Jharkhand Ration Card 2020 online registration झारखण्ड राशन कार्ड 2020 ऑनलाइन पंजीकरण

Jharkhand Ration Card 2020 online registration झारखण्ड राशन कार्ड 2020  ऑनलाइन पंजीकरण
Jharkhand+Ration+Card+2020+online+registration
झारखंड सरकार ने अपने नागरिकों के लिए घर बेठें अपना नाम राशन कार्ड की नई लिस्ट 2019 (Ration Card New List) में ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। जिससे कोई भी व्यक्ति अपना नाम राशन कार्ड की सूची में आसानी से देख सके। राशन कार्ड एक तरह का पहचान पत्र है जो कई सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए उपयोग किया जाता है।

[post_ads]
झारखंड में राशन कार्ड गरीब लोगों के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है जो अधिकांश सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं। इसके अनुसार, लोग आस-पास स्थित राशन की दुकानों से रियायती दरों पर राशन खरीद सकते हैं। झारखंड राशन कार्ड लागू फॉर्म पीडीएफ (Jharkhand Ration Card Apply Form PDF) अब राज्य के सामान्य नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
राशन कार्ड अलग-अलग तरह के होते हैं जैसे APL/BPL/AAY सभी वर्ग के लोगों जैसे गरीबी रेखा से ऊपर वालों के लिए एपीएल (Above Poverty Line – APL), गरीबी रेखा से नीचे वालों के लिए बीपीएल (Below Poverty Line – BPL) और बिलकुल निचले वर्ग के लिए AAY राशन कार्ड दिया जाता है।
इस योजना से सम्बंधित कुछ मुख्य बातें। 
  • झारखण्ड राशन कार्ड 2020  ऑनलाइन पंजीकरण
  • झारखंड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म इन हिंदी डाउनलोड 2020 
  • झारखण्ड राशन कार्ड नई लिस्ट 2019-20 ऑनलाइन चेक करें

झारखण्ड राशन कार्ड 2020  ऑनलाइन पंजीकरण

Ration Card in Jharkhand के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
  • उम्मीदवार सबसे पहले आहार झारखंड पीडीएस सिस्टम aahar.jharkhand.gov.in पर जायें।
  • आहार झारखंड की वेबसाइट के मेन पेज पर जाने के बाद “ऑनलाइन सेवा” के ऊपर जाकर “ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Proceed पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को “नया राशनकार्ड के लिए आवेदन” पर क्लिक करना है फिर “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके दिए गये निर्देशों को ध्यान से पड़े फिर Proceed पर क्लिक करें।
  • Ration Card Jharkhand Application Form in Hindi खोलने के लिए अपना मोबाइल नंबर भरें।
  • जिसके बाद New Ration Card in Jharkhand के लिए आवेदन करने के लिए अपना पता, बैंक डीटेल और पर्सनल डीटेल भरनी है।
  • जिसके बाद आप Application Form Ration Card Jharkhand के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Source : https://aahar.jharkhand.gov.in/


नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****