Timely payment of child education allowance / traveling allowance / daily allowance bills / medical bills etc.

Timely payment of child education allowance / traveling allowance / daily allowance bills / medical bills etc : KVS

Timely payment of child education allowance
उपायुक्त /निदेशक

केन्द्रीय विद्यालय संगठन
समस्त क्षेत्रीय कायोौलय/जीट । 

विषय: बाल शिक्षण भत्ता/ यात्रा भत्ता/दैनिक भत्ता विपत्रों/चिकित्सा विपत्रों इत्यादि का समय से भुगतान करने के संबंध मे।

महोदया /महोदय, 

            उपरोक्त विषय पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहना है कि कर्मियों के बाल्र शिक्षण भत्ता/ यात्रा भत्ता/दैनिक भत्ता विपत्रों’ चिकित्सा विपत्रों इत्यादि का भुगतान करने के लिए समय-समय पर इस कार्यालय द्वारा आवश्यक धनराशि सभी संभागों/जीट्स को प्रेषित की जाती रही है, फिर भी इस प्रकार के भुगतान विद्यालयों द्वारा समय से नहीं करने से संबरन्धित शिकायतें विभिन्‍न माध्यमों से इस कार्यालय को प्राप्त हो रही है।

            इस संबंध में एक बार पुनः अनुरोध किया जाता है कि आप यह सुनिश्चित करें कि आपके अधीन विद्यालयों में इस प्रकार के भुगतान समय से किये जायें। साथ में यह भी सूचित करना है कि यदि आपके संभाग में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध नहीं है तो वे इस कार्यालय से ई-मेल के माध्यम से धनराशि की मांग कर सकते है।

भवदीय

( सत्य नारायण गुलिया )
संयुक्त आयुक्त (वित्त)

प्रतिलिपि 

उपायुक्त, ईडीपी, केविस को (मु-)केविसकी वैबसाइट के शीर्ष (मु) “सूचना पट)/Announcements के अंतर्गत अपलोड करने हेतु प्रेषित । 

संयुक्त आयुक्त (वित्त)

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****