Uttar Pradesh Viswakarma Shram Samman Yojana उत्तर प्रदेश विस्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

Uttar Pradesh Viswakarma Shram Samman Yojana उत्तर प्रदेश विस्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में विस्वकर्मा श्रम सम्मान योजना  के तहत प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे बढ़ई, दजी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के लिए एक नयी योजना लेकर आयी है।  उद्यमियों के लिए MSME साथी पोर्टल और Mobile App लॉन्च कर दिया है। जहां पर राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। 

[post_ads]


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार विस्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में ऑनलाइन पंजीकरण करने से राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को उभारने में बहुत मदद मिलेगी। उन्होने यह भी बताया की MSME साथी पोर्टल और Mobile App को लॉन्च करने का निर्णय पहले ही ले लिया था जिससे राज्य के उद्योगों को स्वदेशी उत्पाद बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। गौरतलब है की MSME साथी पोर्टल और Mobile App लॉन्च करने के साथ उत्तर प्रदेश में विस्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की ऑनलाइन पंजीकरण ऐसे समय पर शुरू हुए हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020 की शुरुआत करी है जिससे स्वदेशी को बढ़ावा दिया जा सके।
विस्वकर्मा+श्रम+सम्मान+योजना
विस्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें 
MSME साथी पोर्टल पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम कैसे विस्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 
  • इच्छुक उद्यमी उत्तर प्रदेश के उद्योग एवं प्रोत्साहन निदेशालय के आधिकारिक पोर्टल http://diupmsme.upsdc.gov.in पर जा सकते हैं।
  • होमपेज पर “लॉग इन” के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “आवेदक लॉग इन” पर क्लिक करना है। 
  • उयर दिये स्टेप के अनुसार क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जहां पर “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” के विकल्प का चयन करना है। 
  • नवीन पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद उत्तर प्रदेश विस्वकर्मा श्रम सम्मान योजना  ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2020 खुल जाएगा। 
  • विस्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भर कर नीचे दिये “Submit” के बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपकी लोन से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश लोन मेला अथवा एमएसएमई साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु कुछ मुख्य निर्देश:
  • सर्वप्रथम आवेदक ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल (https://diupmsme.upsdc.gov.in) पर उपलब्ध लॉगिन आवेदक लॉगिन ऑप्शन में जाकर , उपलब्ध लिंक “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण ” के माध्यम से अपना रजिस्ट्रशन प्रारम्भ करेगा।
  • इसके बाद पोर्टल पर एक नया पॉपअप पेज खुलेगा जिस पर आवेदक समस्त फ़ील्ड्स को भरेगा जिसमे योजना का नाम (जिस योजना में आवेदन करना है), आवेदक का नाम ,जन्मतिथि ,पिता का नाम , मोबाइल नंबर ,ईमेल , एवं जिला का नाम , सुरक्षा कोड (कैप्चा) सम्मलित है।
  • यदि आवेदक पूर्व में रजिस्ट्रेशन कर चुका है तो उसको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन में सीधे आकर क्रम संख्या २ से प्राप्त उपयोगकर्ता आई. डी., पासवर्ड एवं कैप्चा की प्रविष्टि करने के बाद लॉगिन बटन क्लिक करेगा।
  • इसके बाद आवेदक अपना पासवर्ड बदलेगा तथा पुनः पोर्टल के लॉगिन पेज पर जाकर अपनी यूजर आई डी एवं नए पासवर्ड के साथ लॉगिन करेगा |
  • आवेदक पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं पर लगने वाले समस्त अनिवार्य संलग्कों कि सूची को “ऑनलाइन लाभार्थीपरक योजना हेतु महत्वपूर्ण निर्देश” में आ रही सम्बंधित योजना को क्लिक करके प्राप्त कर सकता है |
  • आवेदक द्वारा अपलोड किये जाने वाले समस्त संलग्नक सही एवं स्पष्ट रूप से दिखने चाहिए। यदि संलग्नक स्पष्ट रूप से अपलोड नहीं किये गए तो ऐसे आवेदनो को आवेदक को पुनः अपलोड करने के लिए पोर्टल पर वापस कर दिया जायेगा। अन्यथा की स्थिति में आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
  • आवेदक ई-फार्म में प्रविष्टि (एंट्री) करने से पूर्व यह सुनिश्चित करेगा कि उसमें लगने वाले समस्त आवश्यक दस्तावेजों/संलग्रकों कि स्कैन्ड कॉपी (॥7६6/?07) जिसका साइज 300 ॥८४ या उससे कम हो ,तथा पासपोर्ट साइज का नवीनतम फोटो जिसका साइज 201८8 या उससे कम हो , उसके पास उपलब्ध हो।
  • इसके बाद आवेदक ई-फॉर्म (ऑनलाइन आवेदन ) को निम्न तीन स्टेप्स में भरेगा –
  • आवेदक ई-फॉर्म (ऑनलाइन आवेदन ) में उपलब्ध सभी फ़ील्ड्स में प्रविष्टि करेगा ।
  • योजना के अनुरूप सभी संलग्नक ( डाक्यूमेंट्स ) को अपलोड करना।
  • शपथ पत्र (यदि योजना में आवश्यक हो) का प्रिंट आउट निकाल कर नोटरी से सत्यापित प्रति को अपलोड करना। 
  • इसके बाद आवेदक आवेदन कि ड्राफ्ट कॉपी का प्रिंट आउट लेकर सभी प्रविष्टियों की समुचित जाँच कर लें , यदि आवेदन में किसी प्रकार कि त्रुटि हो तो उसे सम्बंधित ऑप्शन में जाकर ठीक कर ले।
  • आवेदक द्वारा अपलोड किये गए समस्त संलग्नक सही एवं स्पष्ट रूप से पोर्टल पर दिखने चाहिए।
  • इसके बाद आवेदन कि प्रति ऑप्शन में जाकर फाइनल सबमिट कर दे। एक बार फाइनल सबमिट कर देने के बाद आवेदन को संशोधित नहीं किया किया जा सकता | 
  • आवेदन को फाइनल सबमिट करने के बाद ,आवेदन की प्रति का प्रिंटआउट निकाल ले ।
  • आवेदक आवेदन कि अद्यतन स्थिति को पोर्टल पर उपलब्ध ” आवेदन स्थिति ” पर आवेदन संख्या अंकित कर प्राप्त कर सकता है।

[post_ads_2]


उत्तर प्रदेश विस्वकर्मा श्रम सम्मान योजना पंजीकरण पात्रता की शर्तें :-
UP में MSME विस्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्रता की शर्तें :-
  • आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं है
  • पिछले 2 वर्षों में आवेदक ने केंद्र सरकार या राज्य सरकार से टूलकिट के संबंध में कोई लाभ प्राप्त नहीं किया है
  • योजना के अनुसार, आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य केवल एक बार ही योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा। परिवार का अर्थ पत्ति एवं पत्नी से है।
  • योजना के तहत पात्रता मानदंडों को पूरा करने के लिए एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना है
  • योजनान्तर्गत पात्रता हेतु जाति एक मात्र आधार नहीं होगा। योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु ऐसे व्यक्ति भी पात्र होगे जो परम्परागत करीगरी करने वाली जाति से भिन्न हो | ऐसे आवेदको को परंपरागत करीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के रूप मे ग्राम प्रधान,अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
उत्तर प्रदेश लोन मेला पंजीकरण – Required Documents
विस्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदक के पास निम्न्लिखित दस्तावेज होने चाहिए:
  • आधार कार्ड (Aadhaar Number)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • बैंक खाते की पासबुक
  • प्रोजेक्ट प्लान की पूरी समरी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • शैक्षणिक योग्यता
  • आयु प्रमाण
Source : http://diupmsme.upsdc.gov.in/
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****