Digi Yatra policy is a passenger processing system डिजि यात्रा यात्री प्रसंस्करण प्रणाली

Digi Yatra policy is a passenger processing system डिजि यात्रा यात्री प्रसंस्करण प्रणाली 
 GOVERNMENT OF INDIA भारत सरकार

MINISTRY OF CIVIL AVIATION नागर विमानन मंत्रालय

Rajya Sabha राज्य सभा

UNSTARRED QUESTION NO. : 1780

लिखित प्रश्न संख्या : 1780
TO BE ANSWERED ON THE 10th March 2021
दिनांक 10 मार्च, 2021/19 फाल्गुन, 1942 (शक) को दिया जाने वाला उत्तर

DIGI YATRA ‘डिजि यात्रा

DIGI YATRA

1780. SHRI PARTAP SINGH BAJWA
1780. श्री प्रताप सिंह बाजवा:

Will the Minister of CIVIL AVIATION be pleased to state:-
क्या नागर विमानन मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(a) the number of passengers who have created and used ‘Digi Yatra’ ID;
(क) डिजि यात्रा पहचान-पत्र बनाकर उपयोग करने वाले यात्रियों की संख्या कितनी है;

(b) the number of airports which have/plan to implement the use of ‘Digi Yatra’ ID;
(ख) ऐसे कितने विमानपत्तन हैं जहां ‘डिजि यात्रा’ पहचान-पत्र के उपयोग का कार्यान्वयन किया जाना है/ किए जाने की योजना है;

(c) whether the policy has helped to reduce the operating costs of airports and if so, the details thereof;
(ग) क्‍या यह नीति विमानपत्तनों के प्रचालन लागत को कम करने में सहायक रही है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्‍या है;

(d) the steps taken by Government to promote the ‘Digi Yatra’ policy; and

(घ) डिजि यात्रा’ नीति को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा क्या-क्या कदम उठाए गए हैं; और

(e) whether masks/protective gear hinder the use of ‘Digi Yatra’ ID?

[post_ads]

(ड) क्‍या मास्क/ सुरक्षा गियर ‘डिजि यात्रा’ पहचान-पत्र के उपयोग में बाधा उत्पन्न करते हैं?

ANSWER उत्तर
Minister of State (IC) in the Ministry of CIVIL AVIATION
(Shri Hardeep Singh Puri)
नागर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार )
(श्री हरदीप सिंह पुरी )

(a) & (b): Digi Yatra is a passenger processing system which envisages use of Digi Yatra IDs. The project is in trial phase and the passenger enrolment would happen once the initiative is rolled out. The first phase implementation is at 6 airports viz. Kolkata, Varanasi, Pune, Vijayawada, Bangalore and Hyderabad.

(क) और (ख): डिजि यात्रा एक यात्री प्रसंस्करण प्रणाली है जो डिजि यात्रा आईडी के उपयोग की परिकल्पना करती है। परियोजना परीक्षण के चरण में है और ऐसी पहल शुरू किए जाने के पश्चात ही यात्रियों का नामांकन किया जा सकेगा। पहले चरण का क्रियान्वयन 6 हवाईअड्डों पर अर्थात कोलकाता, वाराणसी, पुणे, विजयवाड़ा, बैंगलोर और हैदराबाद में किया जाना है।

(c) : Digi Yatra would help airports and airlines in improving the efficiency of the operations as the movement of passengers would be seamless. Security features of Digi Yatra would also enhance the security aspects.

(ग): डिजि यात्रा परिचालन की दक्षता में सुधार लाने में हवाईअड्डों और एयरलाइनों को सहयोग देगी क्‍योंकि यात्रियों की आवाजाही निर्बाध हो पाएगी। डिजि यात्रा की सुरक्षा विशेषताएं सुरक्षा पहलुओं को भी बढ़ाएंगी।

(d) : The policy on Digi Yatra has been launched by the Ministry of Civil Aviation in August, 2018 for uniform implementation across different airports. At present, regular meetings are being organized for necessary coordination among airport operators, airlines and Regulators.

[post_ads_2]

(घ): नागर विमानन मंत्रालय द्वारा अगस्त, 2018 में विभिन्‍न हवाई अड्डों के लिए डिजि यात्रा नीति आरंभ की गई है जिसका विभिन्‍न हवाई अड़डो पर एक समान रूप से कार्यान्वयन किया जाना है। वर्तमान में, हवाई अड्डे के प्रचालकों, एयरलाइनो और नियामकों के बीच आवश्यक समन्वय के लिए नियमित बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

(e) : Some difficulties arose in identity verification due to use of masks during the pandemic. Subsequently, new guidelines have been put in place and are being followed by the security agencies to address the issue of identity verification. Similar protocols would be followed in Digi Yatra.

(ड.): महामारी के दौरान मास्क के उपयोग के कारण पहचान सत्यापन में कुछ कठिनाइयां उत्पन्न हुईं | इसके बाद, नए दिशानिर्देशों को लागू किया गया है और पहचान सत्यापन के मुद्दे का निवारण करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इसका पालन किया जा रहा है। डिजि यात्रा में भी इसी तरह के प्रोटोकोल का पालन किया जाएगा।
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****