Online Payment limit of 20 transactions originating from unique bank account for P2P

Online Payment limit of 20 transactions originating from unique bank account for P2P

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF ELECTRONICS AND INFORMATION TECHNOLOGY

LOK SABHA 

UNSTARRED QUESTION NO. 2312
TO BE ANSWERED ON: 15.03.2023

ONLINE  PAYMENTS ऑनलाइन भुगतान
2312: SHRI DUSHYANT SINGH
Will the Minister of ELECTRONICS AND INFORMATION TECHNOLOGY be pleased to state:
(a) whether there is a limit on the number of online payments/transactions that can be made in a single day through a bank on a UPI payments application like Paytm, GooglePay or PhonePe;
(क) कया पेटीएम, गूगल पे या फोनपे जैसे यूपीआई भुगतान ऐप पर बैंक के माध्यम से एक दिन में किए जाने वाले ऑनलाइन भुगतान/लेन-देन की संख्या की कोई सीमा है;
(b) if so, the exact details, rules and regulations that have brought about this limit and the reasons for imposition of such a limit;
(ख) यदि हां, तो इस सीमा को लागू करने वाले नियमों और विनियमों का सूटीक ब्यौरा कया है और ऐसी सीमा लगाए जाने के लिए कया कारण हैं;
Online Payment limit of 20 transactions
(c) whether it is only the public sector banks that impose this limit and if so, the details of such banks and reasons therefor;
(ग) कया केवल सरकारी क्षेत्र के बैंक ही यह सीमा लागू करते हैं और यदि हां, तो ऐसे बैंकों का ब्यौरा क्या है और इसके कया कारण हैं;
(d) whether the Government is aware that this will create a hindrance in the Government’s Digital India mission and whether it contemplates to remove such limits; and
(घ) कया सरकार इस बात से अवगत है कि इससे सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन में बाधा उत्पन्‌न होगी और कया सरकार का इस प्रकार की सीमाओं को हटाने का विचार है; और
(e) if so, the details thereof? 
(ड.) यदि हां, तो तत्संबधी ब्यौरा कया है ?
ANSWER
MINISTER OF STATE FOR ELECTRONICS AND INFORMATION TECHNOLOGY 

SHRI RAJEEV CHANDRASEKHAR
(a): Yes, Sir. There is a limit on the number of online payments/transactions that can be made in a single day through a bank on a UPI (Unified Payments Interface) payments application.
(क) : जी, हां । यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) भुगतान अनुप्रयोग पर बैंक के माध्यम से एक ही दिन में किए जाने वाले ऑनलाइन भुगतान/लेन-देन की संख्या की एक सीमा है।
(b): As per latest guidelines, dated 10.01.2023 issued by National Payments Corporation of India (NPCI), there is a limit of 20 transactions originating from unique bank account for P2P (Person to Person) segment in a span of 24 hours, wherein timestamp of first transaction is considered as start time. This limit is kept to safeguard the customer from potential financial frauds and also to ensure a standardized behaviour of UPI applications.
(ख) : भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा दिनांक: 10.01.2023 को जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार, पी2पी (व्यक्ति से व्यक्ति) खंड के लिए विशिष्ट बैंक खाते से 24 घंटे की अवधि में 20 लेन-देन की सीमा है, जिसमें पहले लेन-देन के टाइमस्टैम्प को प्रारंभिक समय माना जाता है। यह सीमा ग्राहक को संभावित वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने तथा यूपीआई अनुप्रयोगों के मानकीकृत व्यवहार को सुनिश्चित करने के लिए भी रखी गई है।
(c): The limit is applicable to all the member banks in the UPI eco-system, including public sector banks.
(ग) : यह सीमा यूपीआई इको-सिस्टम में सभी सदस्य बैंकों सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर लागू है।
(d) and (e): With an increase in the adoptation of UPI by the customers and to further enhance the penetration of digital payments, the UPI limits are revised periodically by NPCI.
(घ) और (ड) : ग्राहकों द्वारा यूपीआई को अपनाने में वृद्धि और डिजिटल भुगतान की पहुंच में वृद्धि हेतु एनपीसीआई द्वारा यूपीआई सीमाओं को आवधिक रूप से संशोधित किया जाता है।

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  FacebookTwitterTelegram से  अवश्‍य जुड़ें