How to Change your Address on Aadhaar Card Online ऑनलाइन आधार कार्ड में अपना पता कैसे बदले

How to Change your Address on Aadhaar Card Online ऑनलाइन आधार कार्ड में अपना पता कैसे बदले 
address+on+aadhaar+card
Now changing the address in your Aadhaar card is even easier. You can change your permanent address online by filling only one form. अब आपके आधार कार्ड मे पता बदलना हुआ और भी आसान।  केवल एक फॉर्म भर कर ऑनलाइन आप अपना स्थाई पता बदल सकते हैं। 

[post_ads]

  • अगर आप अपने आधार मे स्थाई पता बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफिशियल फॉर्म  डाउनलोड करना होगा।  फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें। 
  • फॉर्म मे अपना आधार नंबर लिखे। 
  • आवेदक का पूरा नाम दर्ज करें। 
  • इसके बाद आवेदक अपना वर्तमान पता लिखे। 
  • जन्म की तारीख दर्ज करें। 
  • दिये गए स्थान पर अपना रंगीन फोटो लगाये ओर उसे किसी राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करवाये। 
  • इसके बाद राजपत्रित अधिकारी का नाम, पदनाम, पता व संपर्क नंबर लिखे। 
  • इसके बाद दिए गये बॉक्स मे राजपत्रित अधिकारी का हस्ताक्षर ओर Stamp  लगाकर ऑनलाइन सबमिट करें। 
[post_ads_2]

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको निन्मलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा  :-
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। 
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर चले जाओगे और आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे 
  • इसके बाद आपको My Aadhar पर क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा 
  • यहाँ पर आपको Update  Your Aadhar  मे Update Your Address Online पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद Procecs of Update Addrress पर क्लिक करें। 
  • यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर या वर्चुअल आईडी कार्ड नंबर या फिर इनरोलमेंट आईडी नंबर दर्ज करना होगा ।
  • इसके बाद आपको Send OTP पर क्लिक करें। 
  • आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा। 
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसे भरने के बाद ऑफिशियल फॉर्म को Upload करें। 
    • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
    • तीन से चार दिन के अंदर आपका नया आधार कार्ड आ जायेगा। 
    SOURCE  https://uidai.gov.in/


    नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे !

    *****