How to download Prime Minister Street Vendors App कैसे करें प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स ऐप डाउनलोड

How to download Prime Minister Street Vendors App कैसे करें प्रधानमंत्री  स्ट्रीट वेंडर्स ऐप डाउनलोड
Pradhaanmantri Svanidhi Yojana
भारत सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स को आसानी से लोन उपलब्ध करने के लिए प्रधानमंत्री निधि योजना app को शुरू किया है। इस ऐप के जरिए रेडी पटरी वाले आसानी से सरकार को लोन के लिए एप्लीकेशन दे पाएंगे। इस ऐप के ज़रिए जरूरतमंद स्ट्रीट वेंडर्स को 10 रुपयों का कर्ज़ प्राप्त होगा। सरकार का कहना है कि इस ऐप के ज़रिए कर्ज़ देने वाली संस्थानों को यूज़र फ्रेंडली डिजिटल इंटरफेस की सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें कर्ज़ देने में आसानी होगी। सरकार द्वारा बताया गया है कि इस ऐप में वह सभी विशेषताएं हैं जो कि प्रधानमंत्री सुनिधि योजना की वेबसाइट में है। इस ऐप के जरिए आवेदकों को ई-केवाईसी, एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग और रियल टाइम मॉनिटरिंग जैसी सुवधाएं मिलेगी। 
[post_ads]

Pradhaanmantri Svanidhi Yojana की विशेषताएं:
  • इस योजना द्वारा रेडी पटरी वालों को उनके कार्य में सहायता के लिए 10 हज़ार रुपए तक का कर्ज़ आसानी से दिया जाएगा।
  • इस लोन को लेने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स को किसी भी प्रकार की ज़मानत देने की आवश्यकता नहीं है।
  • जाकर उन लोगों को दिया जाएगा जो सड़क के किनारे या रेडी पटरी पर अपनी दुकान लगाते हैं। इसमें सैलून, पान की दुकान, धोबी और फल – सब्ज़ी की दुकानें भी शामिल हैं।
  • जो लोग समय पर भुगतान करेंगे उन्हें ब्याज में 7 फ़ीसदी छूट भी दी जाएगी। 
  • सरकार ने इस स्कीम पर लगभग 5000 करोड़ की राशि रखी है।
  • लोगों को लोन काफी आसान शर्तों पर दिया जाएगा। 
  • इस स्कीम से सरकार की 50 लाख से अधिक जरूरतमंद लोगों को सुविधा पहुंचाने की उम्मीद है।
केंद्रीय मंत्री द्वारा जारी किया गया ऐप

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत मोबाइल ऐप को जारी किया है। इस योजना के लाभार्थियों को आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय एक संपूर्ण सामाजिक-आर्थिक डेटाबेस तैयार करके देगा। इसके जरिए लाभार्थियों को केंद्रीय सरकार की अन्य योजनाएं जैसे उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, जन धन योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना और दीनदयाल अंत्योदय योजना का लाभ पहुंचाना भी है।  केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”राज्‍य सरकारों को रेहड़ी पटरी वालों को पारंपरिक ठेलों की जगह आधुनिक ठेले खरीदन के लिए मुद्रा, डीएवाई-एनयूएलएम जैसी अन्‍य योजनाओं के जरिए प्रोत्साहित करना चाहिए”. उन्होंने यह भी कहा कि,” ‘‘पुलिस/नगर निगम अधिकारियों द्वारा रेहड़ी पटरी वालों के उत्पीड़न की स्थिति में जिम्मेदारी तय कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए.’’ 
How to download Prime Minister Street Vendors App

कैसे करें PM Svanidhi ऐप डाउनलोड
  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्लेस्टोर खोलें।
  • सर्च बार में PM Svanidhi टाइप करें।
  • ऐप के आइकन पर क्लिक करें फिर इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • आपका ऐप इंटरनेट द्वारा डाउनलोड हो जाएगा। 
PM Svanidhi ऐप का डायरेक्ट लिंक
अगर आप चाहे तो नीचे दिए हुए लिंक की सहायता से डायरेक्ट प्लेस्टोर से यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं-
PM Svanidhi ऐप द्वारा आवेदन
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि ऐप में सबसे पहले आपको अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डाल कर लॉगइन करना है। 
  • न्यू एप्लीकेशन के विकल्प पर जाएं। 
  • मांगी हुई जानकारी सही सही भरें।
  • आप अपने आवेदन की जानकारी एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर जाकर देख सकते हैं। 
  • ऐप में आधार कार्ड केवाईसी की भी सुविधा है 
  • ज़्यादा जानकारी के लिए FAQ विकल्प को दबाएं। 
[post_ads_2]

लाख से अधिक आवेदन हुए प्राप्त

प्रधानमंत्री स्वनिधि पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदनों की प्रक्रिया 2 जुलाई 2020 से शुरू हुई थी। तब से अब तक लगभग 5.68 लाख लोगों ने आवेदन दिया है। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में 1.30 लाख से अधिक आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है। केंद्र द्वारा लॉन्च किए गए ऐप की मदद से स्ट्रीट वेंडर्स के घरों तक मिक्ट्रॉक्रेडिट की सुविधा पहुंचाई जाएगी। 
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ कौन उठा सकते हैं? 
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ रेडी- पटरी या सड़क किनारे की दुकानों वाले लोग उठा सकते हैं। इसमें धोबी, सब्ज़ी और फल वाले, सलून और पान की दुकान वाले भी शामिल हैं। 
इस योजना द्वारा कितनी राशि का लोन दिया जाएगा? 
  • इस योजना द्वारा 10 हज़ार रुपयों तक का लोन दिया जाएगा। इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन देने लिए आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री स्वनिधि ऐप को कहां से डाउनलोड किया जा सकता है? 
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि ऐप को आप गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। 
क्या इस योजना के अंतर्गत ब्याज में कोई छूट मिलेगी? 
  • इस योजना के अंतर्गत अगर आप सही समय पर राशि का भुगतान करते हैं तो आपको ब्याज में 7% की छूट मिलेगी।
Source : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mohua.pmsvanidhi
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****