Housing Scheme : Meda will sell 780 semi-finished flats in bulk

Housing Scheme : Meda will sell 780 semi-finished flats in bulk

As of my knowledge cutoff date in January 2022, there wasn’t a specific housing scheme in Meerut that was widely recognized by that name. However, there are several government and private initiatives in Meerut and across India aimed at providing affordable housing to various segments of the population. These schemes often vary in terms of eligibility criteria, benefits, and implementation details.

meda_will_sell_780_semi-finished_flats_in_bulk

For example, the Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) is a flagship housing scheme of the Government of India aimed at providing affordable housing to urban and rural poor. Under this scheme, beneficiaries can avail of financial assistance for the construction or enhancement of their homes. The scheme has different components, including PMAY-Urban and PMAY-Gramin, targeting urban and rural areas, respectively.

मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने अपनी लोहियानगर और शताब्दीनगर आवासीय योजना में अर्द्धनिर्मित 780 फ्लैट को बल्क में बेचने का निर्णय लिया है। संपत्ति के मूल्यांकन के लिए टेंडर आमंत्रित कर लिया है। मान्यता प्राप्त वैल्यूअर ही इस संपत्ति का मूल्यांकन के लिए अधिकृत होंगे। मेडा को इस संपत्ति की बिक्री से करीब 200 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद लगी है।

मेडा ने कई साल पहले लोहियानगर और शताब्दीनगर आवासीय योजना में लोहिया आवास योजना के तहत 780 फ्लैट का निर्माण शुरू किया था। बाद में सरकार से इसके लिए धन नहीं मिलने से परियोजना बंद हो गई। अब इस परियोजना में अर्द्धनिर्मित फ्लैट हैं। लोहियानगर के ब्लॉक में टाइप ए के 85, टाइप बी में 100 और टाइप सी में 120 फ्लैट हैं। वहीं, शताब्दीनगर योजना में टाइप ए के 120, टाइप बी के 170 और टाइप सी के 280 फ्लैट हैं। अब मेडा ने अपनी घिरी पड़ी संपत्ति को बेचकर कमाई करने का निर्णय लिया है। मेडा इन फ्लैट को निजी विकासकर्ताओं को बेचने की तैयारी कर रहा है।

इसके लिए इन दोनों संपत्तियों का मूल्यांकन कराया जाना है। इसके लिए प्राधिकरण कुटेशन नोटिस निकाल दिया है। राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त फर्म ही मूल्यांकन करने के लिए अधिकृत होंगी। मेडा वीसी अभिषेक पांडेय ने बताया कि संपत्ति का मूल्यांकन के बाद इसे बिक्री के लिए निकाला जाएगा। राज्य सरकार से इसकी अनुमति ली जाएगी।

Source: https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/meerut/story-meda-will-sell-780-semi-finished-flats-in-bulk-tender-for-evaluation-issued-9381213.html

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  Facebook — Twitter — Telegram से  अवश्‍य जुड़ें