Digital Life Certificate Question डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र

Digital Life Certificate Question डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र

GOVERNMENT OF INDIA भारत सरकार
MINISTRY OF FINANCE वित्त मंत्रालय
DEPARTMENT OF FINANCIAL SERVICES
वित्तीय सेवाएं विभाग

LOK SABHA  लोक सभा

UNSTARRED QUESTION No. 4231
अतारांकित प्रश्न संख्या 4231
ANSWERED ON MONDAY, MARCH 22, 2021/ CHAITRA 1, 1943 (SAKA)
जिसका उत्तर 22 मार्च, 2021/01 चैत्र, 1943 (शक) को दिया गया

Digital Life Certificate Question
डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र

Digital Life Certificate Question
4231. SHRI Y.S. AVINASH REDDY

4231. श्री वाई. एस. अविनाश रेड्डी:

Will the Minister of FINANCE be pleased to state:

क्या वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(a) whether the Government has taken a decision to introduce Digital Life Certificate Submission System to ease the aged pensioners from submitting the Life Certificate in person;

(क) क्या सरकार ने वृद्ध पेंशनरों द्वारा व्यक्तिगत रूप से जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के कार्य को सुगम बनाने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुति तंत्र शुरू करने का निर्णय लिया है;

(b if so, the details thereof; and

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; ओर

(c) the time by which it is likely to be introduced?

(ग) इसके कब तक आरंभ किए जाने की संभावना है?

Answer उत्तर
THE MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF FINANCE 
वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री

(SHRI ANURAG SINGH THAKUR)
 (श्री अनुराग सिंह ठाकुर)

(a) to (c) Jeevan Pramaan, an Aadhaar enabled biometric authentication based online submission of life certificate, was launched by Hon’ble Prime Minister on 10th November 2014. This is an add-on facility to the existing ways of submission of life certificate by the pensioners. Jeevan Pramaan makes the life of pensioners hassle free as pensioners need not to visit the pension disbursing agency in person.

(क) से (ग): जीवन प्रमाण, आधार समर्थित बायोमेट्रिक अधिप्रमाणन के आधार पर ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना, का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 10 नवम्बर, 2014 को किया गया था। यह पेंशनभोगियों के द्वारा जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के मौजूदा तरीकों के अलावा एक अतिरिक्त सुविधा है। जीवन प्रमाण, पेंशनभोगियों के जीवन को सहज बनाता है क्‍योंकि उन्हें पेंशन संवितरण एजेंसी के पास व्यक्तिगत रूप से जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****