATIONS be pleased to state:

(a) whether the Government is aware of the issues faced by students including students from tribal hamlets suffering from poor internet connectivity for availing online classes in Kollam district in Kerala and if so, the details thereof;

(b) whether the Government has further received any estimation for the installation of Micro and Mast type Base Transceiver Station (BTS) in Ambnar MFS, Cheruppittakavu SFCK, Chempanaruvi Telephone Exchange, Vellamthetti Tribal settlement among other sites identified; and

(c) if so, the details thereof and funds allocated, if any, during the last two years and the current year?

ANSWER
MINISTER OF STATE FOR COMMUNICATIONS 

(SHRI DEVUSINH CHAUHAN)

(a) to (c) Kollam district of Kerala state is covered with 2G/3G/4G mobile coverage and having good signal strength & internet connectivity except some tribal hamlets where the mobile signal is weak/NIL due to various geographical factors such as hilly terrain, dense vegetation, remote locations, etc.

The Government through various schemes/projects under Universal Service Obligation Fund (USOF) is providing telecommunication services in uncovered inhabited villages in the country in a phased manner.

The Union Cabinet on 27.07.2022 has approved a project for saturation of 4G mobile services in uncovered villages across the country. The project will provide 4G mobile services in 24,680 uncovered villages in remote and difficult areas including Kollam district of Kerala. In addition, 6,279 villages having only 2G/3G connectivity shall be upgraded to 4G.

Around 6,291 number of Base Transceiver Stations (BTSs) installed by Telecom Service Providers (TSPs), are providing mobile network coverage in Kollam district in Kerala. New mobile towers and BTSs are installed by TSPs to improve coverage and capacity of their networks based on their techno-commercial assessments from time to time. As reported by M/s BSNL, details of installed and planned BTSs for Kollam district is given below:

Financial Year à

2020 – 21

2021-22

2022-23

2023-24

Number of BTS Installed

12

16

7

Number of BTS Planned

339

90

भारत सरकार
संचार मंत्रालय
दूरसंचार विभाग

लोक सभा

अतारांकित प्रश्न सं. 2929
उत्तर देने की तारीख 03 अगस्त, 2022

ऑनलाइन कक्षाओं में समस्याएं

2929. श्री कोडिकुन्नील सुरेश:
क्या संचार मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) कया सरकार केरल के कोललम जिले में ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी से प्रभावित आदिवासी बस्तियों के छात्रों सहित छात्रों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से अवगत है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्‍या है;

(ख) क्‍या सरकार को अंबनार एम.एफ.एस., चेरुपिट्टाकावु एस.एफ.सी.के., चेम्पानारुवी टेलीफोन एक्सचेंज, वेल्लमथेट्टी जनजातीय बस्ती में सूक्ष्म और मास्ट टाइप बेस ट्रांसरिसिवर स्टेशन (बी.टी.एस.) के अधिष्ठापन के लिए कोई अनुमान प्राप्त हुआ है; और

(ग) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और पिछले दो वर्षों और चात्रू वर्ष में आवंटित निधि, यदि कोई हो, कितनी है?
उत्तर
संचार राज्य मंत्री

(श्री देवुसिंह चौहान)
(क) से (ग) केरत्न राज्य के कोल्लम जिले में 2जी/3जी/4जी मोबाइल कवरेज उपलब्ध है और यहां बेहतर सिग्नल स्ट्रैंथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी है। विभिन्‍न भौगोलिक कारणों जैसे पहाड़ी इलाके, घनी वनस्पति, दूर-दराज के स्थान आदि के कारण इनमें से कुछ आदिवासी बस्तियों में मोबाइल सिग्नल कमजोर/नहीं है। 
सरकार देश में सेवा से वंचित बसे हुए गांवों में सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि (यूएसओएफ) के तहत विभिन्‍न स्कीमों/परियोजनाओं के माध्यम से चरणबद्ध रूप से दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध करा रही है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिनांक 27.07.2022 को देशभर के सेवा से वंचित गांवों में 4जी मोबाइल सेवाओं से सेचुरेशन हेतु एक परियोजना का अनुमोदन कर दिया है। यह परियोजना केरल्र के कोलल्‍लम जिले सहित दूर-दराज और दुर्मम क्षेत्रों के 24,680 सेवा से वंचित गांवों में 4जी मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराएगी। इसके अतिरिक्त केवल 2जी/3जी कनेक्टिविटी वाले 6,279 गांवों को 4जी सेवा में अपग्रेड किया जाएगा।
दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) द्वारा स्थापित लगभग 6,291 बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस) केरल के कोल्लम जिले में मोबाइल नेटवर्क कवरेज उपलब्ध करवा रहे हैं। टीएसपी द्वारा अपनी तकनीकी- वाणिज्यिक मूल्यांकन के आधार पर अपने नेटवर्क की कवरेज और क्षमता में सुधार के लिए समय-समय पर नए मोबाइल टावर और बीटीएस स्थापित किए जाते हैं। मैसर्स बीएसएनएल से प्राप्त सूचना के अनुसार कोल्लम जिले में स्थापित और नियोजित बीटीएस का विवरण इस प्रकार है:

Financial Year à

2020 – 21

2021-22

2022-23

2023-24

Number of BTS Installed

12

16

7

Number of BTS Planned

339

90


नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****