Col. Rajyavardhan Rathore releases Administrative Handbook of Ministry of I&Bकर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रशासनिक विवरण-पुस्तिका का विमोचन किया

Press Information Bureau 
Government of India
Ministry of Information & Broadcasting
27-December-2018 15:00 IST
Col. Rajyavardhan Rathore releases Administrative Handbook of Ministry of I&B 
Officials under Ministry of I&B have displayed great initiative in taking the schemes of the Government to the masses in new and innovative ways: Col. Rathore
 Rajyavardhan+Rathore+releases
Union Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting and Youth Affairs & Sports, Col.Rajyavardhan Rathore (Retd.) today released the Administrative Handbook of Ministry of I&B. The handbook is a blend of a telephone directory and a diary and displays contact details of all officers of the Ministry and Media Units, including, inter-alia, Press Information Bureau, Bureau of Outreach and Communication, Registrar of Newspapers for India, DD News, NSD – All India Radio, Publications Division, Electronic Media and Monitoring Centre, New Media Wing, Autonomous Organizations, IIS Officers at DPR Defence, IIS Officers posted in other organizations, IIS Officers on Deputation and IIS Officers on Probation at IIMC.
Speaking on the occasion, Col. Rathore appreciated the work of the officials under Ministry of I&B for displaying great initiative in taking the schemes of the Government of India to the masses in new and innovative ways. He complimented the Officials for breaking through silos and working in coordination across departments. Invigorating the Officials to go above and beyond their call of duty, he called everyone for following mission orientation in discharge of duties.
Shri Amit Khare, Secretary, Ministry of I&B said that the Officials under Ministry of I&B have displayed tremendous team spirit this year, be it in organization of IFFI, release of selected speeches of Hon’ble President of India or in organization of Parakram Parv. He also stressed on the importance of such teamwork for ensuring success.
Speaking on the occasion, Shri Vikram Sahay, Joint Secretary, Ministry of I&B said that the handbook will bring all Officials under Ministry of I&B closer and strengthen the person-to-person connect amongst more than 750 Officials posted all across the length and breadth of India.
Shri Sitanshu Kar. Principal Director General, PIB, Shri Shashi Shekhar Vempati, CEO, Prasar Bharati, Ms. Ira Joshi, Director General, NSD-AIR, Shri Mayank Agrawal, Director General, DD News and other senior Officials of Ministry of I&B and Media Units under the Ministry were also present on the occasion.
पत्र सूचना कार्यालय 
भारत सरकार
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 
27-दिसंबर-2018 17:50 IST
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रशासनिक विवरण-पुस्तिका का विमोचन किया 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने नवीन एवं अभिनव तरीकों से सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बड़ी पहल की है: कर्नल राठौड़ 
 Rajyavardhan+Rathore+releases
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ (सेवानिवृत्‍त) ने आज नई दिल्‍ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रशा‍सनिक विवरण-पुस्तिका का विमोचन किया। यह विवरण-पुस्तिका एक टेलीफोन निर्देशिका (डायरेक्टरी) और एक डायरी का एक संयोजन है। इसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पत्र सूचना कार्यालय, संपर्क एवं संचार ब्यूरो,भारतीय समाचार पत्र पंजीयक, डीडी न्‍यूज, समाचार सेवा प्रभाग (एनएसडी) – आकाशवाणी, प्रकाशन प्रभाग, इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया एवं निगरानी केंद्र, न्‍यू मीडिया विंग और स्‍वायत्‍त संगठनों के सभी अधिकारियों, रक्षा जनसंपर्क के आईआईएस अधिकारियों, अन्‍य संगठनों में तैनात आईआईएस अधिकारियों, प्रतिनियुक्ति पर आईआईएस अधिकारियों और आईआईएमसी में परिवीक्षा पर आईआईएस अधिकारियों के संपर्क विवरण दिए गए हैं। 
इस अवसर पर कर्नल राठौड़ ने नवीन एवं अभिनव तरीकों से सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु बड़ी पहल करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के कामकाज की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्‍होंने आपसी तालमेल में कमी की समस्‍या से पार पाकर विभिन्‍न विभागों में समुचित समन्‍वय स्‍थापित कर सुव्‍यवस्थित ढंग से काम करने के लिए अधिकारियों की सराहना की। उन्‍होंने अधिकारियों से अपेक्षा से भी कहीं आगे बढ़कर काम करने का आह्वान करते हुए सभी लोगों से मिशन के रूप में अपने कर्तव्‍य का निर्वहन करने की अपील की।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री अमित खरे ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने इस वर्ष अत्‍यधिक टीम भावना के साथ काम किया है, चाहे वह आईएफएफआई का आयोजन हो या भारत के महामहिम राष्‍ट्रपति के चयनित भाषणों की विज्ञप्ति हो अथवा ‘पराक्रम पर्व’ का आयोजन हो। उन्‍होंने सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसी तरह की टीम भावना से काम करने की अहमियत पर विशेष जोर दिया।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव श्री विक्रम सहाय ने कहा कि इस विवरण-पुस्तिका से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीनस्‍थ सभी अधिकारीगण एक दूसरे के और करीब आएंगे तथा इसके साथ ही देश भर में कार्यरत 750 से भी अधिक अधिकारियों के बीच पारस्‍परिक संपर्क और अधिक मजबूत होगा। 
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक श्री सितांशु कार, प्रसार भारती के सीईओ श्री शशि शेखर वेम्‍पति, एनएसडी- आकाशवाणी की महानिदेशक सुश्री इरा जोशी, डीडी न्‍यूज के महानिदेशक श्री मयंक अग्रवाल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा इस मंत्रालय के अधीनस्‍थ विभिन्‍न मीडिया इकाइयों (यूनिट) के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
***