Combined Graduate Trained Teacher Competitive Examination 2016 (Main) संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 (मुख्य)

Combined Graduate Trained Teacher Competitive Examination 2016 (Main) संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 (मुख्य)
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग
चाय बगान, कालीनगर, नामकोम, रॉची-834010.

प्रेस विज्ञप्ति

संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 (मुख्य) के अन्तर्गत प्रारंभिक विद्यालयों के अहतता प्राप्त शिक्षकों के लिए आरक्षित 25% पदों में अपूरित रिक्त पदो के विरूद्ध सीधी भर्ती के तहत्‌ गैरअनुशंसित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन के संबंध में आवश्यक सूचना 

दिनांक:–05.08.2021

Combined Graduate Trained Teacher Competitive Examination

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय), झारखण्ड, रॉची के पत्रांक-2264, दिनांक-29.08.2019 से प्राप्त निदेश के आलोक में प्रारंभिक विद्यालयों के अर्हता प्राप्त शिक्षकों के लिए आरक्षित 25% पदों में अपूरित रिक्त पदो के विरूद्ध सीधी भर्ती के तहत्‌ रामगढ, कोडरमा, हजारीबाग, गढ़वा, गिरिडीह ,पलामू, गोड्डा, धनबाद एवं चतरा जिलों के संस्कत विषय के गैरअनुशंसित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की प्रारभ्मिक जाँच आयोग कार्यालय-कालीनगर, चाय बागान, नामकोम, राँची में दिनांक-29.09.20214 से 08.10.2021 तक दो पालियों में होगी। प्रथम पाली पूर्वाहन्‌ 11:00 बजे से अपराहन्‌ 01:00 बजे एवं द्वितीय पाली अपराहन्‌ 03:00 बजे से अपराहन्‌ 04:30 बजे तक होगी ।

किसी कारण से अनुपस्थित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य आयोग कार्यालय में दिनांक-28.10.2021 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराहून 01:00 बजे तक किया जायेगा। अनुपस्थित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु उपस्थित होने का यह अंतिम अवसर होगा। इस अवसर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता स्वतः रद्द समझी जायेगी ।

प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए बुलाये गये अभ्यर्थियों की सूची एवं प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निदेश आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर उपलब्ध है।

ह0 / –
परीक्षा नियंत्रक
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग |


नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****