भारतीय रेलवे :अब निजी कंपनियां चला सकेंगी पैसेंजर ट्रेनें, देश के 109 रूटों पर होगा संचालन

अब निजी कंपनियां चला सकेंगी पैसेंजर ट्रेनें, देश के 109 रूटों पर होगा संचालन Now private companies will have to operate passenger trains, operating on 109 routes in the country
operate passenger trains
भारतीय रेलवे के 35 साल के लिए तय इस प्रोजेक्ट पर 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना
रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन सर्विस ऑपरेट करने के लिए प्राइवेट पार्टी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. देश में 109 डेस्टिनेशन रूट पर प्राइवेट कंपनियां ट्रेन ऑपरेट कर पाएंगी. इसमें 30 हजार करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट की संभावना है. 
[post_ads_2]

पैसेंजर ट्रेन संचालन के लिए पहली बार भारतीय रेलवे ने प्राइवेट इनवेस्टमेंट का रास्ता साफ कर दिया है. देश में 109 स्थानों के लिए चलाई जाने वालीं इन सभी ट्रेनों में कम से कम 16 कोच होंगे. इनकी अधिकतम रफ़्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. 
भारतीय रेलवे का यह प्रोजेक्ट 35 साल के लिए है. प्राइवेट पार्टी को एनर्जी और हौलेज चार्ज खपत के हिसाब से देना होगा. यह सभी ट्रेनें भारतीय रेलवे के ड्राइवर और गार्ड ऑपरेट करेंगे.
Source: https://khabar.ndtv.com
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****