Indira Awas Yojana in Kaithal कैथल में 700 लोगों को मिलेगा इंदिरा आवास योजना का लाभ, सरकार ने मांगे आवेदन
Indira Awas Yojana in Kaithal कैथल में 700 लोगों को मिलेगा इंदिरा आवास योजना का लाभ, सरकार ने मांगे आवेदन
[post_ads]
प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं खुला पोर्टल
प्रधानमंत्री आवास योजना का पोर्टल अभी नहीं खुल पाया है। इस योजना के तहत 17 हजार के करीब आवेदन अटके हुए हैं। जिन लोगों ने आवेदन किया था वह भी पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। ऑनलाइन जिन लोगों ने आवेदन किये हैं वह सर्वे का इंतजार कर रहे हैं। वहीं वर्ष 2018-19 में जो आवास के लिए सर्वे हो चुका है, उन्हें राशि आज तक भी नहीं मिली है। वे लोग किश्तों का इंतजार करने में लगे हुए हैं। कई लोगों के मकान तो जर्जर हालत में हैं। ऐसे में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि आवास योजना के तहत जब सर्वे पूरा हो चुका है औेर उन्हें पात्र भी मान लिया है तो क्यों नहीं किश्तें दी जा रही हैं।
शहर में प्रधानमंत्री आवस योजना के तहत दो लाख 50 हजार रुपये की राशि मकान निर्माण के लिए मिलती है। इस योजना के तहत अब तक 26 करोड़ रुपये की राशि योजना के पात्र लोेगों के खाते में डाली जा चुकी है।
[post_ads_2]
जल्द खाते में डाली जाएगी राशि : सीईओ
जिला परिषद की कार्यकारी अधिकारी कमलप्रीत कौर ने बताया कि इंदिरा आवास योजना के तहत 700 के करीब लोगों की राशि रुकी हुई थी। अब इस राशि को जाने करने की मंजूरी मिली है। जल्द ही लोगों के खाते में राशि डाली दी जाएगी।
Comments
Post a Comment