Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin : PM to transfer the first instalment to more than 1.47 lakh beneficiaries of Tripura on 14th November

Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin : PM to transfer the first instalment to more than 1.47 lakh beneficiaries of Tripura on 14th November

प्रधानमंत्री कार्यालय Prime Minister’s Office

प्रधानमंत्री 14 नवंबर को त्रिपुरा के 1.47 लाख से भी अधिक लाभार्थियों को ‘पीएमएवाई-जी’ की पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे

PM to transfer the first instalment of PMAY-G to more than 1.47 lakh beneficiaries of Tripura on 14th November

Posted On: 13 NOV 2021 5:11PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 14 नवंबर, 2021 को अपराह्न 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से त्रिपुरा के 1.47 लाख से भी अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) की पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे। इस अवसर पर इन लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 700 करोड़ रुपये से भी अधिक जमा किए जाएंगे।

Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 की लिस्ट कैसे देखें?

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (pmayg.nic.in) पर जाएं।
  • उसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुल जायेगा।
  • खुले हुए होम पेज में Stakeholders का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
  • जिसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी वहां आपको IAY/ PMAYG Beneficiary के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर खुले हुए पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप पेज में एडवांस सर्च पर क्लिक करें। Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List
  • अब खुले हुए पेज में पूछी गयी जानकारियों जैसे-स्टेट, ब्लॉक, जनपद, पंचायत, स्कीम का नाम, वर्ष, नाम, बीपीएल कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, पिता/पति का नाम दर्ज करें। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट

Prime Minister Shri Narendra Modi will transfer the first instalment of Pradhan Mantri Awaas Yojana – Gramin (PMAY-G) to more than 1.47 lakh beneficiaries of Tripura on 14th November, 2021 at 1 PM via video conferencing. More than Rs 700 crore will be credited directly to the bank accounts of the beneficiaries on the occasion.

त्रिपुरा की अनूठी भू-जलवायु स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री की पहल के बाद विशेष रूप से इस राज्य के लिए ‘कच्चा’ घर की परिभाषा बदल दी गई है, जिसके मद्देनजर ‘कच्चे’ घरों में रहने वाले इतनी बड़ी संख्या में लाभार्थी ‘पक्का’ घर बनाने के लिए निर्दिष्‍ट सहायता प्राप्त करने में सक्षम हो गए हैं।

Following Prime Minister’s intervention, taking in to account unique geo-climatic condition of Tripura, the definition of ‘kuccha’ house has been changed specifically for the state, which has enabled such a large number of beneficiaries living in ‘kuccha’ houses to get assistance to construct a ‘pucca’ house.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे।

Union Rural Development Minister and Chief Minister of Tripura will also be present during the event.

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****