GATE 2023 Admit Card Download Here : Exam Admit Card जारी कर दिया गया है

GATE 2023 Admit Card Download Here : Exam Admit Card जारी कर दिया गया है
GATE 2023 की परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी कानपुर के द्वारा ली जाएगी यह परीक्षा परीक्षार्थियों से 45 ए 11 एवं 12 फरवरी 11 एवं 12 फरवरी से लेना शुरू किया जाएगा ऐसे में संस्था के द्वारा GATE 2023 Exam Admit Card जारी कर दिया गया है और इसे आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षार्थि डाउनलोड कर सकते हैं। वही परीक्षार्थी को रिस्पांस 15 फरवरी से मिलनी शुरू हो जाएगी एवं उन्हें 21 फरवरी को आंसर भी दे दिया जाएगा। ऐसे में बात यह आता है कि उम्मीदवार अपना GATE 2023 Exam Admit Card Hall Ticket  कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।  
GATE 2023 Admit Card Download Here
The Graduate Aptitude Test In Engineering (GATE) Is An Examination That Primarily Tests The Comprehensive Understanding Of Various Undergraduate Subjects In Engineering And Science For Admission Into The Masters’s Program And Recruitment By Some Public Sector Companies. GATE Examination Is Conducted Jointly By The Seven Indian Institutes Of Technology At Mumbai, Delhi, Guwahati, Kanpur, Kharagpur, Chennai, Roorkee & Indian Institute Of Science At Bengaluru On Behalf Of The National Coordination Board – GATE, The Department Of Higher Education, Ministry Of Education (MoE), Government Of India.
GATE 2023 Exam, Hall Ticket Download Highlights

परीक्षा का नाम

GATE 2023 Exam

लेने वाली संस्था

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान


परीक्षा की तिथि


GATE 2023 परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी, 2023


आधिकारिक वेबसाइट

Click Here

Items Allowed Inside Exam Hall


GATE 2023 Admit Card Printout, Pen, Pencil, Water In A
Transparent Bottle, Pocket-Sized Hand Sanitizer, Photo ID.


GATE 2023 Admit Card Download Start From


Now You Can Download Admit Card

Admit Card Status

Available Now

GATE 2023 Admit Card Download [ Direct Link ] Gate.Iitk.Ac.In

GATE 2023 Admit Card Download करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान कर दी गई है जिसे आप आसानी से और कुछ चरणों को फॉलो कर कर सकते हैं , GATE 2023 Admit Card Download   करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें :- 

GATE 2023 Admit Card Download Process Step By Step:-

  • सबसे पहले Https://Gate.Iitkgp.Ac.In/ GATE 2023 Admit Card  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
     
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुल कर आ जाएगा है। 
  • अब यहां पर आपको GATE 2023 के ऑप्शन पर क्लिक करना है, अब आपके सामने “GATE 2023 Admit Card Download”  करने का लिंक खुल जाएगा उस पर क्लिक करें। 
  • अगले स्क्रीन पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा। 
  • यहां आप अपनी नामांकन आईडी पासवर्ड दर्ज करेंगे और “Submit” के बटन पर क्लिक करेंगे। 
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने डेट 2023 Admit Card Download , डेट 2023 Hall Ticket Download होकर आ जाएगा, जिसे आप प्रिंट कर सुरक्षित रख लेंगे। 
The GATE 2023 Entrance Exam Date 

GATE 2023 Exam Date की अगर बात की जाए तो यह परीक्षा 4, 5, 11 एवं 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी, वही उम्मीदवारों को रिस्पांस 15 फरवरी को उपलब्ध कराई जाएगी और 21 फरवरी को आंसर भी जारी की जाएगी। 
GATE 2023 Admit Card Details 
डेट 2023 Admit Card Details की अगर बात की जाए तो यह आपको परीक्षा हॉल में ले जाने के लिए अनिवार्य है और इस पर निम्नलिखित डिटेल्स उपलब्ध रहेंगे :- 
  • उम्मीदवार का नाम (Name Of Candidate)
  • पंजीकरण संख्या (Registration Number)
  • गेट 2023 पेपर कोड (GATE 2023 Paper Code)
  • परीक्षा केंद्र कोड (Examination Center Code)
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता (Name And Address Of Examination Center)
  • परीक्षा की तिथि और दिन (Date And Day Of Examination)
  • परीक्षा का समय (Examination Time)
  • उम्मीदवार की तस्वीर और हस्ताक्षर (Candidate’s Photograph And Signature)
  • गेट के आयोजन अध्यक्ष के हस्ताक्षर (Signature Of GATE Organizing Chairman)
  • परीक्षा के दिन के निर्देश (Instructions For Examination Day)
GATE 2023 Admit Card Important Notice
डेट 2023 Admit Card Download हो जाने के बाद सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि जब तक प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण ना हो जाए तब तक आप एडमिट कार्ड की कॉपी को अपने पास सुरक्षित रखें एवं उसका प्रिंट आउट निकाल कर भी अपने पास सुरक्षित रख ले,  गेट 2023 एडमिट कार्ड प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आप से अन्य डॉक्यूमेंट और सर्टिफिकेट के साथ यह एडमिट कार्ड की भी मांग की जाएगी। 
GATE 2023 Exam Hall 

गेट 2023 परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को यह भी आदेश दिया गया है कि वह परीक्षा केंद्र के अंदर निम्नलिखित चीजों का ही प्रयोग कर सकते हैं अर्थात निम्नलिखित चीजें ही 2023 परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को यह भी आदेश दिया गया है कि वह परीक्षा केंद्र के अंदर निम्नलिखित चीजों का ही प्रयोग कर सकते हैं अर्थात निम्नलिखित चीजें ही वर्केबल परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाएं उसके अलावा कुछ भी नहीं :
  • पासपोर्ट (Passport)
  • वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
  • आधार संख्या (Aadhaar Number)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • वेलिड कॉलेज आईडी (Valid College ID)
  • कर्मचारी पहचान पत्र (Employee Identification Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • पेन (Pen)
  • पेंसिल ( Pencil)
  • पानी का बोतल जो ट्रांसपेरेंट पारदर्शी हो (Water In A Transparent Bottle)
  • सैनिटाइजर छोटा सा (Pocket-Sized Hand Sanitizer)
GATE 2023 Important Dates

डेट
2023
Exam Date


4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023

डेट
2023
Answer Release Date


21 फरवरी 2023

डेट
2023
Result Date


16 मार्च 2023

Source: https://gate.iitkgp.ac.in/

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  FacebookTwitterTelegram से  अवश्‍य जुड़ें