Indian Govt Scheme – Sarkari Yojna

Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.

Baal Aadhaar Card बच्चों के आधार कार्ड के लिए इस तरह करें ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

baal_aadhaar_card

Baal Aadhaar Card बच्चों के आधार कार्ड के लिए इस तरह करें ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

आधार कार्ड, भारत के नागरिकों के लिए सरकार द्वारा जारी 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है जो नागरिक पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के रूप में काम करता है। इसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों जैसे सरकारी योजनाओं तक पहुंचने, बैंक खाते खोलने और पासपोर्ट हासिल करने के लिए किया जाता है। वैसे तो आधार कार्ड ज्यादातर एडल्ट्स के पास होते है लोकिन नाबालिग भी अपना आधार कार्ड प्राप्त करने के पात्र हैं। खासतौर से डिज़ाइन किया गया बाल आधार कार्ड, पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) यह आधार कार्ड जारी करता है और बच्चों का आधार कार्ड माता-पिता के आधार कार्ड में से किसी एक से जुड़ा होता है। बाल आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए कोई बायोमेट्रिक डेटा की जरूरत नहीं है।

baal_aadhaar_card

बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स

  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • हॉस्पिटल डिस्चार्ज स्लिप
  • बच्चे की स्कूल आईडी
  • माता-पिता में से एक का आधार कार्ड
  • पहचान के प्रमाण के लिए, माता-पिता इन डॉक्यूमेंट्स में से कोई एक दे सकते हैं।
  • पासपोर्ट
  • केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी कार्ड, जैसे अधिवास या निवासी प्रमाण पत्र
  • ST, SC, या OBC सर्टिफिकेट
  • डिसेब्लिटी सर्टिफिकेट या विकलांगता नियम, 2017 में व्यक्तियों के अधिकार के तहत जारी आईडी कार्ड

OCI कार्डधारकों के लिए: पिछले 12 महीनों में 182 दिनों या उससे ज्यादा के लिए भारत में निवास के प्रमाण के साथ विदेशी पासपोर्ट

निवासी विदेशियों के लिए: वैध वीजा और विदेशी पासपोर्ट, साथ ही पिछले 12 महीनों में 182 दिनों या उससे ज्यादा के लिए भारत में निवास के प्रमाण के साथ।

बाल आधार कार्ड का रंग

बाल आधार कार्ड नीले रंग में जारी किया गया है. यह विशिष्ट रंग माता-पिता के लिए रिमाइंडर का काम करता है कि जब उनके बच्चे पांच वर्ष की आयु तक पहुंच जाएं तो कार्ड को अपडेट करें।

बाल आधार कार्ड की वैधता

बाल आधार कार्ड बच्चे के पांच वर्ष की आयु तक वैध रहता है. इसके बाद यह डी-एक्टिवेट हो जाता है. पांच वर्ष की आयु तक पहुंचने पर, बच्चों के कार्ड को एक्टिव करने के लिए उनका बायोमेट्रिक डेटा देना होगा। इसके बाद, उनके 15 वर्ष के होने पर बायोमेट्रिक्स को फिर से अपडेट कराना होगा।

बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • ऑफिशियल UIDAI वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट देखने के लिए अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
  • मेरा आधार’ पर जाएं और ‘अपॉइंटमेंट बुक करें’- विकल्प चुनें।
  • UIDAI द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक करें’ विकल्प के तहत, अपनी अपॉइंटमेंट के लिए शहर चुनें और ‘अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें, फिर ‘Get OTP’ पर क्लिक करें।
  • OTP दर्ज करें और अपनी अपॉइंटमेंट डेट चुनें।
  • आपको अपनी अपॉइंटमेंट की कंफर्मेशन के लिए SMS नॉटिफिकेशन मिलेगी।
  • अपनी अपॉइंटमेंट डेट पर आधार केंद्र में उपस्थित रहें।
  • माता-पिता का आधार कार्ड बाल आधार कार्ड से लिंक होगा. माता-पिता को अपना बायोमेट्रिक्स और आधार कार्ड की डिटेल्स देनी होगी।
  • एप्लिकेशन फॉर्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट सेंटर में जमा करें. मूल दस्तावेज़ों की स्कैनिंग की जाएगी और फिर डॉक्यूमेंट्स आपको वापस कर दिए जाएं. बाल आधार कार्ड आपके घर डाक से भेजा जाएगा, और आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

बाल आधार कार्ड ऑफ़लाइन रजिस्ट्रेशन

  • अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाएं।
  • यहां पर आपको बाल आधार कार्ड के लिए एक एप्लिकेशन फॉर्म दिया जाएगा. फॉर्म को सही-सही भरें।
  • जिस माता-पिता का आधार कार्ड बाल आधार कार्ड से जुड़ा होगा, उन्हें अपना बायोमेट्रिक डेटा और आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी. बच्चे के बायोमेट्रिक्स की जरूरी नहीं है।
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ जमा करें. मूल दस्तावेजों को स्कैन करके वापस दे दिया जाएगा।
  • रजिस्ट्रेश के बाद, आपको एक एकनॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी जिसमें आपका रजिस्ट्रेशन नंबर होगा। यह स्लिप आपके बच्चे के ‘बाल आधार’ का स्टेट्स चेक करने में काम आएगी।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद 60-90 दिनों के भीतर UIDAI आपके डाक पते पर बाल आधार कार्ड पहुंचा देगा।

बाल आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन

  • myAadhaar वेबसाइट पर जाएं और ‘लॉगिन’ विकल्प चुनें।
  • कैप्चा के साथ बाल आधार नंबर दर्ज करें और ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें।
  • एक बार जब आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर ओटीपी आ जाए, तो इसे इनपुट करें और ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें।
  • ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ टैब पर जाएं।
  • अपने डेमोग्राफिक डिटेल्स की समीक्षा करें और ‘प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी’ और ‘प्रूफ ऑफ एड्रेस’ के लिए लेटेस्ट डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

कृपया ध्यान दें कि नाम, लिंग या जन्मतिथि जैसी डेमोग्राफिक जानकारी में किसी भी अपडेट के लिए, आपके निकटतम आधार सेवा केंद्र पर जाना जरूरी है।

Source: https://uidai.gov.in/en/media-resources/uidai-documents/parliament-questions/lok-sabha/4146-baal-aadhaar-card.html

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  Facebook — Twitter — Telegram से  अवश्‍य जुड़ें
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link