Sale of Electoral Bonds at Authorised Branches of State Bank of India भारतीय स्टेट बैंक की प्राधिकृत शाखाओं में इलेक्टोरल बांड की बिक्री

Sale of Electoral Bonds at Authorised Branches of State Bank of India भारतीय स्टेट बैंक की प्राधिकृत शाखाओं में इलेक्टोरल बांड की बिक्री

 वित्‍त मंत्रालय Ministry of Finance

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की प्राधिकृत शाखाओं में इलेक्टोरल बांड की बिक्री

Sale of Electoral Bonds at Authorised Branches of State Bank of India (SBI)

Posted On: 30 DEC 2021 5:45PM by PIB Delhi

भारत सरकार ने दिनांक 02 जनवरी, 2018 के राजपत्र अधिसूचना संख्या 20 द्वारा इलेक्टोरल बांड स्कीम, 2018 अधिसूचित की है। स्कीम के प्रावधानों के अनुसार, इलेक्टोरल बांड किसी भी व्यक्ति (राजपत्र अधिसूचना की मद सं. 2(घ) में यथा परिभाषित) द्वारा खरीदा जा सकता है, जो भारत का नागरिक है या भारत में निगमित या स्थापित है। एक व्यक्ति व्यष्टि की हैसियत से अकेले या अन्य व्यष्टियों के साथ संयुक्त रूप से इलेक्टोरल बांड खरीद सकता है। जन प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 (1951 का 43) की धारा 29(क) के तहत पंजीकृत राजनीतिक पार्टियां, जिन्हें लोक सभा के पिछले आम चुनाव अथवा राज्य विधानसभा के चुनाव मेंडाले गए वोट में कम से कम एक प्रतिशत मत प्राप्त हुआ हो, ही इलेक्टोरल बांड प्राप्त करने के पात्र होंगी। बांड का नकदीकरण पात्र राजनीतिक पार्टी द्वारा प्राधिकृत बैंक में बैंक खाते के जरिए ही होगा।

Sale of Electoral Bonds

The Government of India has notified the Electoral Bond Scheme 2018 vide Gazette Notification No. 20 dated 02nd January 2018. As per provisions of the Scheme, Electoral Bonds may be purchased by a person (as defined in item No. 2 (d) of Gazette Notification), who is a citizen of India or incorporated or established in India. A person being an individual can buy Electoral Bonds, either singly or jointly with other individuals. Only the Political Parties registered under Section 29A of the Representation of the People Act, 1951 (43 of 1951) and which secured not less than one per cent of the votes polled in the last General Election to the House of the People or the Legislative Assembly of the State, shall be eligible to receive the Electoral Bonds. The Electoral Bonds shall be encashed by an eligible Political Party only through a Bank account with the Authorized Bank.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को, बिक्री का उन्नीसवाँ  चरण 01.01.2022 से 10.01.2022 तक अपनी 29 प्राधिकृत शाखाओं (संलग्न सूची के अनुसार) इलेक्टोरल बांड जारी करने और भुनाने के लिए प्राधिकृत किया गया है।   

State Bank of India (SBI), in the XIX Phase of sale, has been authorised to issue and encash Electoral Bonds through its 29 Authorized Branches (as per list enclosed as per the ANNEXURE)  w.e.f. 01.01.2022 to 10.01.2022.

इलेक्टोरल बांड, अपने निर्गम की तारीख से पंद्रह कैलेंडर दिनों के लिए वैध होंगे और यदि बांड वैध अवधि की समाप्ति के बाद जमा किया जाता है, तो किसी आदाता राजनीतिक पार्टी को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। किसी पात्र राजनीतिक पार्टी द्वारा अपने खाते में जमा किए गए बांडको उसी दिन क्रेडिट किया जाएगा।

The Electoral Bonds shall be valid for fifteen calendar days from the date of issue and no payment shall be made to any payee Political Party if the Electoral Bond is deposited after expiry of the validity period. The Electoral Bond deposited by an eligible Political Party in its account shall be credited on the same day.

इलेक्टोरल बांड स्कीम, 2018

भारतीय स्टेट बैंक की प्राधिकृत शाखाएं

क्र.सं.

राज्य
/यूटी

शाखा का नाम और पता

ब्रांच कोड
सं.

1.

दिल्ली

नई दिल्ली मुख्य शाखा ,

11, संसद मार्ग, नई दिल्ली – 110001

00691

2.

हरियाणा , पंजाब और चंडीगढ़

चंडीगढ़ मुख्य शाखा,

एससीओ 43-48, बैंकिंग स्क्वायर,

सेक्टर -17 बी, चंडीगढ़,

जिला : चंडीगढ़ चंडीगढ़,पिन: 160017

00628

3.

हिमाचल

प्रदेश

शिमला मुख्य शाखा

काली बाड़ी मंदिर के पास, मॉल, शिमला

हिमाचल प्रदेश, जिला: शिमला

राज्य: हिमाचल प्रदेश, पिन: 171003

00718

4.

जम्मू और

कश्मीर

बादामी बाग (श्रीनगर) शाखा

बादामी बाग, छावनी, श्रीनगर, कश्मीर

जिला: श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर

जिला : बडगाम , जम्मू-कश्मीर, पिन: 190001

02295

5.

उत्तराखंड

देहरादून मुख्य शाखा

4, कॉन्वेंट रोड, देहरादून

उत्तराखंड, जिला: देहरादून , उत्तराखंड पिन: 248001

00630

6.

गुजरात, दादरा और नगर हवेली

तथा दमन और दीव

गांधीनगर शाखा, प्रथम तल,

क्षेत्रीय कार्यालय , सेक्टर 10 बी गांधीनगर

जिला : गांधीनगर , गुजरात

पिन : 382010 .

01355

7.

मध्य

प्रदेश

भोपाल मुख्य शाखा,

टीटी नगर, भोपाल -462003, भोपाल,

मध्य प्रदेश, जिला: भोपाल,

राज्य: मध्य प्रदेश. पिन: 462003

01308

8.

छत्तीसगढ़

रायपुर मुख्य शाखा

पोस्ट बॉक्स नं.29 / 61,

जय स्तम्भ चौक , रायपुर,

जिला: रायपुर , राज्य: छत्तीसगढ़

पिन: 492001

00461

9.

राजस्थान

जयपुर मुख्य शाखा, पोस्ट बॉक्स नं.72,

संगानेरी गेट, जयपुर, राजस्थान

जिला: जयपुर , राजस्थान. पिन: 302003

00656

10

महाराष्ट्र

मुंबई मुख्य शाखा, मुंबई समाचार मार्ग

हॉर्निमैन सर्कल, फोर्ट, मुंबई,

महाराष्ट्र पिन: 400001

00300

11.

गोवा, लक्षद्वीप

पणजी शाखा

सामने : होटल मंडोवी , दयानंद ,

दयानंद बनडोडकर मार्ग ,

पणजी , गोवा.,जिला: उत्तर गोवा, राज्य: गोवा,

पिन: 403001

00509

12.

उत्तर प्रदेश

लखनऊ मुख्य शाखा,

तारावाली कोठी , मोती महल मार्ग ,

हजरतगंज , लखनऊ , उत्तर प्रदेश

जिला: लखनऊ , उत्तर प्रदेश, पिन: 226001

00125

13.

ओडिशा

भुवनेश्वर मुख्य शाखा

पोस्ट बॉक्स नं..14, भुवनेश्वर

भुवनेश्वर, ओडिशा. जिला: खुर्दा

राज्य: ओडिशा , पिन: 751001

00041

14.

पश्चिम बंगाल और अंडमान एवं

निकोबार

कोलकाता मुख्य शाखा,

समृद्धि भवन

1, स्ट्रैंड रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल,

जिला: कोलकाता . राज्य: पश्चिम बंगाल.

पिन: 700001

00001

15.

बिहार

पटना मुख्य शाखा

पश्चिम गांधी मैदान , पटना, बिहार.

पिन: 800001

00152

16.

झारखंड

रांची शाखा

कोर्ट कंपाउंड, रांची

झारखंड, जिला: रांची,

राज्य: झारखंड, पिन: 834001

00167

17.

सिक्किम

गंगटोक शाखा

एमजी मार्ग , गंगटोक सिक्किम

जिला: पूर्वी सिक्किम ,राज्य: सिक्किम पिन: 737101

00232

18.

अरुणाचल प्रदेश

ईटानगर शाखा

टी टी मार्ग, वीआईपी रोड बैंक तिनाली, ईटानगर,

अरुणाचल प्रदेश, जिला: पापम्पारे

राज्य: अरुणाचल प्रदेश पिन: 791111

06091

19.

नागालैंड

कोहिमा शाखा

डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के पास

कोहिमा, नागालैंड , पिन: 797001

00214

20.

असम

गुवाहाटी शाखा,

पान बाजार,

एमजी रोड, कामरूप , गुवाहाटी. पिन: 781001

00078

21.

मणिपुर

इंफाल शाखा

एमजी एवेन्यू

इंफाल पश्चिम , मणिपुर, पिन: 795001

00092

22.

मेघालय

शिलांग शाखा

एमजी रोड, सामान्य डाकघर के पास

शिलांग , जिला: खासी हिल्स (पूर्व), मेघालय

पिन: 793001

00181

23.

मिजोरम

आइजोल शाखा

सोलोमन्स गुफा, जिला: आईजोल

मिजोरम, पिन: 796001

01539

24.

त्रिपुरा

अगरतला शाखा

हरि गंगा बसक रोड,

अगरतला, जिला: त्रिपुरा (पश्चिम) , त्रिपुरा

पिन: 799001

00002

25.

आंध्र

प्रदेश

विशाखापत्तनम शाखा

रेडनाम गार्डन, जेल रोड, जंक्शन,

सामने. पेजेज/ वोडाफोन कार्यालय,

विशाखापत्तनम, जिला: विशाखापत्तनम

विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश,पिन: 530002

00952

26.

तेलंगाना

हैदराबाद मुख्य शाखा

बैंक स्ट्रीट, कोटी , हैदराबाद.

जिला: हैदराबाद, तेलंगाना. पिन: 500095

00847

27.

तमिलनाडु और पुदुचेरी

चेन्नई मुख्य शाखा

336/166, थम्बुचेट्टी स्ट्रीट, पैरीज,

चेन्नई., राज्य: तमिलनाडु पिन: 600001

00800

28.

कर्नाटक

बेंगलुरु मुख्य शाखा,

पोस्ट बैग नं .5310,

सेंट मार्क्स रोड, बैंगलोर,जिला: बैंगलोर शहरी,

राज्य: कर्नाटक, पिन: 560001

00813

29.

केरल

तिरुवनंतपुरम शाखा

पोस्ट बॉक्स नं.14, एमजी रोड ,

तिरुवनंतपुरम,

जिला: त्रिवेंद्रम, राज्य: केरल, पिन: 695001

00941

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****