Good news for the beneficiaries of PM Awas पीएम आवास के हितग्राहियों के लिए खुशखबरी आज से खातों में भेजी जाएगी
100 आवास होंगे पूरे, 300 का छत तक काम होगा
पीएम आवास योजना के तहत 400 हितग्राही ऐसे है। जिन्हें एक या दो किस्तें पहले मिल चुकी हैं। इनके मकान भी अधूरे बनकर तैयार हैं। बाद वाली किस्त नहीं मिल पाने के कारण इन हितग्राहियों को काम बंद करना पड़ा। बारिश का सीजन में भी इन लोगांे ने ऐसे ही अधूरे निर्माण में निकाला। इसमें से 100 हितग्राहियों को तीसरी व अंतिम किस्त के लिए डेढ़ करोड़ रुपए का अलॉटमेंट मिला है। वहीं 300 हितग्राहियों को दूसरी किस्त देने के लिए सवा 2 करोड़ रुपए बंटेंगे।
800 नए हितग्राहियों को मिलेगी पहली किस्त
पीएम आवास के 800 हितग्राहियों को इस बार पहली किस्त डलंेगी। इनके लिए 8.50 करोड़ रुपए मिले है। यह राशि हितग्राहियों के खातों में जाते ही दीपावली के बाद यह लोग निर्माण शुरू करा दंेगे। इससे इनके रुके हुए काम चालू हो जाएंगे।
प्रशासन और नपा लगातार कर रहे थे प्रयास
"पीएम आवास के हितग्राहियों की किस्त काफी समय से अटकी पड़ी थी। विभागीय स्तर पर पत्राचार करने के साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से भी इस मामले में अलग से पत्राचार किया गया। तब कहीं जाकर आवास हितग्राहियों के लिए अलॉटमेंट मिल गया है। आज से ही हितग्राहियों के खाते में किस्तें जमा करना शुरू करा दिया जाएगा।"
Source: https://www.bhaskar.com/local/mp/ashoknagar/news/amount-of-12-crores-received-from-pm-awas-will-be-sent-to-accounts-from-today-130447641.html
0 Comments
Post a Comment