Indian Govt Scheme – Sarkari Yojna

Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.

Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में नए आवेदनों की प्रक्रिया शुरू

प्रधानमंत्री_आवास_योजना_के_तहत_बिहार_में_नए_आवेदनों_की_प्रक्रिया_शुरू

Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में नए आवेदनों की प्रक्रिया शुरू

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में नए आवेदनों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेघर और कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को पक्का मकान प्रदान करना है। योजना के तहत 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है। राशि तीन आसान किस्तों में दी जाती है बिहार के लोगों के लिए ये बड़ा अपडेट है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगर आप लाभ लेना चाहते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री_आवास_योजना_के_तहत_बिहार_में_नए_आवेदनों_की_प्रक्रिया_शुरू

PM Awas Yojana का उद्देश्य

  • जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाए।
  • BPL जीवनयापन करने वाले परिवार को खुद का आवास दिलाया जाए।
  • 2024 तक भारत के हर नागरिक के पास खुद के घर का सपना पूरा किया जाए।

PM Awas Yojana की विशेषताएँ

योजना के तहत हर लाभार्थी को 25 वर्गमीटर के आकार का पक्का मकान दिया जाए। इसमें एक बड़ा कमरा, किचन और टॉयलेट की सुविधा होगी मैदानी इलाकों में मकान निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है तो वहीं पहाड़ी, नक्सल प्रभावित इलाकों में 1.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। लाभार्थियों को मकान निर्माण के लिए 90 से 95 दिनों का श्रम प्रदान किया जाएगा. घर में स्वच्छ जल, बिजली और शौचालय की सुविधा होगी।

PM Awas Yojana की पात्रता के मापदंड

  • सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 वाली सूची में नाम होना चाहिए।
  • परिवार के पास पहले से पक्का मकान न हो।
  • बीपीएल परिवार योजना के लिए पात्र हैं।
  • विधवा, दिव्यांग, एससी-एसटी सहित अन्य कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आवेदक इनकम टैक्स फाइल न करता हो।
  • आवेदक के पास दो पहिया, तिपहिया या फिर चारपहिया गाड़ी न हो।

PM Awas Yojana की आवेदन प्रक्रिया

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin 2025 के तहत सरकार 10 जनवरी से 31 मार्च तक सर्वे कराएगी, जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है, उसे निर्धारित डेट तक अपना नाम सर्वे में जुड़वाना होगा। पीएम आवास योजना के तहत लाभ देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। योजना का लाभ सिर्फ उन्हें ही मिलेगा, जिनका नाम उस सूची में जुड़ा हुआ है।

Source: https://www.newsnationtv.com/utilities/know-how-to-apply-for-pm-awas-yojana-in-bihar-know-how-to-apply-8592829

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।
*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  Facebook — Twitter — Telegram से  अवश्‍य जुड़ें
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link