Pradhan Mantri Kisan Yojana : Release 8th instalment of financial benefit on 14th May प्रधानमंत्री 14 मई को पीएम-किसान योजना के तहत वित्तीय लाभ की आठवीं किश्त जारी करेंगे

Pradhan Mantri Kisan Yojana : Release 8th instalment of financial benefit on 14th May प्रधानमंत्री 14 मई को पीएम-किसान योजना के तहत वित्तीय लाभ की आठवीं किश्त जारी करेंगे

Prime Minister’s Office प्रधानमंत्री कार्यालय

PM to release 8th instalment of financial benefit under PM-KISAN on 14th May

प्रधानमंत्री 14 मई को पीएम-किसान योजना के तहत वित्तीय लाभ की आठवीं किश्त जारी करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 13 MAY 2021 1:15PM by PIB Delhi
Prime Minister Shri Narendra Modi will release the 8th instalment of financial benefit under Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) scheme on 14th May at 11 AM via video conferencing. This will enable the transfer of more than Rs. 19,000 crores to more than 9.5 crores beneficiary farmer families. Prime Minister will also interact with farmer beneficiaries during the event. Union Agriculture Minister will also be present on the occasion.
Release 8th instalment of financial benefit
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 14 मई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की आठवीं किश्त जारी करेंगे। इससे 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि हस्तांतरित करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री इस दौरान किसान लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

About PM-KISAN पीएम-किसान योजना के बारे में जानकारी

Under the PM-KISAN scheme, a financial benefit of Rs. 6000/- per year is provided to the eligible beneficiary farmer families, payable in three equal 4-monthly installments of Rs.2000/- each. The fund is transferred directly to the bank accounts of the beneficiaries. In this scheme, Samman Rashi of over Rs. 1.15 lakh crores has been transferred to farmer families so far.

पीएम-किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6,000 रुपए प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो चार-चार महीने की अवधि में 2,000 रुपए की तीन समान किश्तों में दिया जाता है। पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डाले जाते हैं। इस योजना के तहत अब तक किसान परिवारों को 1.15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्मान राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।

ऐसे देख सकते हैं लाभार्थियों की लिस्ट (PM Kisan Beneficiary List)

  • सबसे पहले PM Kisan Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) ओपन करें।
  • यहां आपको ‘Farmers Corner’ मिलेगा।
  • इसमें Beneficiary List पर क्लिक कीजिए।
  • लाभार्थियों की सूची में राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, गांव को चुनिए और ‘Get Report’ पर क्लिक कीजिए।

यहां आपको पूरे गांव के लाभार्थियों की सूची दिख जाएंगे। इसके जरिए आपको इस बात की जानकारी भी मिल जाएगी कि आपके गांव या कस्बे में किन और लोगों को इस स्कीम का लाभ मिल रहा है। इस लिस्ट में कई पेज होते हैं। यह लिस्ट अल्फाबेटिकल ऑर्डर में यानी ए से जेड के क्रम में होता है। आप लिस्ट में अपना नाम देखकर आश्वस्त हो सकते हैं। अगर इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है और आपका रजिस्ट्रेशन सफल रहा है तो आपको पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना चाहिए। 

अगर आपका नाम इस सूची में है तो आठवीं किस्त रिलीज होने के बाद आप इस वेबसाइट के जरिए ही यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपके इंस्टॉलमेंट का स्टेटस क्या है। 

इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैः

  • PM Kisan Scheme की ऑफिशिलयल वेबसाइट पर जाइए। 
  • “Farmers Corner” में आपको “Beneficiary Status” पर क्लिक करना है। 
  • अब आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए।
  • आपने जिस विकल्प को चुना है। उसे डालने के बाद ‘Get Data’ पर क्लिक कीजिए।
  • अगर आपके द्वारा डाली गई जानकारी सही है तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपके हर किस्त की जानकारी होगी।  

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

यह किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लायी गई योजना है। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार सभी जोत वाले पात्र लाभार्थी किसानों को हर वित्त वर्ष में छह रुपये की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करती है। सरकार तीन बराबर इंस्टॉलमेंट में यह राशि किसानों को ट्रांसफर करती है। 

Source: PIB

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****