EPF Passbook Kaise Download Kare?

EPF Passbook Kaise Download Kare? पीएफ पासबुक कैसे डाउनलोड करे?
EPF Passbook Kaise Download Kare ? यह जानने से पहले आपको कुछ नियमो को जानना जरुरी है क्योकि तभी आप पीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकते है. कर्मचारी भविष्य निधि संघठन की ओर से कर्मचारियों की सुविधा के हिसाब से समय – समय पर नियमो में बदलाव किये जाते है और इसी के चलते पिछले कुछ दिनों में EPF Passbook Download करने सम्बन्धी कुछ नियमो में भी बदलाव किये गए है जिन्हे जानना एक कर्मचारी के लिए आवश्यक है.
EPF Passbook Kaise Download Kare
EPF Passbook Download करने के लिए आवश्यक शर्ते ?
दोस्तों अक्सर देखा गया है की अधिकतर लोगों के पीएफ पासबुक बन जाने के बाद अपना EPF Passbook Download कर लेते हैं आसानी से लेकिन कुछ लोग या तो PF passbook (पीएफ पासबुक) ना बनने की वजह से या फिर बनने के बाद भी अपना पासबुक डाउनलोड नहीं कर पाते हैं इसके कुछ मुख्य कारण हो सकते है.
  • आपका UNA नंबर एक्टिव होना जरुरी है.
  • यदि आपने 6 Hours पहले यूएएन पोर्टल पर अपना पासवर्ड चेंज किया है तो आपका EPF Passbook Download होने में आपको दिक्कत आ सकती है. आप कुछ समय बाद पुनः प्रयास करे.
  • आप पासवर्ड भूल गए हैं तथा गलत पासवर्ड दर्ज कर रहे हो गया हो.
  • आपकी EPF पासबुक अभी जनरेट नहीं हुई है तब आप अपना पासबुक डाउनलोड नहीं कर सकते है.
  • यदि आपने हाल ही में UAN नंबर एक्टिव किया है तो आपको EPF Passbook Download करने के लिए 48 घंटे तक का इंतजार करना पड़ सकता है.
  • कभी-कभी technical issue की वजह से गलत लॉगिन बता देता है इसके लिए आप कुछ समय इंतजार कर सकते हैं या अगले दिन EPF Passbook Download करे.

[post_ads]

Information On EPF/UAN Passbook ईपीएफ/यूएएन पासबुक से मिलने वाली जानकारियां
किसी अन्य financial statement या बैंक पासबुक की तरह EPF Passbook भी आपको आपके जमा (credit), निकासी (debit) और बैलेंस (balance) की सारी जानकारी (details) उपलब्ध कराती है। साथ ही यहाँ आपको और भी अन्य चीजों के बारे में पता चल सकता है.
आप EPF Passbook से निम्नलिखित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।
  • व्यक्तिगत डिटेल (Personal Details) जैसे आपका नाम इत्यादि।
  • पीएफ मेंबर आईडी (PF Member ID)
  • नौकरी ज्वाइन करने की तारीख (Date of joining) भी यहाँ से आपको प्राप्त होती है जो आपको पीएफ से ऑनलाइन पैसे निकासी में जरुरी होती है.
  • ईपीएफ अकाउंट में कर्मचारी के अंशदान का बैलेंस (Balance of Employee Contribution to EPF account)
  • यूनिवर्सल खाता संख्या UNA number
  • ईपीएफ अकाउंट में कंपनी के अंशदान का बैलेंस (Balance of Employer Contribution to EPF account)
  • कंपनी या संस्था का कोड (Establishment code)
  • संबंधित पीएफ कार्यालय का नाम (PF office)
  • ईपीएफ स्थानांतरण डिटेल (EPF Transfer Details)
  • कुल ईपीएफ बैलेंस (Total EPF balance)
  • मासिक अंशदान (Monthly Contribution) जिसमे आपको तीन तरह के कॉलम ईपीएफ अकाउंट में कर्मचारी का अंशदान Employee contribution to EPF account, ईपीएफ अकाउंट में कंपनी का अंशदान Employers Contribution to EPF account और पेंशन खाते में अंशदान Pension Contribution देखने को मिलता है.
EPF Passbook Kaise Download Kare पीएफ पासबुक कैसे डाउनलोड करे?
दोस्तों EPF Passbook Download करने के लिए पिछले कुछ महीनों में नियम में चेंज हो चुका है पहले आप अपने यूएएन पोर्टल (UAN PORTAL) में लोगिन कर वहीं से PF के पास बुक डाउनलोड कर सकते थे. लेकिन अब इसके लिए आपको Epfindia.gov.in पर जाना पड़ेगा जहां से आप अपने पीएफ की लेटेस्ट पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं. तो चलिए इस ब्लॉक में जानते हैं कि हम ऑनलाइन पीएफ की पासबुक कैसे डाउनलोड करें|
[post_ads_2]
सबसे पहले EPF Passbook Download Karene के लिए वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook पर जाएं
अपना UAN नंबर , पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करे.
membar passbook login
अब आपके पास आपकी मेंबर ID खुलकर आ जाएँगी, अपनी मेंबर आईडी का चुनाव करे.membar passbook login 2
अबआपअपनी EPF Passbook Download कर सकते है और देख भी सकते हैpf passbook 2 scaled
epf passbook kya hai benefits of epf passbook पीएफ पासबुक के फायदे।
  • पीएफ पासबुक आपको आपके खाते का सम्पूर्ण विवरण देता है.
  • आप अपने PF में जमा कुल राशि का विवरण एक ही जगह पर जान सकते है.
  • आप यह पता कर सकते हैं कि प्रति महीने आपकी पीएफ में कितनी कटौती हो रही है तथा आपके नियोक्ता द्वारा कितना पीएफ आपके खाते में जमा किया जा रहा है.
  • आप अपनी पेंशन की जमा राशि भी पता कर सकते है.
  • वार्षिक दर पर मिलने वाला ब्याज आपको मिला या नहीं या फिर किस दर से मिला है यह भी आप पासबुक में देख सकते है.
  • यदि आपने कोई EPF ट्रांसफर करवाया है तो यह भी PF PASSBOOK में दर्शाई गई रहती हैं.
  • पीएफ पासबुक लगातार अपडेट होती रहती हैं जिस कारण आप नवीनतम PF पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपनी वर्तमान पीएफ कटौती के बारे में जान सकते हैं.
  • PF PASSBOOK को आप प्रिंट कर अपने पास रख सकते हैं.
  • EPF पासबुक में आपके पीएफ कटौती के साथ साथ आपके नियुक्ति तथा EPF में जुड़ी जानकारी भी दर्शाई गई रहती है जिससे आप अपनी भर्ती होने की तिथि तथा अपने नियोक्ता की जानकारी, UAN number जैसे कई जानकारी देख सकते हैं.
Source : http://www.epfindia.gov.in

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 

*****