Rajasthan Krishi Upaj Rahan Rin Yojana राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना

Rajasthan Krishi Upaj Rahan Rin Yojana राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना
राजस्थान सरकार दुवारा राज्य के छोटे और सीमांत किसानो को लाभ और तरक्की उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी लघु और सीमांत किसानो को ऋण उपलब्ध कराया जायगा। जिससे की किसानो को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिल पाय। सरकार दुवारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता प्राप्त कर सभी छोटे और सीमांत किसान अपने उपज के उचित दाम प्राप्त कर पायगे। 
इस योजना के माध्यम से राज्य के उन सभी किसानो को जो की आर्थिक रूप से कमज़ोर है  सरकार दुवारा कम ब्याज दर में लोन उपलब्ध कराया जायगा। राजस्थान कृषि उपज श्रेण योजना में राज्य के लगभग 25 हज़ार से अधिक किसान को लाभ उपलब्ध कराया जायगा। 
Rajasthan Krishi Upaj Rahan Rin Yojana
राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना क्या है ?
राजस्थान के छोटे और सीमांत किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ साथ किसानो की आय दोगुना करने के लिए राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के लघु और सीमांत किसानो को 1.5 लाख रूपये तक का लोन मुहया कराया जायगा। राज्य के किसानो को 11 प्रतिशत ब्याज के माध्यम से लाभार्थियों को ऋण की धनराशि उपलब्ध कराई जायगी। किसानों के द्वारा लिए गए ऋण की ब्याज धनराशि का 3 प्रतिशत लाभार्थी किसानों को बैंकों को वापस लौटना होगा ,बाकि की ब्याज राशि का भुगतान राज्य सरकार के द्वारा अफोर्डेबेल किया जायेगा।
इसके साथ ही राज्य में मौजूद बड़े पैमाने के किसानों के लिए 3 लाख रूपए तक की लोन राशि को प्रदान किया जायेगा। राजस्थान सरकार दुवारा इस योजना को शुरू करने के लिए 50 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है। स्कीम के अनुसार कल्याण कोष के द्वारा किसानों को दिए जाने वाले लोन का प्रतिपादन किया जायेगा। Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana के माध्यम से सीमांत किसान अधिक मात्रा में उपज ऊगा पायगे  और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला पाएगे। 
Krishi Upaj Rahan Rin Yojana के उद्देश्य

इस योजना को को आरम्भ करने का उद्देश्य राज्य के लघु और सीमांत किसानो को ज़्यादा मात्रा में उपज उगाने के लिए कम ब्याज  दर में लोन उपलब्ध कराना है। 3 माह की अवधि के लिए सरकार दुवारा यह लोन राशि किसानो को उपलब्ध कराई जाती है। जिससे की किसान अपनी फसल आदि की ज़रूरतों को आसानी से पूरा कर पाए। कृषि उपज रहन ऋण योजना राजस्थान के माध्यम से किसान अपनी फसल में आने वाले उपकरण , बीज ,आदि को आसानी से खरीद पायगे और हर वर्ष अधिक मात्रा में उपज ऊगा कर अपनी उपज के सही मूल्य प्राप्त कर पायगे। 
लेकिन Rajasthan Krishi Upaj Rahan Rin Yojana का लाभ उन्ही किसानों को दिया जाएगा जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम कृषि योग्य भूमि हैं। जिससे किसानो की आय अधिक बढ़ पाएगी | निजी घटना के लिए किसानों को 6 माह की अवधि के लिए ऋण राशि को प्रदान किया जाता है।
Highlights of Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana

योजना का नाम

राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना 2023

शुरू की गयी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा

लाभार्थी

राज्य के लघु एवं सीमांत किसान

विभाग

कृषि विभाग, राजस्थान

उद्देश्य

किसानों को कृषि कार्य हेतु कम ब्याज

ब्याज राशि प्रतिशत

11 प्रतिशत

ब्याज राशि का भुगतान

3%

आधिकारिक वेबसाइट

www.agriculture.rajasthan.gov.in

कृषि उपज ऋण रहन योजना की विशेषताएं व लाभ
  • राजस्थान सरकार दुवारा राज्य के लघु और सीमांत किसानो को कम ब्याज दर पर राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना के तहतलोन उपलब्ध कराया जाएगा। 
  • सरकार दुवारा इस योजना को आरम्भ करने के लिए 50 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है | जिसका लाभ राज्य के किसानो को उपलब्ध कराया जायगा। 
  • कृषि उपज ऋण रहन योजना  के माध्यम से पहले से ही रजिस्टर्ड किसानों को भी कृषि उपज ऋण योजना के अंतर्गत लाभ लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
  • योजना के अंतर्गत उन सभी किसानों को ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा जो बाजार में सौदा करने के लाभ प्राप्त करने से वंचित है।
  • राज्य के लघु एवं सीमान्त किसानों को 1.5 लाख रूपए तक की ऋण राशि प्राप्त करने का अवसर Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana के अंतर्गत प्राप्त होगा।
  • किसानों को सामान्य रूप से जानकारियों के आधार पर अलग-अलग भागों में विभाजित किया जायेगा। इसके लिए योजना के अंतर्गत भाग-A और भाग B को सेलेक्ट किया गया है।
  • अगर किसान ने समय से पहले लोन का भुगतान कर दिया है उसको सरकार की तरफ से 2 प्रतिशत की छूट उपलब्ध कराई जाएगी। 
  • राज्य के उन सभी किसान को योजना का पात्र माना जायगा जिनके पास अपनी खुद की 2 हेक्टर ज़मीन उपलब्ध है। 
  • कृषि कार्य में उपज करने के लिए सीमांत किसानों को ब्याज राशि का भुगतान 3 प्रतिशत की दर से करना होगा। बाकि का 7 प्रतिशत भुगतान राज्य सरकार के द्वारा किया जायेगा।
Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana की पात्रता
  • राजस्थान राज्य के  छोटे और सीमांत  किसान ही राजस्थान कृषि उपज रहन शरण योजना के पात्र माने जायगे। 
  • राजस्थान राज्य के मूल निवासी ही इस योजना के पात्र माने जायगे। 
  • योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को NPA का लाभ 10 प्रतिशत से कम होना चाहिए।
ज़रूरी दस्तावेज 
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट
  • फसल से जुड़े जरुरी कागजात
  • शपथ पत्र
  • कृषि भूमि डॉक्यूमेंट्स
  • आवासीय प्रमाण पत्र
राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
  • सबसे पहले आपको Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana Online Registration करने के लिए कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना है। 
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट में विजिट करने के अंतर्गत होम पेज में कृषि उपज रहन ऋण योजना के ऑप्शन में क्लिक करे। 
  • आवेदक की स्क्रीन में आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आवेदक किसान को वह सभी जानकारी को दर्ज करना है जो आवेदन पत्र में पूछी गयी है।
  • मोबाइल नंबर,पता ,बैंक विवरण संबंधी जानकारी ,जिला, क्षेत्र ,फसल की जानकारी ,भूमि जानकारी ,आधार कार्ड नंबर ,आदि।
  • जानकारी भरने के बाद आवेदक को फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करे। 
  • सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद सबमिट बटन में क्लिक करना है। 
  • इस प्रकार आप योजना में अपना आवेदन सफलतापूर्वक कर पायगे। 
Source: https://www.agriculture.rajasthan.gov.in/home

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  FacebookTwitterTelegram से  अवश्‍य जुड़ें