Pradhan Mantri Awaas Yojana (Rural) : Cabinet nod to extension this Yojana for another three years प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 2024 तक जारी रहेगी यह योजना

Pradhan Mantri Awaas Yojana (Rural) : Cabinet nod to extension this Yojana for another three years प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 2024 तक जारी रहेगी यह योजना 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बैठक के बाद कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण यानी पीएमएवाई-जी . (Pradhan Mantri Awaas Yojana – Gramin) को 2024 तक जारी रखने को मंजूरी दी है। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले हुए. कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण यानी पीएमएवाई-जी (Pradhan Mantri Awaas Yojana – Gramin) को मार्च 2024 तक जारी रखने को मंजूरी दी है. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी। 
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएमएवाई-जी के तहत ग्रामीण इलाकों में सभी को आवास सुनिश्चित किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में ग्रामीण क्षेत्रों में सभी को आवास के संबंध में आकलन किया गया था कि 2.95 करोड़ लोगों के पक्के मकान की जरूरत होगी. इसमें बड़ी संख्या में परिवारों को आवास प्रदान किए गए हैं। 
ठाकुर ने कहा कि शेष परिवारों को भी आवास मिल सके, इसके लिये इस योजना को 2024 तक जारी रखने का निर्णय किया गया है. सरकारी बयान के अनुसार, इस योजना के तहत शेष 1.55 करोड़ मकानों के निर्माण के लिए वित्तीय प्रभाव 2.17 करोड़ रूपये आएगा जिसमें केंद्र की हिस्सेदारी 1.25 लाख करोड़ रूपये तथा राज्य की हिस्सेदारी 73,475 करोड़ रूपये होगी. इसके तहत नाबार्ड को अतिरिक्त ब्याज के पुन: भुगतान के लिए 18,676 करोड़ रूपये की अतिरिक्त जरूरत होगी। 

केन-बेतवा प्रोजेक्ट होगा लिंक

इसके अलावा मोदी सरकार ने केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि 44,605 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले केन बेतवा नदियों को जोड़ने वाली इस प्रोजेक्ट को 8 साल में पूरा किया जाएगा. इस राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार का योगदान 90 फीसदी होगा। 
New Delhi, The Union Cabinet on Wednesday approved continuation of Pradhan Mantri Awaas Yojana (Rural) for another three years, Union minister Anurag Thakur said. He told a media briefing on Cabinet decisions that the extension has been granted beyond March 2021, and till March 2024.

The scheme will ensure housing for all in rural areas, he said.

A government spokesperson said the extension of the scheme will help in construction of remaining 155.75 lakh houses. It will help achieve target of 2.95 crore ‘pucca’ houses.
The total financial implication for the remaining construction stands at Rs 1,98,581 crore, the spokesperson said on Twitter.


नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****