KVS Vacations & Breaks list academic year 2024-25

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) वर्ष 2024-25 वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर के लिए गर्मी की छुट्टियां, शीतकालीन छुट्टियां और अन्य छोटे अवकाश की सूची जारी की गई है जिसका विवरण निम्नलिखित है। academic

F.110334/1/2023-24/KVS(HQ)/शैक्षिक/4469-4507

दिनांक 24.01.2024

कार्यालय ज्ञापन

सक्षम अधिकारी ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए केन्द्रीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन तथा / शीतकालीन अवकाश (Vacation & Breaks) हेतु निम्नलिखित अनुसूची का निर्णय लिया है :-

kvs_vacations_&_breaks_list_academic_year_2024-25

(क) गर्मी वाले स्थान :-

(1) क्षेत्रीय कार्यालयः- जबलपुर, चंडीगढ़, देहरादून, गुरुग्राम, गुवाहाटी, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, सिल्चर, तिनसुकिया व वाराणसी।

क्र.सं. वेकेशन/ब्रेक दिनांक से दिनांक तक दिन
1. Summer Vacation 12.05.24(Sunday) 20.06.24(Thursday) 40 Days
2. Autumn Break 08.10.24(Tuesday) 17.10.24(Thursday) 10 Days
3. Winter Break 24.12.24(Tuesday) 12.01.25(Sunday) 20 Days

(2) क्षेत्रीय कार्यालयः- आगरा, जयपुर,, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई (के. वि. माहे को छोड़कर), हैदराबाद, मुंबई, रायपुर, भुवनेश्वर एवं भोपाल।

क्र.सं. वेकेशन/ब्रेक दिनांक से दिनांक तक दिन
1. Summer Vacation 02.05.24(Thursday) 20.06.24(Thursday) 50 Days
2. Autumn Break 08.10.24(Tuesday) 17.10.24(Thursday) 10 Days
3. Winter Break 24.12.24(Tuesday) 02.01.25(Thursday) 10 Days

(3) एर्णाकुलम संभाग के समस्त केन्द्रीय विद्यालय एवं केन्द्रीय विद्यालय माहे (चेन्नई संभाग)।

क्र.सं. वेकेशन/ब्रेक दिनांक से दिनांक तक दिन
1. Summer Vacation 08.04.24(Monday) 27.05.24(Monday) 50 Days
2. Autumn Break 08.10.24(Tuesday) 17.10.24(Thursday) 10 Days
3. Winter Break 24.12.24(Tuesday) 02.01.25(Thursday) 10 Days

(ख) सर्दी वाले स्थान (के. वि. केलाँग (गुरुग्राम संभाग) को शामिल करते हुए) (देहरादून संभाग के अंतर्गत आने वाले सर्दी वाले स्थान के केन्द्रीय विद्यालयों को छोकर)

क्र.सं. वेकेशन/ब्रेक दिनांक से दिनांक तक दिन
1. Summer Break 15.05.24(Wednesday) 24.05.24(Friday) 10 Days
2. Autumn Break 08.10.24(Tuesday) 17.10.24(Thursday) 10 Days
3. Winter Break 04.12.24(Wednesday) 22.01.25(Wednesday) 50 Days

(ग) देहरादून संभाग के अंतर्गत आने वाले सर्दी वाले स्थान के केन्द्रीय विद्यालय।

क्र.सं. वेकेशन/ब्रेक दिनांक से दिनांक तक दिन
1. Summer Break 14.05.24(Tuesday) 02.06.24(Sunday) 20 Days
2. Autumn Break 08.10.24(Tuesday) 17.10.24(Thursday) 10 Days
3. Winter Break 14.12.24(Saturday) 22.01.25(Sunday) 40 Days

(घ) अधिक सर्दी वाले स्थानः-

(1) लेह, कारगिल व नुब्रा (लद्दाख) UT स्थित केन्द्रीय विद्यालय।

क्र.सं. वेकेशन/ब्रेक दिनांक से दिनांक तक दिन
1. Summer Break 15.07.24(Monday) 03.08.24(Saturday) 20 Days
2. Winter Vacation 21.12.24(Saturday) 08.02.25(Saturday) 50 Days

(2) केन्द्रीय विद्यालय, तवांग।

क्र.सं. वेकेशन/ब्रेक दिनांक से दिनांक तक दिन
1. Summer Break 13.05.24(Monday) 11.06.24(Tuesday) 30 Days
2. Winter Vacation 16.12.24(Monday) 24.01.25(Friday) 40 Days

(3) केन्द्रीय विद्यालय, डलहौज़ी।

क्र.सं. वेकेशन/ब्रेक दिनांक से दिनांक तक दिन
1. Summer Break 15.05.24(Wednesday) 24.05.24(Friday) 10 Days
2. Autumn Break 08.10.24(Tuesday) 17.10.24(Thursday) 10 Days
3. Winter Break 18.12.24(Wednesday) 05.02.25(Wednesday) 50 Days

(4) केन्द्रीय विद्यालय, काठमांडू।

क्र.सं. वेकेशन/ब्रेक दिनांक से दिनांक तक दिन
1. Summer Break 15.05.24(Wednesday) 24.05.24(Friday) 10 Days
2. Autumn Break 08.10.24(Tuesday) 17.10.24(Thursday) 10 Days
3. Winter Break 09.12.24(Monday) 27.01.25(Monday) 50 Days

Note:

  • A- Both dates (days) are inclusive.
  • B- If the day of opening/day before closing Vidyalaya is a holiday or declared a holiday by Govt. the same will be included in Vacation & Break.

(एन.आर.मुरली)
संयुक्त आयुक्त (शैक्षिक)

वितरण:

1. उपायुक्त, समस्त क्षेत्रीय कार्यालय, केन्द्रीय विद्यालय संगठन को इस आशय के साथ प्रेषित है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त केन्द्रीय विद्यालयों को सूचित करें।
2. निदेशा, समस्त आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, केन्द्रीय विद्यालय संगठन।
3. प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय, काठमाण्डू।
4. उपायुक्त (ईडीपी), केन्द्रीय विद्यालय संगठन (मु.), नई दिल्ली को इस कार्यालय ज्ञापन की प्रति केन्द्रीय विद्यालय संगठन (मु.) नई दिल्ली के वैबसाईट पर अपलोड करने हेतु प्रेषित।
5. महासचिव, AIKVTA, 42-B Mitra Nagar Colony, Opposite Super King Schools, Ram Nagar Sodala, Jaipur, Rajasthan – 302019
6. महासचिव, KVPSS,Hqrs, 78, Village – Tatesar, PO- Jaunti, Delhi – 110081.
7. महासचिव, DEVINTSA, KV No. 1, Kanchrapara, PO – Kampa – 743193, West Bengal.

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  Facebook — Twitter — Telegram से  अवश्‍य जुड़ें