Indian Govt Scheme – Sarkari Yojna

Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.

Pay Commission : 3% DA Hike Approved for 1.15 Crore Central Employees and Pensioners

pay_commission__3pct_da_hike_approved_for_115_crore_central_employees_and_pensioners

Pay Commission : 3% DA Hike Approved for 1.15 Crore Central Employees and Pensioners

देश के लाखों केंद्रीय कर्मियों को 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का इंतजार है, हालांकि इसके लागू होने में अभी काफी देर है। कहा जा रहा है कि ये इंतजार थोड़ा लंबा खिंच सकता है और साल 2028 में इसका ऐलान हो सकता है। हालांकि जनवरी 2026 से एरियर जोड़कर दिया जा सकता है। फिलहाल 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत वेतन पा रहे केंद्रीय कर्मियों के लिए अच्‍छी खबर ये है, कि उनका DA यानी महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया जा चुका है। बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में स्‍वीकृति के बाद बताया गया कि 55 फीसदी की जगह अब 58 फीसदी DA मिलेगा। ये जुलाई से ही जोड़कर दिया जाएगा. पेंशनर्स के लिए भी DR यानी महंगाई राहत में यही फॉर्मूला लागू होगा। ये करीब 1.15 करोड़ केंद्रीय कर्मी और पेंशनर्स के लिए दिवाली का तोहफा होगा।

इसी महीने की सैलरी बढ़कर आएगी

बढ़े हुए DA के साथ अब केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आएगी। अक्‍टूबर महीने की सैलरी में तीन महीने का एरियर भी शामिल होगा, जो कि जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने के लिए होगा। कहा जा रहा है कि अक्टूबर महीने की सैलरी 31 अक्टूबर से लेकर नवंबर में किसी तारीख तक आ सकती है। अमूमन कर्मचारियों की सैलरी महीने की अंतिम तारीख को आ जाती है।

pay_commission__3pct_da_hike_approved_for_115_crore_central_employees_and_pensioners

इस महीने से कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?

केंद्रीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के चलते उनके खाते में मूल वेतन का 3% बढ़ कर आएगा। न्यूनतम ₹18,000 मूल वेतन वाले कर्मचारी की बात करें तो उनकी सैलरी में करीब 540 रुपये ज्यादा आएंगे और उनका कुल वेतन 28,440 रुपये के करीब हो जाएगा।

वहीं 56,100 रुपये मूल वेतन वाले कर्मचारी को पहले DA के रूप में 30,855 रुपये मिलता आ रहा था और अब 32,538 रुपये आएंगे यानी उन्‍हें 1,683 रुपये ज्‍यादा मिलेगा।

नीचे देखिए अलग-अलग पे-मैट्रिक्‍स वाले कर्मियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी

महंगाई भत्ता (DA) 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया गया है.

पे मैट्रिक्स लेवल बेसिक सैलरी (₹) महंगाई भत्ता (पहले) महंगाई भत्ता (अब) सैलरी में बढ़ोतरी (₹)
लेवल 1 18,000 9,900 10,440 540
लेवल 2 19,900 10,945 11,542 597
लेवल 3 21,700 11,935 12,586 651
लेवल 4 25,500 14,025 14,790 765
लेवल 5 29,200 16,060 16,936 876
लेवल 6 35,400 19,470 20,532 1,062
लेवल 7 44,900 24,695 26,042 1,347
लेवल 8 47,600 26,180 27,608 1,428
लेवल 9 53,100 29,205 30,798 1,593
लेवल 10 56,100 30,855 32,538 1,683
लेवल 11 67,700 37,235 39,266 2,031
लेवल 12 78,800 43,340 45,704 2,364
लेवल 13 123,100 67,705 71,398 3,693
लेवल 13A 131,100 72,105 76,038 3,933
लेवल 14 144,200 79,310 83,636 4,326
लेवल 15 182,200 100,210 105,676 5,466
लेवल 16 205,400 112,970 119,132 6,162
लेवल 17 225,000 123,750 130,500 6,750
लेवल 18 250,000 137,500 145,000 7,500

रिटायर्ड कर्मियों का पेंशन भी बढ़ जाएगा

कर्मचारियों की सैलरी की तरह रिटायर्ड कर्मियों का पेंशन भी इसी महीने से बढ़ा हुआ आएगा। 9,000 रुपये की न्यूनतम पेंशन कैटगरी में आने वाले पेंशनर्स के खाते में 270 रुपये ज्‍यादा आएंगे। उनकी पेंशन कुल 14,220 रुपये हो जाएगी, इसी तरह अलग-अलग पे मैट्रिक्‍स से रिटायर्ड कर्मियों के पेंशन में बेसिक का 3 फीसदी ज्‍यादा अमाउंट आएगा।

Source: https://ndtv.in/utility-news/before-8th-pay-commission-central-employees-to-get-increased-salaries-with-da-hike-from-this-month-9403304

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  Facebook — Twitter — Telegram से  अवश्‍य जुड़ें
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link