Indian Govt Scheme – Sarkari Yojna

Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.

स्वामित्व योजनाके तहत संपत्ति कार्ड (sampatti card) की शुरुआत

WHAT IS SAMPATTI CARD,SAMPATTI CARD KAISE BANWAYE /DOWNLOAD KARE
SAMPATTI CARD
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वामित्व योजनाके तहत संपत्ति कार्ड (sampatti card) की शुरुआत की है ! इस योजना के तहत लगभग एक लाख भू-संपत्ति मालिक अपने मोबाइल फोन पर SMS से प्राप्त होने वाले लिंक से संपत्ति कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे ! प्रधानमंत्री संपत्ति कार्ड में भू मालिक का उसकी जमीन व घर से संबंधित सारी जानकारी होगी ! जिससे भू संपत्ति मालिक ,संपत्ति को व्यक्ति वित्तीय संपत्ति की तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे ! इस कार्ड से लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे , तथा विभिन्न प्रकार के आर्थिक लाभ के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा ! इस पोस्ट में sampatti card kaise banwaye ये भी बतायेंगे !
पीएम स्वामित्व योजना में एक लाख गावों को आरंभिक चरण में 2000-21 के दौरान कवर किया गया हैं ! इस आरंभिक चरण में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड ! कर्नाटक के गांवों के साथ-साथ पंजाब तथा राजस्थान के सीमावर्ती कुछ गांव शामिल होंगे !
संपत्ति कार्ड प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत वितरत किये जायेंगे
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड को लॉन्च (sampatti card lounch) किया गया है ! pm sampatti card में किसान की खेती व मकान सभी प्रकार की संपत्ति का ब्यौरा होगा !
[post_ads]

WHAT IS PRADHAN MANTRI SWAMITVA YOJANA / क्या हैं प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ?
“पीएम स्वामित्व योजना” (PM Swamitva Yojana Hindi) के तहत देश के गांव में रहने वाले लोगों को उनके आवासीय जमीन का मालिकाना हक दिलाना है ! योजना का मुख्य उद्देश्य संपत्ति का रिकॉर्ड बनाना और उसका मालिकाना हक तय करना है ! जमीन का मालिकाना हक दिलाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा ! गांव में जमीन की पैमाइश के लिए ड्रोन तकनीक की मदद ली जाएगी ! जिससे किसान और गांव वालों की संपत्ति का रिकॉर्ड बनाया जाएगा !
HOW TO DOWNLOAD SAMPATTI CARD,संपत्ति कार्ड कैसे डाउनलोड करे / बनवाये
संपत्ति कार्ड डाउनलोड करने के लिए मोबाइल फोन पर sms पर प्राप्त लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं ! जिन किसानों के मोबाइल पर लिंक से संपत्ति कार्ड नहीं डाउनलोड हो पाएगा ! उनको राज्य सरकारें घर-घर संपत्ति कार्ड पहुंचाएंगे ! इसके तहत 6 राज्यों के 763 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे ! जिसमें उत्तर प्रदेश के 346, हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100, मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के 2 गांव शामिल होंगे !
महाराष्ट्र को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के लाभार्थी 1 दिन के अंदर फिजिकल कार्ड प्राप्त करेंगे ! जबकि महाराष्ट्र के भू-स्वामियों को संपत्ति कार्ड मिलने में 1 महीने का समय लग सकता है ! क्योंकि महाराष्ट्र सरकार संपत्ति कार्ड के लिए सामान्य शुल्क लागू करने का प्रबंध कर रही है !
[post_ads_2]

SAMPATTI CARD KAISE BANWAYE/ संपत्ति कार्ड कैसे बनवाये
संपत्ति कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (sampatti card online registration) नहीं दिए जाएंगे ! इसके लिए संबंधित राज्य सरकारें घर-घर संपत्ति कार्ड पहुंचाएंगे ! लगभग एक लाख किसानों को मोबाइल में लिंक भेज कर संपत्ति कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की जाएगी ! संपत्ति कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन या रजिस्ट्रेशन नहीं क्या जायेगा !
BENIFIT OF SAMPATTI CARD / संपत्ति कार्ड के फायदे ?
  • ग्रामीणों को अपनी जमीन और संपत्ति को एक वित्तीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी !
  • कार्ड से बैंकों से कर्ज और दूसरे वित्तीय फायदा उठा सकेंगे !
  • एक लाख संपत्ति मालिक अपनी संपत्ति से जुड़े कार्ड अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे !
  • एक दिन में मिल जाएगा संपत्ति कार्ड !
Source : https://www.livehindustan.com

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link