Pradhan Mantri Awaas Yojana शहर में बनेंगे 3.61 लाख मकान, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार ने 708 प्रस्तावों को दी मंजूरी
Pradhan Mantri Awaas Yojana शहर में बनेंगे 3.61 लाख मकान, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार ने 708 प्रस्तावों को दी मंजूरी
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहर (PMAY-U) के तहत सरकार ने 3.61 लाख मकानों के निर्माण वाले 708 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। PMAY-U के तहत दिल्ली में आयोजित की गई CSMC (Central Sanctioning and Monitoring Committee ) की बैठक में यह फैसला लिया गया। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार इस बैठक में 13 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान यह समिति की पहली बैठक थी। इससे यह भी पता चलता है कि सरकार ने 2022 तक शहरी भारत के सभी पात्र लाभार्थियों को ‘सभी के लिए आवास’ की दृष्टि से पक्के घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य को पर्याप्त महत्व दिया।
दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा, 'मंजूरी की मांग सभी राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों से की जा रही है। अप्रयुक्त धन का उपयोग और निर्धारित समय के भीतर परियोजनाओं को पूरा करना सुनिश्चित करना अब हमारा मुख्य फोकस है।'
अब तक PMAY-U के तहत स्वीकृत घरों की कुल संख्या 112.4 लाख है जिनमें से अब तक 82.5 लाख घरों के निर्माण के लिए आधार तैयार किए जा चुके हैं और इनमें से भी 48.31 लाख पूरे/ वितरित किए जा चुके हैं।
बैठक में MoHUA ने 6 लाइट हाउस परियोजनाओं (LHPs) पर जोर दिया जिसकी नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल जनवरी में रखी थी। ये लाइट हाउस अगरतला (Agartala), चेन्नई (Chennai), लखनऊ (Lucknow), रांची (Ranchi), राजकोट (Rajkot) और इंदौर (Indore) में बनाए जाएंगे।
Source: https://www.jagran.com
Comments
Post a Comment