Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24 (Series I) – Issue Price

Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24 (Series I) – Issue Price

वित्‍त मंत्रालय Ministry of Finance

सॉवरेन स्वर्ण बांड योजना 2023-24 (श्रृंखला I)- निर्गम मूल्य

Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24 (Series I) – Issue Price
Posted On: 16 JUN 2023 6:58PM by PIB Delhi
भारत सरकार की अधिसूचना संख्या फ़.संख्या.4(6)-B(W&M)/2023 दिनांक 14 जून, 2023 के संदर्भ में, सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड्स 2023-24 (श्रृंखला-I), 19-23 जून, 2023 की अवधि के लिए खोली जाएगी। सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड्स 2023-24 (श्रृंखला-I) की निपटान तिथि 27 जून, 2023 होगी। इस अभिदान अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य ₹5,926 (पाँच हज़ार नौ सौ छब्बीस रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा, जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक की प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 16 जून, 2023 में भी प्रकाशित किया गया है।
Gold Bond Scheme
In terms of Government of India Notification No.4(6)-B(W&M)/2023 dated June 14, 2023, Sovereign Gold Bonds 2023-24 (Series I) will be opened for subscription during the period June 19-23, 2023 with Settlement date June 27, 2023. The issue price of the Bond during the subscription period shall be Rs 5,926 (Rupees Five Thousand Nine Hundred Twenty Six only) per gram, as also published by RBI in their Press Release dated June 16, 2023.
भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं तथा डिजिटल तरीके से भुगतान करते हैं, को निर्गम मूल्य में रु.50 (पचास रुपये मात्र) की छूट देने का फैसला किया है। ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य रु5,876 (पाँच हज़ार आठ सौ छिहत्तर रुपये मात्र) प्रति ग्राम स्वर्ण होगा। 
The Government of India in consultation with the Reserve Bank of India has decided to allow discount of Rs 50 (Rupees Fifty only) per gram from the issue price to those investors who apply online and the payment is made through digital mode. For such investors the issue price of Gold Bond will be Rs 5,876 (Rupees Five Thousand Eight Hundred Seventy Six only) per gram of gold.

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  FacebookTwitterTelegram से  अवश्‍य जुड़ें