Sikho kamao Yojana Last Date सीखो कमाओ योजना आवेदन लास्ट डेट

Sikho kamao Yojana Last Date सीखो कमाओ योजना आवेदन लास्ट डेट
मध्यप्रदेश में युवाओ के लिए सीखो कमाओ योजना शुरू की गई है जिसमे युवाओ को एक महीने की ट्रेनिंग दी जायगी जिसमे विभिन्न तरह के स्किल प्रशिक्षण मिलेगा जिसके बाद रोजगार के अवशर भी दिए जायंगे और एक वर्ष तक युवाओ को रोजगार के साथ सैलरी भी दी जायगी mp sikho kamao yojana का उद्देश्य युवाओ को रोजगार के बारे में अनुभव प्रदान करना sikho kamao yojana के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 जुलाई से शुरू हुए है और यह 31 जुलाई तक चलेंगे जिसके बाद 1 अगस्त से युवाओ को विभिन्न प्रतिष्ठानों के माध्यम से युवाओ को प्रशिक्षण प्रदान किया जायगा तरह तरह की स्किल सिखाई जायगी। 
sikho_kamao_yojana_last_date
Mp sikho kamao Yojana Last Date 31 july 2023 है अभ्यर्थी जो सीखो कमाओ योजना में पंजीयन करना कहते है वह 31 जुलाई तक कर सकते है इसके बाद sikho kamao Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे इसी लिए आप 31जुलाई 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन mmsky.mp.gov.in पोर्टल पर जरुर कर ले जिसके बाद सितम्बर से युवाओ को सैलरी मिलना शुरू हो जायगी 7 जून 2023 से ट्रेनिंग देने वाले संस्‍थानों का पंंजीयन शुरु होगा. 4 जुलाई  2023 से युवाओं का रजिस्‍ट्रेशन शुरु होंंगे. 31 जुलाई 2023 सरकार और ट्रेनिंग देने वाले संस्‍थानों के बीच कॉन्‍ट्रेक्‍ट किया जाएगा. 1 अगस्‍त 2023 से युवा प्रशिक्षण देना शुरु किया जाएगा। 
Seekho kamao yojana registration – सीखो कमाओ योजना पंजीकरण
  • सबसे पहले आपको mmsky.mp.gov.in पर जाना है। 
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा। 
  • इसमें आपको मेनू बार में “अभ्यर्थी पंजीयन” पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको वेरीफाई करके फॉर्म भरना है। 
  • इसके बाद आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जायगा। 
  • जिसके बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जिससे आप अपना बाद में स्टेटस चेक कर पायंगे। 
Overview CM Sikho Kamao Yojana Last Date

Name

sikho kamao Yojana Last Date

Benefites

10000 rupees every month to the youth

eligiblity

12th pass

Application start

4 july 2023

application last date

31 july last date

website

mmsky.mp.gov.in

Help Desk No

0755-2525258 (9AM to 6PM)

Seekho kamao yojana registration fees – सीखो कमाओ योजना पंजीकरण शुल्क

सीखो कमाओ योजना में अगर आप स्वय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है लेकिन अगर आप CSC center से अप्लाई करते है तो आपको csc center पर तय आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा Sikho Kamao yojana Registration Fees Rs – 0.00 /- है आप फ्री में सीखो कमाओ योजना का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है व अपना नजदीकी प्रतिष्ठान सेलेक्ट करके प्रशिक्षण प्राप्त करके sikho kamao yojana benefites प्राप्त कर सकते है 
सीखो कमाओ योजना के लाभ 
  • युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा। 
  • 12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000, आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्चशैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा। 
  • स्टाइपेण्ड, कोर्ष के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता के आधार पर निर्धारित किया गया है। 
Mukhyamantri sikho kamao yojana registration last date – मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीकरण की अंतिम तिथि
सीखो कमाओ योजना का पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है अभ्यर्थी 31 july के बाद आवेदन नहीं कर पायंगे अगर आप्मने अभी तक sikho kamao yojana registration नहीं किया है तो आप 31 जुलाई 2023 तक कर सकते है। 
Madhypradesh Sikho kamao Yojana Registration online कर सकते है जिसके लिए Mp Goverment https://mmsky.mp.gov.in/ portel पर जाए अभ्यर्थी पंजियन पर क्लिक करके युवा अपना पंजीयन पूरा कर सकते है 
Seekho kamao yojana ki last date – एमपी सीखो कमाओ योजना का आवेदन कब तक होगा 

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए 4 जुलाई से युवाओ के लिए अभ्यर्थी पंजीयन शुरू किए गए यह अभ्यर्थी आवेदन 31 जुलाई तक किए जायंगे इसके बाद युवा अभ्यर्थी पंजीयन नहीं कर पायंगे इसी लिए 31 जुलाई तक सीखो कमाओ योजना के लिए registration कर सकते है 
मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना के लिए पात्रता 
  • आवेदक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को कम से कम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • योजना के तहत चयनित युवाओं को “छात्र-प्रशिक्षु” कहा जाएगा।
मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना के दस्तावेज
  • वोटर कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साईज की फोटो
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • 5वीं/8वीं/10वीं/12वीं/ ITI/डिपलोमा/ ग्रेजुएशन/पोस्‍टग्रेजुएशन अंकसूची
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक
  • पहचान का प्रमाण
  • समग्र आईडी
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड

सीखो कमाओ योजना ऑनलाइन पंजीयन कैसे करे – sikho kamao yojana Registration 

Sikho kamao yojana के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करके सीखो कमाओ योजना के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है इसके लिए हमने यहा सम्पूर्ण स्टेप by स्टेप जानकारी सामिल की है इन स्टेप के माध्यम से आप सीखो कमाओ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। 
  • सबसे पहले आपको सीखो कमाओ योजना पोर्टल पर जाना है। 
  • इसके बाद आपके सामने इस तरह से पोर्टल ओपन होगा जो यहा देख सकते है। 
  • यहा आपको सबसे पहले मेनू पर क्लिक करना है जो यहा देख सकते है। 
  • जब आप मेनू पर क्लिक करते है तो आपको एक लिस्ट दिखी देगी। 
  • अब यहा आपको मेनू में आपको अभ्यर्थी पंजीयन कर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अग्री पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। 
  • इसके बाद आपको अपनी समग्र ID टाइप करनी है और अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को सबमिट करना है। 
  • जिसके बाद आपके एप्लीकेशन सबमिट no. आ जयगा जिसे संभलकर रखे जो एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए काम आयंगे। 
  • इसी तरह से आप सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कर पायंगे। 
Source: https://mmsky.mp.gov.in/

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  FacebookTwitterTelegram से  अवश्‍य जुड़ें