Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.
जानिए सरकार ने आम लोगों और कंपनियों के लिए कौन-कौन से टैक्स सुधार किए
जानिए सरकार ने आम लोगों और कंपनियों के लिए कौन-कौन से टैक्स सुधार किए Know what tax reforms the government has done for common people and companies
केंद्र की मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में टैक्स सुधारों को लेकर कई कदम उठाए है. पिछले साल कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) की दर 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी कर दी गई थी. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि टैक्स रिफॉर्म्स के तहत दरों (tax Rates) में कमी करने और प्रत्यक्ष टैक्स कानूनों को आसान बनाने पर सरकार का जोर रहा है. आयकर विभाग के काम में दक्षता और पारदर्शिता लाने के लिए भी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की ओर से कई पहल की गई हैं.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने हाल के वर्षों में प्रत्यक्ष करों में कई बड़े टैक्स सुधार लागू किए हैं. पिछले वर्ष कॉरपोरेट टैक्स की दर को 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी कर दिया गया. साथ ही नई विनिर्माण इकाइयों के लिए इस दर को और भी अधिक घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया.
[post_ads]
इनकम टैक्स के कामकाज में दक्षता और पारदर्शिता लाने के लिए भी सीबीडीटी ने कई पहल की हैं. लंबित कर विवादों का समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से विभाग ने प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास अधिनियम, 2020 पेश किया है. इसके तहत वर्तमान में विवादों को निपटाने के लिए डेक्लेरेशन दाखिल किए जा रहे हैं.
डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स को हटाया गया. 1 फरवरी 2020 को पेश किए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister of India) ने डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (Dividend Distribution Tax) हटा दिया गया है. मौजूदा वित्त वर्ष में टैक्स का नियम पूरी तरह से बदल गया है. अब कंपनियों को डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स नहीं देना है. इसे बजट में हटा दिया गया है. लेकिन अब ये टैक्स आपसे वसूला जाएगा. अगर आसान शब्दों में कहें तो ये आपकी कुल आमदनी में जुड़ जाएगा. फिर उस पर स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा.
[post_ads_2]
महामारी के बीच टैक्सपेयर्स को कुछ राहत देने के लिए , केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 19 के लिए आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी है. जिन लोगों ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अपना आईटीआर दाखिल नहीं किया है, वे अब ऐसा सितंबर 2020 तक ऑनलाइन कर सकते हैं. ध्यान दें कि इससे पहले, सरकार ने पहले ही कई मौकों पर वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए एक आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी थी. पहला, ओरिजनल समय सीमा 31 मार्च 2020 से 30 जून और फिर 31 जुलाई 2020 तक. टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट के माध्यम से अपना रिटर्न ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं.
कोरोनावायरस महामारी के कारण टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए CBDT ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2020 निर्धारित की है.
Source: https://hindi.news18.com
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.comसे जुड़े रहे।
Apply Online for State Health Card in Uttar Pradesh under UP SECTS Scheme Uttar Pradesh government is inviting online applications for state health card under the State Employees Cashless Treatment Scheme. The UP SECTS Scheme online application forms for obtaining the state health card under the scheme can be filled on the official website of the scheme at up-health.in Under the State Employees Cashless Treatment Scheme, the government provides cashless treatment to its employees in selected health and medical centers across the state. Below is the complete procedure to apply online for UP State health card. Online Application for UP State Health Card The interested state government employees needs to visit the official website of the scheme at http://up-health.in/en/ Under the main menu take your mouse cursor over the “Citizen Corner” tab and then click at “Citizen Login” link or directly click http://up-health.in/online Then the registered Employee/Pensioner can make login while new
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List 2021 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभार्थी सूची आज इस लेख के माघ्यम से हम आपको प्रघान मंत्री ग्रामीण योजना मे अपना नाम कैसे देखना है इसकी जानकारी दे्ंगे अगर आपने प्रघान मंत्री ग्रामीण योजना 2021 के लिये आवेदन किया है तो आप अधिकारी वेवसाईट पर जा कर आसानी से अपना नाम देख सकते हैा PMAY-Rural के आवेदकों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची 2021 आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जारी की गई है। पीएम ग्रामीण आवास योजना सूची 2020-21 में अपने नाम की ऑनलाइन जांचें करें। इसके बाद, आप इस योजना के सभी लाभों का आनंद लें सकते हैं। पीएमएवाई- ग्रामीण फ्लैट आवंटन सूची के तहत, आपको उन लाभार्थियों का नाम मिलेंगे, जिन्हें इस योजना के लिए चुना गया है। इस लेख में हम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना फ्लैट आवंटन नई सूची और पीएमएवाई-ग्रामीण लाभार्थी सूची के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, तो हमारे साथ बने रहें और पूरा लेख ध्यान से पढ़ें। जो उम्मीदवार PMAY-Gramin Beneficiary List 2021 की खोज कर रहे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री ग्
Kranthi Veera Sangolli Rayanna Sainik School at Belgaum district of Karnataka on the erstwhile pattern of Sainik Schools GOVERNMENT OF INDIA MINISTRY OF DEFENCE DEPARTMENT OF DEFENCE LOK SABHA UNSTARRED QUESTION NO. 3773 TO BE ANSWERED ON 25TH MARCH, 2022 SAINIK SCHOOLS IN KARNATAKA 3773. SHRI PRAJWAL REVANNA Will the Minister of Defence be pleased to state: (a) whether the Government proposes to set up sainik school in the name of freedom fighter Sangolli Rayanna at his birth place in Belgaum district of Karnataka; (b) if so, the details thereof along with the funds sanctioned, released, utilised for the purpose; (c) the area of land provided by the State Government for the school campus; (d) the details of amenities or facilities available in the said campus; and (e) whether the Government also proposes to set up the school campus as tourist destination and if so, the details thereof? Read Also : Online Admission Open to B.Tech, MBBS, BBA/PGDM all private colleges in Delh
LIC IPO Allotment Date एलआईसी आईपीओ शेयर अलॉटमेंट एलआईसी के आईपीओ का शेयर आवंटन गुरुवार को किया जाएगा, जिन लोगों ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश की सदस्यता प्रक्रिया में भाग लिया है, उन्हें यह पता होना चाहिए कि उन्हें बीमा दिग्गज के शेयर आवंटित किए गए हैं या नहीं. बता दें, सरकार ने देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री से 20,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एलआईसी का आईपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा आरंभिक सार्वजनिक निर्गम है। एलआईसी आईपीओ से पहले, 2021 में पेटीएम की शुरुआती शेयर बिक्री से जुटाई गई राशि अब तक की सबसे बड़ी 18,300 करोड़ रुपये थी, इसके बाद कोल इंडिया (2010) लगभग 15,500 करोड़ रुपये और रिलायंस पावर (2008) 11,700 करोड़ रुपये थी। एलआईसी आईपीओ आवंटन आवेदकों को 12 मई को एलआईसी के शेयर आवंटित किए जाएंगे. बीमा दिग्गज के शेयर 17 मई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगे। कैसे करें एलआईसी आईपीओ आवंटन की जांच एलआईसी के आईपीओ में अपने आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए, आपको https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाना होगा। एक बार जब आप पेज पर पहुंच ज
Uttar Pradesh One District One Product Training and Toolkit Scheme : उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगारो को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य सेएक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना संचालित है। कौशल विकास और टूल-किट वितरण योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में ओ.डी.ओ.पीउत्पादों की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में कुशल कार्यबल की वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करना है। इसके अतिरिक्त, योजना के अन्तरगत कारीगरों / श्रमिकों को प्रासंगिक उन्नत टूल-किट का वितरण किया जायेगा। जो कारीगर पहले से ही कुशल हैं, उन्हें RPL (Recognition of Prior Learning) के माध्यम से आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें संबंधित क्षेत्र कौशल परिषदों (S.S.Cs) के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा। अकुशल कारीगरों को 10दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांतइन कारीगरों को आर.पी.एल के तहत प्रमाणित किया जाएगा। सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण अवधि के दौरान रू 200/- प्रति दिन का मानदेय मिलेगा। प्रशिक्षण और टूल-क
7th Pay Commission : Increase to 13% DR इन सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, 13 फीसद DR में बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार ने पेंशन पा रहे कुछ सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने ऐसे कर्मचारियों के पेंशन में 13 फीसद की बढ़ोतरी की है। इनके महंगाई राहत के मूल कंपनसेशन अमाउंट के 368 प्रतिशत से बढ़ाकर 381 प्रतिशत कर दी गई है। लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, यह राहत 18 नवंबर, 1960 और 31 दिसंबर, 1985 के बीच सेवा से सेवानिवृत्त हुए जीवित सीपीएफ लाभार्थियों के लिए है। दी गई जानकारी में कहा गया है कि रिटॉयर्ड हुए इन कर्मचारियों को समूह ए, बी, सी और डी के लिए 3,000 रुपये, 1,000 रुपये, 750 रुपये और 650 रुपये की दर से कंपनसेशन राशि दी जाएगी।11 मई को जारी की गई सूचना के अनुसार, अब ऐसे कर्मचारियों का महंगाई राहत 368 प्रतिशत से बढ़ाकर 381 प्रतिशत किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि 5वें केंद्रीय वेतन आयोग में मूल राशि में सीपीएफ लाभार्थी को स्वीकार्य महंगाई राहत 1 जनवरी, 2022 से बढ़ाई जाएगी। सीपीएफ लाभार्थियों की ये श्रे
Consumer Price Index Numbers on Base 2012=100 for Rural, Urban and Combined for the Month of April 2022 Ministry of Statistics & Programme Implementation Consumer Price Index Numbers on Base 2012=100 for Rural, Urban and Combined for the Month of April 2022 प्रविष्टि तिथि: 12 MAY 2022 5:30PM by PIB Delhi The National Statistical Office (NSO), Ministry of Statistics and Programme Implementation (MoSPI) is releasing All India Consumer Price Index (CPI) on Base 2012=100 and corresponding Consumer Food Price Index (CFPI) for Rural (R), Urban (U) and Combined (C) for the month of April 2022 (Provisional) in this press note. CPIs for Sub-Groups and Groups for both All India and all States/UTs are also being released. 2. The Price data are collected from selected 1114 urban Markets and 1181 villages covering all States/UTs through personal visits by field staff of Field Operations Division of NSO, MoSPI on a weekly roster. During the month of April 2022, NSO collected prices from 99.9
India Post Payment Bank IPPB Recruitment 2022 India Post Payment Bank IPPB Has released Engagement of Grameen Dak Sevaks (Executive) Recruitment notification 2022, any candidate who is working for the post of GDS of India Post for at least 02 years and is a degree holder, they can apply online in this recruitment from 10 May 2022 to 20 May 2022. can do till For recruitment related qualification, age limit, selection procedure and all other information read the notification. Important Dates Application Begin : 10/05/2022 Last Date for Apply Online : 20/05/2022 Pay Exam Fee Last Date : 20/05/2022 CBT Exam Date : June 2022 Admit Card Available : Before Exam Application Fee General / OBC / EWS : 700/- SC / ST / PH : 700/- Pay the Examination Fee Through Net Banking, Credit Card, Mobile Wallet, Debit Card Fee Mode Only India Post Bank Executive Age Limit as on 30/04/2022 Minimum Age : 20 Years. Maximum Age : 25 Years. Age Relaxation As per IPPB Engagement of GDS Recruitment Rules. IPPB Exec
Total 1,28,708 Candidates appeared Second Stage of CBT (Computer Based Test) for Non Technical Popular Category Exam गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी परीक्षा के लिए सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) का दूसरा चरण में कुल 1,28,708 उम्मीदवार सीबीटी के लिए उपस्थित हुए Ministry of Railways रेल मंत्रालय Second Stage of CBT (Computer Based Test) for Non Technical Popular Category Exam was held on 09th & 10th May गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी परीक्षा के लिए सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) का दूसरा चरण 09 और 10 मई को आयोजित किया गया Level 6 CBT was conducted in 156 centers in 111 cities across 25 states लेवल 6 सीबीटी 25 राज्यों के 111 शहरों के 156 केन्द्रों पर आयोजित किया गया Level 4 CBT was conducted in 89 centers in 56 cities across 17 states लेवल 4 सीबीटी 17 राज्यों के 56 शहरों के 89 केन्द्रों पर आयोजित किया गया Total 1,28,708 Candidates appeared out of 1,80,882 scheduled candidates निर्धारित 1,80,882 उम्मीदवारों में से कुल 1,28,708 उम्मीदवार सीबीटी के लिए उपस्थित हुए First Time Aadhar based auth
Quick Estimates of Index of Industrial Production and Use-Based Index for the Month of March, 2022 (Base 2011-12=100) Ministry of Statistics & Programme Implementation Quick Estimates of Index of Industrial Production and Use-Based Index for the Month of March, 2022 (Base 2011-12=100) प्रविष्टि तिथि: 12 MAY 2022 5:30PM by PIB Delhi The Quick Estimates of Index of Industrial Production (IIP) are released on 12th of every month (or previous working day if 12th is a holiday) with a six weeks lag and compiled with data received from source agencies, which in turn receive the data from the producing factories/ establishments. 2. For the month of March 2022, the Quick Estimates of Index of Industrial Production (IIP) with base 2011-12 stands at 148.3. The Indices of Industrial Production for the Mining, Manufacturing and Electricity sectors for the month of March 2022 stand at 144.6, 144.6 and 191.0 respectively. These Quick Estimates will undergo revision in subsequent releases a
Comments
Post a Comment