Maharashtra Government Chief Minister Solar Agriculture Pump Scheme 2020 महाराष्ट्र सरकार मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2020

Maharashtra Government Chief Minister Solar Agriculture Pump Scheme 2020 महाराष्ट्र सरकार मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2020

महाराष्ट्र सरकार मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2020 के लिए www.mahadiscom.in/solar पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही है। सभी इच्छुक किसान जो भी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह सभी अटल सौर कृषि पंप योजना के लिए आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अटल सोलर पंप योजना से किसानों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी क्यूंकी गर्मी के समय में सिंचाई करने में किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Solar+Agriculture+Pump+Scheme

इस सरकारी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने किसानों को 1,00,000 पंप प्रदान करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना महाराष्ट्र (Atal Saur Krushi Pump Yojana) के तहत सभी पंप चरणबद्ध (Phase wise) तरीके से लगाए जाएंगे यानि की सौर पंप धीरे-धीरे किसानों तक phase wise पहुंचाये जाएंगे। राज्य सरकार ने अटल सौर कृषि पंप योजना (Mukhyamantri Solar Pump Yojana Maharashtra) के तहत अगले 3 साल में 1 लाख पंप लगाने का लक्ष्य रखा है।


[post_ads]


राज्य सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री सौर पंप योजना के लाभार्थियों की सूची की घोषणा करेगी और सौर पंप लगाने की प्रक्रिया को इसी वर्ष 2020 में ही शुरू किया जाएगा।
इस लेख से सम्बंधित कुछ मुख्य बातें। 
  • महाराष्ट्र सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म
  • सौर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन स्थिति जांचे
  • महाराष्ट्र सौर कृषि पंप योजना 2020 के दस्तावेज
  • अटल सौर कृषि पंप योजना 2020 की पात्रता
  • सौर कृषि पंप योजना लाभार्थी का योगदान
  • महाराष्ट्र अटल सौर कृषि पंप योजना – उद्देश्य
  • अटल सौर कृषि पंप योजना हेल्पलाइन नंबर

महाराष्ट्र सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म


राज्य के किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए सौर पंप योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Mukhyamantri Solar Pump Yojana) करना होगा जिसके लिए वे नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं:
  • उम्मीदवारों को सबसे पहले Maharashtra Mukhyamantri Solar Pump Yojana official websitehttps://www.mahadiscom.in/solarपर जाना होगा।
  • होमपेज पर जाने के बाद हैडर सेक्शन में दिये गए “Beneficiary Facility” ऑप्शन पर स्क्रोल करके “Apply Online” ऑप्शन पर जाना है जिसके बाद “New Customer” के लिंक पर क्लिक करना है।


  • ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करने या direct link पर क्लिक करने के बाद ‘Off-grid Solar Agriculture Pump for Paid Pending / New Connection Consumer (Format-A1)’ खुल जाएगा। 
  • यहां पर किसान आवेदक को स्थान का विवरण, निकटतम उपभोक्ता डीटेल, सिंचाई के स्रोत के बारे में जानकारी दर्ज करनी होगी, उसके बाद अपने दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और अंत में महाराष्ट्र सोलर पंप योजना का ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करने के लिए “Submit Request” बटन पर क्लिक करना होगा।
सौर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन स्थिति जांचे
अगर किसी भी किसान भाई ने पहले से ही सोलर पंप योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण किया हुआ है तो वह नीचे दी गई निम्न्लिखित प्रक्रिया को फॉलो करके अपने आवेदन की स्थिति की जांच भी कर सकते हैं:
  • आवेदक सबसे पहले राज्य सरकार के महावितरण पोर्टल https:// www. mahadiscom. in/sola r /index _mr.html पर जाएँ।
  • होमपेज पर जाने के बाद हैडर सेक्शन में दिये गए “Beneficiary Facility” ऑप्शन पर स्क्रोल करके “Status of Application / Payment” पर क्लिक करना है।


  • ऊपर दिये गए डाइरैक्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद सौर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन स्थिति जांच करने का पेज खुल जाएगा। 
  • यहाँ पर आवेदक को बस अपनी Beneficiary ID डालनी है और ‘Search‘ के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद किसान के आवेदन की पूरी जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएगी।

महाराष्ट्र सौर कृषि पंप योजना 2020 के दस्तावेज

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों के पास निम्न्लिखित कागज होने जरूरी हैं:
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • खेत के मालिकाना हक के दस्तावेज़
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अटल सौर कृषि पंप योजना 2020 की पात्रता

इस योजना के अंतर्गत पानी के सुनिश्चित स्रोत वाले खेतों के किसान पात्र हैं। हालांकि, पारंपरिक बिजली कनेक्शन वाले किसानों को इस योजना से सोलर पंप का लाभ नहीं मिलेगा।
  • क्षेत्र के किसान जो ऊर्जा के पारंपरिक स्रोत (MSEDCL) का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
  • दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्र के किसान
  • ऐसे किसान जिन्हे वन विभाग से एनओसी के कारण अभी तक बिजली का कनैक्शन नहीं मिला है।
  • 5 एकड़ तक 3 एचपी डीसी और 5 एकड़ से अधिक 5 एचपी डीसी पंपिंग सिस्टम चयनित लाभार्थियों के खेत में लगाए जाएंगे।
सौर कृषि पंप योजना लाभार्थी का योगदान


[post_ads_2]


अटल सोलर पंप योजना में सौर पंप के लिए लाभर्थियों द्वारा कितना योगदान दिया जाएगा इसकी जानकारी नीचे दी गई है:
श्रेणियाँ
3HP
के

लिए

लाभार्थी

योगदान
5
एचपी

के

लिए

लाभार्थी

द्वारा

योगदान
सभी श्रेणियों के लिए (Open) 25500=00 (10%) 38500=00 (10%)
अनुसूचित जाति 12750=00 (5%) 19250=00 (5%)
अनुसूचित जनजाति 12750=00 (5%) 19250=00 (5%)
5 एकड़ से कम खेत वाले सभी किसानों को 3 एचपी (Horse Power) और बड़े खेतों के लिए 5 एचपी के पंप मिलेंगे। अटल सोलर पंप योजना के पहले चरण में सरकार 25,000 सौर जल पंप वितरित करेगी और दूसरे चरण में 50,000 सोलर पंप वितरित किए जाएंगे। जबकि तीसरे चरण में, सरकार किसानों को 25,000 सौर पंप वितरित करेगी।

महाराष्ट्र अटल सौर कृषि पंप योजना – उद्देश्य

राज्य सरकार चाहती है की प्रदूषण को ज्यादा से ज्यादा कम किया जा सके इसी उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना शुरू की गई है, कुछ उद्देश्‍य हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।

  • कृषि के लिए पूरे दिन बिजली की उपलब्धता प्रदान करना।
  • सिंचाई करने के लिए बिजली की सब्सिडि पर पड़ने वाले बोझ को कम करना।
  • Commercial & industrial बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ने वाले क्रॉस सब्सिडी के बोझ को कम करना।
  • प्रदूषण करने वाले डीजल पंप को हटाना।

सभी किसान आवेदक मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना (Atal Solar Krushi Pump Yojana Maharashtra) के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले नीचे दिये गए लिंक के माध्यम से अपनी योग्यता जरूर चेक कर ले।

इसके अलावा, जो आवेदक नए पानी पंप कनेक्शन (Water pump connection) के लिए भुगतान कर चुके हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, साथ ही जिन लोगों ने High Voltage Distribution System (HVDS) के तहत कनेक्शन बुक किए हैं, वे भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

अटल सौर कृषि पंप योजना हेल्पलाइन नंबर

हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर

  • 1800-102-3435 or 1800-233-3435

ई-मेल आईडी

Source : https://www.mahadiscom.in/solar/

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।
*****