Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023 एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023 एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में शुरू की गई हैं जिसका लक्ष्य 60 साल या उससे ज्यादा आयु के बुजुर्ग लोगो को तीर्थ दर्शन करवाना है। इस योजना के तहत राज्य के बुजुर्ग लोग किसी समूह जत्था के रूप में तीर्थ यात्रा कर सकते हैं। साथ ही यात्रा के दौरान अकेले तीर्थ यात्री एवं 60% से अधिक विकलांग नागरिक अपनी देखभाल के लिए एक सहायक भी ले जा सकते हैं। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा नागरिको को विशेष रूप से सुविधा भी दी जाएगी जैसे-रेल से यात्रा तथा खाने-पीने की सामग्री एवं रुकने की व्यवस्था जहां आवश्यक हो वहा बस से यात्रा आदि।
मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा एक बहुत जरूरी योजना शुरू कि गई हैं। जिसका नाम एमपी तीर्थ दर्शन योजना हैं। यह योजना राज्य के बुजुर्ग लोगो के लिए बनायीं गई हैं। इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ लोगो को बिल्कुल फ्री तीर्थ स्थल पर भेजने का निर्णय लिया हैं। जिन लोगो कि आयु 60 वर्ष से अधिक होगी, वही  इस योजना का लाभ ले सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा इस इस योजना के तहत यदि जो लोग 60% से अधिक विकलांग हैं वह तीर्थ स्थल पर अपनी सहायता के लिए किसी एक व्यक्ति को अपने साथ भी ले जा सकते हैं। 
एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023
21 जनवरी 2023 से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत शुरू होगी यात्रा

इस वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा 21 जनवरी से शुरू होगी जो 3 अप्रैल तक जारी रहेगी। आपको बता दें कि छतरपुर जिले से 348 पात्र एवं इच्छुक श्रद्धालु शिर्डी दर्शन के लिये 2 फरवरी को रवाना होंगे। श्रद्धालु के साथ सुरक्षाकर्मी एवं चिकित्सक भी रहेंगे। इस योजना के तहत पात्र एवं इच्छुक श्रद्धालुजनों से विधिवत प्रारूप में आवेदन 21 जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे। इसके अलावा इस वर्ष मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी की घोषणा के अनुरूप इस योजना के तहत अब बस और रेल यात्रा के बाद हवाई यात्रा के द्वारा भी लाभार्थियों को दूरस्थ तीर्थ स्थानों यात्रा करवाई जाएगी।
Overview of Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana

योजना का नाम

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023

आरम्भ की गयी

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा

वर्ष

2023

विभाग

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग

उद्देश्य

प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा प्रदान की
जाए

लाभ

65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक के साथ एक सहायक शामिल
हो सकता है

लाभार्थी

मध्य प्रदेश के 60 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिक

आवेदन का प्रकार

आवेदन ऑफलाइन

श्रेणी

मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं

आधिकारिक वेबसाइट

http://www.tirthdarshan.mp.gov.in/

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार ने MP Mukhymantri Tirth Darshan Yojana उन गरीब लोगो के लिए बनाई हैं जिनके पास धन नहीं हैं और वह तीर्थ स्थल पर जाना चाहते है। जैसा की हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में आज भी बहुत से ऐसे बुजुर्ग लोग हैं, जो तीर्थ यात्रा पर जाना तो चाहते है लेकिन आर्थिक दशा ठीक न होने के कारण वह अपने सपने पूरे नहीं कर पाते हैं। इन बातो को ध्यान में रखते हुए मध्य‌ प्रदेश सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत की गयी है। जिसका उद्देश्य राज्य के 60 साल से अधिक आयु के वृद्ध नागरिकों को तीर्थ दर्शन करवाना है। लाभार्थियों को इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा के दौरान सभी प्रकार की सहायता जैसे- रूकने के लिए स्थान व खाने पीने के लिए सामग्री, गाइड आदि सहायता भी दी जायगी।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023 का लाभ मध्य प्रदेश के 60 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिक तथा 60% से अधिक विकलांग लोगो को दिया जायेगा। जिनकी उम्र 60 साल पूरी हो गई हैं वह देश के तीर्थ स्थलों में से किसी एक तीर्थ स्थल पर फ्री में यात्रा करने जा सकते हैं। यानि अब राज्य के गरीब नागरिक भी इस योजना के माध्यम से अपने तीर्थ दर्शन पर जाने के सपने को साकार कर सकेंगे।
इस योजना के तहत वरिष्ठ लोगो को निम्नलिखित सुविधा दी जाएगी जैसे —
  • विशेष रेल से यात्रा
  • खाने-पीने की सामग्री
  • रुकने की व्यवस्था
  • जहां आवश्यक हूं बस से यात्रा
  • गाइड एवं अन्य सुविधाएं
एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
  • सरकार की ओर से चलायी गई ये एक अहम योजना हैं जिसके तहत गरीब बुजुर्गो को तीर्थ स्थल पर जाने का अवसर दिया जा रहा हैं
  • सरकार द्वारा लाभार्थी इस योजना का लाभ 3-4 समूह के रूप में भी ले सकते हैं
  • यह योजना गरीब के लोगो के तीर्थ  दर्शन  सपना पूरा करने के लिए बनाई गई हैं
  • MP Mukhymantri Tirth Yatra Yojana के अंतर्गत महिलाओ को निर्धारित आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी जायगी
  • तीर्थ  यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग से अनुबंधित इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा तीर्थ  यात्रियों को सभी तरह की सहायता दी जाएंगी
  • 60% से  अधिक  विकलांग व्यक्ति इस योजना के तहत यात्रा पर जा सकते हैं
  • इस योजना के तहत पति पत्नी दोनों एक  साथ भी यात्रा कर सकते हैं
  • यह योजना कमज़ोरों की सहायता के लिए बनाई गई हैं जिससे गरीबो को लाभ होगा
  • यात्रा के दोरान बुजुर्ग लोग शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिएं। अथार्थ वह किसी भी भयंकर बीमारी का शिकार नहीं होने चाहिए।
  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा वरिष्ठ नागरीको को दिया जा रहा हैं। जिसके तहत कमज़ोर वरिष्ठ  लोगो को तीर्थ स्थल की यात्रा मुफ्त में कराई जा रही हैं।
  • यात्रा के दोरान बुजुर्गो को पूरी सहायता दी जाएगी जेसे – चिकित्सा, भोजन समिति, टूरिस्ट, बीमा, गाइड आदि।

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana के लिए महतवपूर्ण पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट रखी गई हैं
  • सरकार  द्वारा यदि नागरिक 60% से अधिक विकलांग है तो उस में आयु का कोई बंधन नहीं है।
  • इस योजना के तहत जीवनसाथी भी यात्रा पर जा सकता है। भले ही 60 वर्ष का हो या नहीं
  • बुजुर्ग यात्रा के लिए एक समूह बनाकर भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन समूह में केवल 25 नागरिक होने चाहिए, उससे ज्यादा नहीं।
  • यात्रा करते समय बुजुर्ग लोग शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। वे नीचे दिए हुए किसी भी रोग का शिकार नहीं होना चाहिए जैसे- टीवी, कंजेक्टिव, कार्डियक, शाबाश, कोरोनेरी, थ्रांबोसिस, मानसिक व्याधि, संक्रमण, कुष्ठ रोग
MP Tirth Darshan Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो भी इच्छुक नागरिक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको तीर्थ दर्शन योजना की Official Website पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुल कर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको फॉर्म डाउनलोड करें के सेक्शन में तीर्थ दर्शन के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म की पीडीएफ फाइल खुल कर आएगी।
  • इसे आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकलवा ले।
  • इसके बाद आपको प्रिंटआउट निकले हुए आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज कर देना है।
  • जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेज़ अटैच करने है।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को अपने तहसील, उप तहसील कार्यालय, नगर पालिका, नगर निगम, जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर जमा कर देना है
  • इस प्रकार आप आवेदन कर सकते हैं।

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  FacebookTwitterTelegram से  अवश्‍य जुड़ें