Prices of LIG houses increased, house will be available for Rs. 15.50 lakh instead of Rs. 9 lakh

Prices of LIG houses increased, house will be available for Rs. 15.50 lakh instead of Rs. 9 lakh

इटारसी की न्यास कॉलोनी समरस्ता नगर में गरीबों के लिए बनाए जा रहे ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आवासों का निर्माण एलआईजी (लोइंडिजेंट ग्रुप) मकानों पर निर्भर है। एलआईजी आवासों की लागत में वृद्धि के कारण ईडब्ल्यूएस आवासों का निर्माण पूरा किया जा सकेगा।

एलआईजी आवासों की लागत में वृद्धि

रिवाइज्ड डीपीआर के तहत, एलआईजी आवासों की कीमत 9.40 लाख रुपए से बढ़कर 15.50 लाख रुपए हो गई है, जो कि 6.10 लाख रुपए की वृद्धि है। इसके साथ ही, एलआईजी मकानों का आकार भी बढ़ा दिया गया है।

निर्माण कार्य की स्थिति

ईडब्ल्यूएस आवासों की निर्माण लागत की क्रास सब्सिडी नगरपालिका को एलआईजी आवासों की बिक्री से भरपाई करनी होगी। प्रियदर्शनी नगर और आजाद नगर क्षेत्र में कुल 100 ईडब्ल्यूएस और 96 एलआईजी मकान बनाए जाने हैं।

prices_of_lig_houses_increased_house_will_be_available_for_rs_1550_lakh_instead_of_rs_9_lakh

शिकायतें और चिंताएँ

पूर्व पार्षद यज्ञदत्त गौर ने एलआईजी आवासों की कीमत में वृद्धि पर शिकायत की है, जिसमें उन्होंने कहा कि यह निर्णय निम्न आय वर्ग के हितग्राहियों के लिए अतिरिक्त बोझ बन गया है।

नए ठेकेदार के तहत कार्य प्रगति पर

न्यास कॉलोनी में 16 मकानों का एक फ्लैट बन चुका है और अब भोपाल की एक ठेकेदार कंपनी ने निर्माण कार्य फिर से शुरू किया है। यहाँ ईडब्ल्यूएस के 84 मकान बनाए जाएंगे, जबकि सब्जी बाजार आजाद नगर में 96 एलआईजी का निर्माण चल रहा है।

निष्कर्ष

नपा के अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि ईडब्ल्यूएस मकान एलआईजी के भरोसे बने हैं और यदि एलआईजी से राशि नहीं मिली, तो ईडब्ल्यूएस का काम रुक सकता है। इस प्रकार, ईडब्ल्यूएस आवासों का भविष्य एलआईजी आवासों की बिक्री से निर्धारित होगा।

Source: https://www.patrika.com/itarsi-news/prices-of-lig-houses-increased-house-will-be-available-for-rs-15-50-lakh-instead-of-rs-9-lakh-19580982

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  Facebook — Twitter — Telegram से  अवश्‍य जुड़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link