Concession to Senior Citizens in Trains वरिष्ठ नागरिकों को रेलगाड़ियों में छूट

Concession to Senior Citizens in Trains वरिष्ठ नागरिकों को रेलगाड़ियों में छूट

GOVERNMENT OF INDIA भारत सरकार
MINISTRY OF RAILWAYS रेल मंत्रालय

LOK SABHA लोक सभा

STARRED QUESTION NO. 414
TO BE ANSWERED ON 29.03.2023 

CONCESSION TO SENIOR CITIZENS IN TRAINS
414. DR. KALANIDHI VEERASWAMY
       SHRI ADHIKARI DEEPAK (DEV)
Will the Minister of RAILWAYS be pleased to state:
(a) the details of the number of trains being operated in the country;

(क) देश में चलाई जा रही रेलगाड़ियों की संख्या का ब्याँरा क्‍या है;
(b) whether the Government has scrapped the concession being given to senior citizens in train tickets;
(ख) क्या सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को रेल टिकटों में दी जा रही छूट को समाप्त कर दिया है;
(c) if so, the reasons therefor and the amount earned from withdrawal of fare subsidy of senior citizens in the last two years, year-wise;
(ग) यदि हां, तो इसके कया कारण हैं और वरिष्ठ नागरिकों को किराए में दी जाने वाली राजसहायता वापस लेने से विगत दो वर्षो में वर्ष-वार कितनी राशि अर्जित हुई है;
Concession to Senior Citizens in Trains
(d) whether the Government is aware that ending the concession for the elderly is unfortunate as this relief to the elderly is seen as a burden and if so, the details and the reasons therefor;
(घ) क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि वृद्धों के लिए छूट समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि बुजुर्गों को दी जाने वाल्री इस राहत को बोझ के रूप में देखा जा रहा है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और इसके क्या कारण हैं;
(e) whether the Government proposes to restore senior citizen concession in train tickets;
(ड) क्या सरकार का रेल टिकटों में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को बहाल करने का विचार है;
(f) if so, the time by which it is likely to be restored and if not, the reasons therefor;
(च) यदि हां, तो इसे कब तक बहाल किए जाने की संभावना है और यदि नहीं, तो इसके कया कारण हैं;
(g) whether the Government has started any mechanism to allot lower berth seat for senior citizens specially female passengers; and
(छ) क्‍या सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों, विशेषकर महिला यात्रियों के लिए सबसे नीचे की बर्थ आवंटित करने के लिए कोई तंत्र शुरू किया है; और
(h) if so, the details of the initiative taken by the Government in this regard?
(ज) यदि हां, तो इस संबंध में सरकार द्वारा की गई पहल का ब्याँरा क्‍या है?
ANSWER
MINISTER OF RAILWAYS, COMMUNICATIONS AND ELECTRONICS &
INFORMATION TECHNOLOGY

SHRI ASHWINI VAISHNAW
(a) to (h) A Statement is laid on the Table of the House.
 
STATEMENT REFERRED TO IN REPLY TO PARTS (a) TO (h) OF STARRED QUESTION NO. 414 BY DR. KALANIDHI VEERASWAMY AND SHRI ADHIKARI DEEPAK (DEV) TO BE ANSWERED IN LOK SABHA ON 29.03.2023 REGARDING CONCESSION TO SENIOR CITIZENS IN TRAINS
(a) to (h) As on 23.03.2022, total average daily number of trains operated on Indian Railways network is 10378 including 2032 Mail/Express services and 2687 Passenger services.
(क) से (ज): 23.03.2022 की स्थिसति के अनुसार भारतीय रेत्र नेटवर्क पर प्रचालित रेत्रगाड़ियों की कुल औसत दैनिक संख्या 10378 है, जिनमें 2032 मेल्र/एक्सप्रेस सेवाएं और 2687 पैसेंजर सेवाएं शामिल हैं।
The concession to senior citizens in passenger fare has been withdrawn from 20.03.2020. Government gave subsidy of ₹59,837 Crore on passenger tickets in 2019-20. This amounts to concession of 53% on an average, to every person, travelling on Railways. This subsidy is continuing for all passengers. Further concessions beyond this subsidy amount are continuing for many categories like Divyangjans, students and patients. Revenue foregone due to concessions in passenger fare to Senior citizens during 2019-20 was approximately ₹1667 Crore.
वरिष्ठ नागरिकों को यात्री किराए में दी जाने वाली रियायत 20.03.2020 से वापस ले ली गई है। सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 में यात्री टिकटों पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई। रेलवे में यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को औसतन 53% की रियायत दी गई है। यह सब्सिडी सभी यात्रियों के लिए जारी है। इस सब्सिडी राशि के अलावा दिव्यांगजनों , छात्रों और रोगियों जेसी कई श्रेणियों के लिए सब्सिण्डी दी जा रही है। वर्ष 2019-20 के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को यात्री किराए में रियायतों के कारण लगभग 1667 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि हुई।
Railways operate different types of train services like Garib Rath, Rajdhani, Shatabdi,  Duronto, Vande Bharat, Gatimaan, Tejas, Humsafar, Mail/Express, Ordinary passenger etc. Apart from this, different classes 1st AC, 2nd AC, 3rd AC, AC Chair Car, sleeper class, second class reserved/Unreserved, etc. are available on different fare structures for the use of passengers including senior citizens who can travel as per their preferences.
रेलों द्वारा गरीब रथ _, राजधानी, शताब्दी, दूरांतो, वंदे भारत, गतिमान, तेजस, हमसफर, मेल/एक्सप्रेस, साधारण पैसेंजर आदि जैसी विभिन्‍न प्रकार की रेल सेवाओं का प्रचालन किया जा रहा है। इसके अलावा , वरिष्ठ नागरिकों सहित यात्रियों के उपयोग के लिए विभिन्‍न किराया संरचनाओं के आधार पर 1एसी , 2एसी, 3एसी, एसी चेयर कार , शयनयान श्रेणी, द्वितीय श्रेणी आरक्षित/अनारक्षित आदि जेसी विभिन्‍न श्रेणियां उपलब्ध हैं , जिनमें यात्री अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार यात्रा कर सकते हैं।
With a view to provide lower berths to senior citizens undertaking journey by trains, following steps have been taken:-
रेलगाड़ियों से यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को निचली बर्थ मुहैया कराए जाने के मददेनज़र निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं:-
(i) Provision to allot lower berths automatically to Senior Citizens, Female passengers of 45 years and above even if no choice is given, subject to availability of such accommodation at the time of booking.
(i) वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिला यात्रियों की ओर से कोई विकल्‍प न दिए जाने के बाद भी स्वतः ही निचली बर्थ आवंटित करने का प्रावधान है , बशर्ते बुकिंग के समय एकोमोडेशन उपलब्ध हो।
 
(ii) Earmarking of a combined quota of six to seven lower berths per coach in Sleeper class, four to five lower berths per coach each in Air Conditioned 3 tier (3AC) and three to four lower berths per coach in Air Conditioned 2 tier (2AC) classes (depending on the number of coaches of that class in the train) for senior citizens, female passengers of 45 years of age and above and pregnant women.
(ii) वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिल्रा यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए स्‍्लीपर श्रैणी में प्रत्येवक कोच में छह से सात निचली बर्थ वातानुकूलित 3 टियर (3 एसी) में प्रत्येक कोच में चार से पांच निचली बर्थ और वातानुकूलित 2 टियर (2 एसी) श्रैणी में प्रत्येयक कोच में तीन से चार निचली बर्थ (रेलगाड़ी में उस श्रेणी के कोच की संख्या के आधार पर) का संयुक्त कोटा निर्धारित किया गया है।
(iii) Provision for allotment of lower berths falling vacant in the train by onboard ticket checking staff to senior citizens/Persons with Disabilities (PWDs)/pregnant woman who has been allotted upper/middle berths by the system.
(iii) आऑनबोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा वरिष्ठ नागरिकों/दिव्यांःगजनों (पीडब्ल्यूडी)/गर्भवती महिलाओं, जिन्हें सिस्टम द्वारा ऊपरी/बीच की बर्थ आवंटित की गई है , को रेलगाड़ी में खाली होने वाली निचली बर्थ आबंटित करने का प्रावधान किया गया है।

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  FacebookTwitterTelegram से  अवश्‍य जुड़ें