Indian Govt Scheme – Sarkari Yojna

Information about latest Indian Government Schemes provided by Modi Government. Various Scheme by Niti Ayog i.e. Pradhan Mantri Awas Yojna, Ujjwala Yojna etc.

Development of Cities of the Country देश के शहरों का विकास

Development of Cities of the Country देश के शहरों का विकास

Development+of+cities+of+the+country
भारत सरकार
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
राज्य सभा

अतारांकित प्रश्न सं. 2009

11 मार्च, 2020 को उत्तर के लिए
देश के शहरों का विकास

श्री मानस रंजन भूनिया

क्या आवासन और शहरी कार्य मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) क्या केन्द्र सरकार ने देश के शहरों का विकास करने की योजना बनाई है;

(ख) यदि हां, तो कौन-कौन सी योजनाओं के माध्यम से विभिन्‍न राज्यों में शहरों का विकास किया जाएगा, और

(ग) वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 के दौरान इन योजनाओं में कितनी निधि का आवंटन किया गया?



[post_ads]


उत्तर
आवासन औओर शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
(श्री हरदीप सिंह पुरी)
(क) से (ग) आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय अपने प्रमुख मिशनों और स्कीमों – स्वच्छ भारत मिशन – शहरी (एसबीएम-यू), अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत), स्मार्ट सिटीज़ मिशन (एससीएम), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) (पीएमएवाई-यू) और विरासत शहर विकास और संवर्धन योजना (हृदय) के माध्यम से शहरी अवसंरचना में सुधार, इन मिशनों/स्कीमों के अंतर्गत शामिल्र शहरों और कस्बों में मूलभूत आवश्यकताओं और जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि के लिए राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को सुविधा ओर सहायता प्रदान
 रता है । वर्ष 2017-18 से 2019-20 के दौरान इन स्कीमों के अंतर्गत जारी की गई केंद्रीय सहायता अनुलग्नक में दी गई है ।

देश के शहरों का विकास’ के संबंध में 11 मार्च, 2020 के लिए राज्य सभा अतारांकित प्रश्न सं0 2009 के उत्तर में उल्लिखित उत्तर

[post_ads_2]

(जारी की गई धनराशि: करोड़ रू. में)
क्र.सं० मिशन/ स्कीम का नाम वित्त वर्ष मे जारी की गई धनराशि
2017-18 2018-19 2019-20
1. अटल नवीकरण और शहरी परिवर्त्तन मिशन 4,920.42 6,169.91 6,309.10
2. स्मार्ट सिटीज मिशन 4,509.5 6,000 6,450
3. स्वच्छ भारत मिशन -शहरी 1302.60 1576.01 738.64
4. प्रधानमंत्री आवास योजना -शहरी 16,531.21 25,071.84 17,244.38
5. प्रधानमंत्री शहर विकाश और संवर्धन योजना 102.09 141.91

*यह स्कीम दिनांक 31.03.2019 को समाप्त हो गई थी । वित्त वर्ष 2019-20 में कोई धनराशि जारी नहीं की गई ।

Source : Rajya Sabha

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link