The Civil Services (Preliminary) Examination 2020 to be held on 31 May 2020 has been postponed. 31 मई को होने वाली सिविल सेवा (आरंभिक) परीक्षा, 2020 स्थगित कर दी गयी हैं।

The Civil Services (Preliminary) Examination 2020 to be held on 31 May 2020 has been postponed. 31 मई को होने वाली सिविल सेवा (आरंभिक) परीक्षा, 2020 स्थगित कर दी गयी हैं। upsc

Civil+Services+Preliminary+Examination
पत्र सूचना कार्यालय
भारत सरकार
कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन
04-मई-2020 15:29 IST

The Civil Services (Preliminary) Examination 2020 to be held on 31 May 2020 has been postponed. 31 मई को होने वाली सिविल सेवा (आरंभिक) परीक्षा, 2020 स्थगित कर दी गयी हैं। upsc

संघ लोक सेवा आयोग ने कोविड-19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए एक विशेष बैठक बुलाई। प्रतिबंधों के विस्तार पर विचार करते हुए आयोग ने फैसला किया कि वर्तमान हालात में परीक्षाएं और साक्षात्कार फिर से शुरू करना संभव नहीं है।
[post_ads] 

इसलिए 31 मई, 2020 को प्रस्तावित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 को स्थगित कर दिया गया है। चूंकि यह परीक्षा भारतीय वन सेवा परीक्षा की स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में भी कार्य करती है, इसलिए भारतीय वन सेवा परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। 20 मई, 2020 को फिर से परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी और इन परीक्षाओं के लिए नई तारीखों के बारे में उचित समय पर यूपीएससी की वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा।
आयोग पहले ही आगे उल्लिखित को टाल चुका है : 
  • (क) सिविल सेवा परीक्षा, 2019 के लिए शेष अभ्यर्थियों के लिए व्यक्तित्व परीक्षण; 
  • (ख) भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2020 के लिए अधिसूचना; 
  • (ग) संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2020 के लिए अधिसूचना; 
  • (घ) केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2020 के लिए अधिसूचना और 
  • (ङ) एनडीए और नौसेना अकादमी परीक्षा, 2020

[post_ads_2] 

स्थगित परीक्षाओं के लिए जैसे ही और जब भी फैसला किया जाता है, सुनिश्चित किया जाएगा कि अभ्यर्थियों को कम से कम 30 दिन पहले सूचना दे दी जाए।
Source : PIB
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****