SSC MTS Exam 2021 : जुलाई में होने वाली एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा स्थगित

SSC MTS Exam 2021 : जुलाई में होने वाली एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा स्थगित SSC MTS Exam 2021: SSC MTS Recruitment exam to be held in July postponed

Recruitment exam held in July postponed

SSC MTS Exam 2021 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को 1 से 20 जुलाई के बीच प्रस्तावित मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 2020 की पेपर-1 की परीक्षा स्थगित कर दी। इसके अलावा आयोग ने 12 जुलाई को प्रस्तावित दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बल के लिए सब इंसपेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 भी स्थगित कर दी है। इससे पहले 7 मई को कोरोना के कारण एसएससी ने 29 मई से 7 जून तक प्रस्तावित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2020 टियर वन स्थगित कर दी थी।  

एसएससी एमटीएस भर्ती का नोटिफिकेशन फरवरी 2021 में जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021 तक लिए गए थे। शेड्यूल के मुताबिक एमटीएस का टियर – 2 (पेपर -2 ) डिस्क्रीप्टिव पेपर 21 नवंबर 2021 को होना है लेकिन पेपर-1 टलने के चलते यह भी आगे बढ़ सकता है। 

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ की वैकेंसी की संख्या जारी नहीं की है। इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों को भरा जाएगा। 

इसमें पेपर-1 और पेपर-2 दो पेपर होते हैं। पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। पहले पेपर में कुल 100 अंको के लिए 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमें जनरल इंग्लिश 25  सवाल, जनरल अवेयरनेस 25 सवाल, क्वांटिटेटिव ऐप्टीट्यूड के 25 सवाल रीजनिंग 25 सवाल होते हैं। इस प्रकार कुल 100 सवाल और 100 अंकों का पेपर होता है। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। पेपर-1 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा जिसमें सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 में बैठने का मौका मिलेगा। पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव होगा।  फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। 

चयन उम्मीदवारों को पेय लेवल-1 (7वां वेतन आयोग के मुताबिक) से वेतनमान मिलेगा।

इस वैकेंसी के तहत नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, चौकीदार आदि के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। 

Source:https://www.livehindustan.com

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****